{"_id":"6925f3c8b397dd6bbd0f0259","slug":"kavya-sarita-will-flow-in-the-energy-city-of-obra-on-28th-sonbhadra-news-c-194-1-son1002-137921-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonebhadra News: ऊर्जा नगरी ओबरा में 28 को बहेगी काव्य सरिता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonebhadra News: ऊर्जा नगरी ओबरा में 28 को बहेगी काव्य सरिता
विज्ञापन
काव्य कैफे का लोगो
विज्ञापन
ओबरा। ऊर्जा नगरी ओबरा में 28 नवंबर की शाम कविता के नाम होगी। देश के नामचीन कवि, शायर अपनी कविताओं से लाेगों को गुदगुदाएंगे और जगाएंगे भी। मौका होगा अमर उजाला काव्य कैफे का। होटल कलश में शाम छह बजे से शुरू होने वाले कार्यक्रम में प्रवेश निशुल्क होगा।
कुछ कविता कुछ काॅफी की थीम पर आयोजित कार्यक्रम में काॅफी की चुस्कियों के साथ श्रोता कविताओं का आनंद लेंगे। काव्य कैफे में तमाम नामचीन कवि अपनी कविताओं से लोगों का मनोरंजन करेंगे। कार्यक्रम में हास्य व व्यंग्य के मशहूर कवि प्रताप फौजदार, गीतकार प्रियांशु गजेंद्र, मणिका दुबे और विकास बौखल कविता पाठ करेंगे।
जिले के तमाम गणमान्य लोग इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे। कार्यक्रम शाम छह बजे से शुरू होकर देर रात तक चलेगा। इसमें प्रवेश के लिए कोई शुल्क नहीं है। कोई भी व्यक्ति आकर कविताओं का आनंद ले सकेगा।
-- -
ये हैं प्रायोजक
काव्य कैफे के मुख्य प्रायोजक सोन विहार इंफ्रा साल्यूसंस हैं। ब्लाॅक प्रमुख चोपन लीला देवी गोंड, नगर पंचायत ओबरा की अध्यक्ष चांदनी देवी, नगर पंचायत डाला की अध्यक्ष फूलवंती, वरिष्ठ समाजसेवी व जलपुरुष रमेश सिंह यादव प्रायोजक की भूमिका में है। इसके अलावा नगर पंचायत अध्यक्ष उस्मान अली, व्यापार मंडल अध्यक्ष डाला मुकेश जैन, किड्स केयर इंग्लिश स्कूल ओबरा, समाजसेवी डाला सुभाष पाल, शांभवी स्टोन वर्क्स ओबरा के संचालक आलोक सिंह, रॉयल इनफिल्ड विश्वनाथ इंटरप्राइजेज, वरिष्ठ समाजसेवी रमेश सिंह, जेसी विमल सिंह, डाला-बिल्ली क्रशर्स ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी देवप्रकाश मौर्य, बाबा वासुकीनाथ इंटर प्राइजेज डाला के संचालक रामनारायण सिंह गोंड सह प्रायोजक हैं। कलश होटल वेन्यू पार्टनर है।
-- -
Trending Videos
कुछ कविता कुछ काॅफी की थीम पर आयोजित कार्यक्रम में काॅफी की चुस्कियों के साथ श्रोता कविताओं का आनंद लेंगे। काव्य कैफे में तमाम नामचीन कवि अपनी कविताओं से लोगों का मनोरंजन करेंगे। कार्यक्रम में हास्य व व्यंग्य के मशहूर कवि प्रताप फौजदार, गीतकार प्रियांशु गजेंद्र, मणिका दुबे और विकास बौखल कविता पाठ करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिले के तमाम गणमान्य लोग इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे। कार्यक्रम शाम छह बजे से शुरू होकर देर रात तक चलेगा। इसमें प्रवेश के लिए कोई शुल्क नहीं है। कोई भी व्यक्ति आकर कविताओं का आनंद ले सकेगा।
ये हैं प्रायोजक
काव्य कैफे के मुख्य प्रायोजक सोन विहार इंफ्रा साल्यूसंस हैं। ब्लाॅक प्रमुख चोपन लीला देवी गोंड, नगर पंचायत ओबरा की अध्यक्ष चांदनी देवी, नगर पंचायत डाला की अध्यक्ष फूलवंती, वरिष्ठ समाजसेवी व जलपुरुष रमेश सिंह यादव प्रायोजक की भूमिका में है। इसके अलावा नगर पंचायत अध्यक्ष उस्मान अली, व्यापार मंडल अध्यक्ष डाला मुकेश जैन, किड्स केयर इंग्लिश स्कूल ओबरा, समाजसेवी डाला सुभाष पाल, शांभवी स्टोन वर्क्स ओबरा के संचालक आलोक सिंह, रॉयल इनफिल्ड विश्वनाथ इंटरप्राइजेज, वरिष्ठ समाजसेवी रमेश सिंह, जेसी विमल सिंह, डाला-बिल्ली क्रशर्स ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी देवप्रकाश मौर्य, बाबा वासुकीनाथ इंटर प्राइजेज डाला के संचालक रामनारायण सिंह गोंड सह प्रायोजक हैं। कलश होटल वेन्यू पार्टनर है।