सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज स्थित गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा में मंगलवार को सिख धर्म के नौवें गुरु तेगबहादुर के 350वें शहीदी दिवस पर शबद कीर्तन का आयोजन किया गया। रागी जत्थे ने गुरु तेगबहादुर के त्याग, धर्म रक्षा और मानवता के लिए दिए गए बलिदान का गुणगान किया। वहीं, नगर में कई जगह स्टॉल लगाकर राहगीरों को चाय पिलाई गई।
सभा में सरदार जसवीर सिंह ने कहा कि गुरु तेगबहादुर ने धार्मिक स्वतंत्रता, मानवीय मूल्यों और सत्य की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। उनका बलिदान विश्वभर के लोगों के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने श्रद्धालुओं से साहस, करुणा, सेवा और सत्य के मार्ग पर चलने का संकल्प लेने की अपील की।
कार्यक्रम में गुरु साहिब की शिक्षाओं पर आधारित संगोष्ठी भी हुई, जिसमें समाज में भाईचारे, मानवता और सेवा भाव को मजबूत बनाने पर जोर दिया गया। अंत में प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम के बाद रागी जत्था अहरौरा के लिए रवाना हुआ। इस मौके पर सरदार दया सिंह, अजीत सिंह भंडारी, जशवीर सिंह, देवेंद्र सिंह, मीना, महेंद्र कौर, रजिंदर कौर, सुरजन सिंह, पारब्रह्म सिंह, बलकार सिंह, तृप्ति कौर, विसुन सिंह, राजकुमार सिंह, रवि सिंह आदि मौजूद रहे।