{"_id":"694c36ea1920440b9608c1a4","slug":"five-people-including-the-firm-owner-and-branch-manager-have-been-accused-of-fraud-sonbhadra-news-c-194-1-son1018-139382-2025-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonebhadra News: फर्म मालिक, ब्रांच मैनेजर सहित पांच के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonebhadra News: फर्म मालिक, ब्रांच मैनेजर सहित पांच के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप
विज्ञापन
विज्ञापन
करमा थाना क्षेत्र के खैराही निवासी महिला किसान ने मैसी फर्गुसन से जुड़ी एजेंसी संचालक और संबंधित शाखा के प्रबंधक सहित पांच पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है।
दावा किया है कि खेती के लिए ट्रैक्टर देकर उससे मोटी रकम ली गई। महज 25 हजार शेष रह गए तो धोखे से ट्रैक्टर कब्जे में ले लिया। आरोप है कि फर्जी कागजात तैयार कर जेल भेजवाने की धमकी दी गई और दो बीघा जमीन एजेंसी से जुड़ी फर्म के नाम करने का दबाव देते हुए स्टांप पर जबरिया हस्ताक्षर करा लिया। न्यायालय के आदेश पर करमा पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर करमा थाना क्षेत्र के खैराही निवासी गिरजा देवी ने गुहार लगाई थी। आरोप था कि राॅबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के सजौर स्थित ब्रांच के मैनेजर अजीत मौर्या, मड़िहान (मिर्जापुर), तहसील के पास स्थित ब्रांच के मैनेजर मनीष, संबंधित एजेंसी को संचालित करने वाले बीएस एसोसिएट के मालिक विभम गुप्ता, एरिया सेल्स मैनेजर कपिल मिश्रा, कंपनी मैनेजर गौरव ने उसके साथ धोखाधड़ी की। बताया कि उसे खेती के लिए ट्रैक्टर की आवश्यकता थी।
संपर्क करने पर उक्त लोगों ने उसे मैसी फार्गुसन कंपनी का ट्रैक्टर दिया। इसकी जो कीमत तय थी उसकी अदायगी वह किश्त में कर रही थी। 25 हजार शेष रह गया था जिसे देने पर उसके नाम से ट्रैक्टर का कागजात मिलना था।
आरोप है कि आरोपियों ने इस बीच उसके बेटे अभिनंदन उर्फ सदानंद और बहू अभिबंदना उर्फ गायत्री का आधार-पैन कार्ड फर्जी बनवाया। उसे इसकी जानकारी नहीं थी। वह उनके विश्वास में आकर पैसे की अदायगी करती रही। 20 सितंबर को ट्रैक्टर में खराबी आने पर संपर्क किया तो उसे मड़िहान स्थित एजेंसी पहुंचने के लिए कहा गया। आरोप है कि वहां पहुंचने उसे धमकाते हुए ट्रैक्टर ले लिया गया।
तैयार किए गए फर्जी आधार-पैन कार्ड के जरिए जेल भेजवाने की धमकी देते हुए स्टांप पर दो बीघे जमीन बीएस एसोसिएट के नाम करने की बात लिखने को कहा। इंकार पर उससे जबरिया स्टांप पर अंगूठा निशान ले लिया गया। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह के मुताबिक मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
Trending Videos
दावा किया है कि खेती के लिए ट्रैक्टर देकर उससे मोटी रकम ली गई। महज 25 हजार शेष रह गए तो धोखे से ट्रैक्टर कब्जे में ले लिया। आरोप है कि फर्जी कागजात तैयार कर जेल भेजवाने की धमकी दी गई और दो बीघा जमीन एजेंसी से जुड़ी फर्म के नाम करने का दबाव देते हुए स्टांप पर जबरिया हस्ताक्षर करा लिया। न्यायालय के आदेश पर करमा पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर करमा थाना क्षेत्र के खैराही निवासी गिरजा देवी ने गुहार लगाई थी। आरोप था कि राॅबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के सजौर स्थित ब्रांच के मैनेजर अजीत मौर्या, मड़िहान (मिर्जापुर), तहसील के पास स्थित ब्रांच के मैनेजर मनीष, संबंधित एजेंसी को संचालित करने वाले बीएस एसोसिएट के मालिक विभम गुप्ता, एरिया सेल्स मैनेजर कपिल मिश्रा, कंपनी मैनेजर गौरव ने उसके साथ धोखाधड़ी की। बताया कि उसे खेती के लिए ट्रैक्टर की आवश्यकता थी।
संपर्क करने पर उक्त लोगों ने उसे मैसी फार्गुसन कंपनी का ट्रैक्टर दिया। इसकी जो कीमत तय थी उसकी अदायगी वह किश्त में कर रही थी। 25 हजार शेष रह गया था जिसे देने पर उसके नाम से ट्रैक्टर का कागजात मिलना था।
आरोप है कि आरोपियों ने इस बीच उसके बेटे अभिनंदन उर्फ सदानंद और बहू अभिबंदना उर्फ गायत्री का आधार-पैन कार्ड फर्जी बनवाया। उसे इसकी जानकारी नहीं थी। वह उनके विश्वास में आकर पैसे की अदायगी करती रही। 20 सितंबर को ट्रैक्टर में खराबी आने पर संपर्क किया तो उसे मड़िहान स्थित एजेंसी पहुंचने के लिए कहा गया। आरोप है कि वहां पहुंचने उसे धमकाते हुए ट्रैक्टर ले लिया गया।
तैयार किए गए फर्जी आधार-पैन कार्ड के जरिए जेल भेजवाने की धमकी देते हुए स्टांप पर दो बीघे जमीन बीएस एसोसिएट के नाम करने की बात लिखने को कहा। इंकार पर उससे जबरिया स्टांप पर अंगूठा निशान ले लिया गया। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह के मुताबिक मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
