सोनभद्र। राॅबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के विकास नगर से सोमवार की रात गल्ला व्यापारी के सूने पड़े घर का ताला तोड़कर घुसे चोर नकदी और जेवरात समेट ले गए। पुलिस ने मौके मुआयना किया और आसपास के लोगों से पूछताछ की लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं मिला।
रायपुर थाना क्षेत्र के कम्हरिया गांव के रहने वाले राजवंश सिंह का राॅबर्ट्सगंज के विकास नगर महाल में घर है। यहां उनकी पत्नी बच्चों के साथ रह रही हैं। तीन दिन पहले वह मायके चली गई थीं। मंगलवार की सुबह 10 बजे पड़ोस के लोगों की नजर उनके गेट की तरफ गई तो देखा कि ताला टूटा हुआ है। फोन कर उन्हें घटना की जानकारी दी।
दोपहर बाद पहुंचे वंशराम ने घर की जांच की तो पता चला कि नकदी-जेवरात गायब हैं। 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी गई। दावा किया गया कि सवा दो लाख नकद और झुमका, पैजनी, बाली, मंगलसूत्र नथिया, मांग टीका अंगूठी आदि जेवरात गायब हैं। हालांकि देर शाम तक पुलिस को तहरीर नहीं मिली थी। प्रभारी निरीक्षक माधव सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।