{"_id":"6790e164e7de03875109e2d8","slug":"mahant-raju-das-commented-on-mulayam-singh-samajwadi-party-got-angry-burnt-effigy-2025-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"मुलायम सिंह पर महंत राजू दास ने की टिप्पणी : सपा कार्यकर्ता गुस्साए, दहन किया पुतला; बोले- की जाए कार्रवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मुलायम सिंह पर महंत राजू दास ने की टिप्पणी : सपा कार्यकर्ता गुस्साए, दहन किया पुतला; बोले- की जाए कार्रवाई
अमर उजाला नेटवर्क, सोनभद्र।
Published by: अमन विश्वकर्मा
Updated Wed, 22 Jan 2025 05:45 PM IST
सार
सपाजनों ने अयोध्या के हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास का पुतला दहन किया है। उन्होंने कहा कि राजू दास के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज होना चाहिए। महंत ने सपा के दिवंगत वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह यादव के खिलाफ टिप्पणी की है।
विज्ञापन
सोनभद्र में महंत राजू दास के खिलाफ प्रदर्शन करते सपा कार्यकर्ता।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
Mahant Raju Das commented on Mulayam Singh : समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को स्व. मुलायम सिंह यादव के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किए जाने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया।
Trending Videos
पार्टी कार्यकर्ताओं ने अयोध्या के हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास का प्रतीकात्मक पुतला दहन कर विरोध जताया और प्रशासन से मांग की कि ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए, जो समाज में विभाजन पैदा करने का कार्य कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सपा के जिला सचिव प्रमोद यादव ने कहा कि राजू दास संत के रूप में एक भेषधारी हैं और वह लगातार अनर्गल बयानबाजी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने सरकार से अपील की कि इस मामले में तत्काल संज्ञान लिया जाए और कड़ी कार्रवाई की जाए।
प्रमोद यादव ने कहा कि नेताजी स्व. मुलायम सिंह यादव हमेशा कार्यकर्ताओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने और उनकी मदद करने की सीख देते थे। पूर्व नगर सचिव मनीष त्रिपाठी और सुरेश अग्रहरी ने कहा कि मुलायम सिंह यादव, जो देश के रक्षा मंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं, उन पर अमर्यादित भाषा का प्रयोग कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही उचित कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। प्रदर्शन में प्रमुख रूप से अरविंद पासवान, जुनैद अंसारी, रोहित भारती, मुन्ना कुशवाहा, अजीत प्रसाद, गोपाल गुप्ता सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सपा कार्यकर्ताओं ने सरकार से मांग की है कि राजू दास के खिलाफ अविलंब मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह की हरकत करने की हिम्मत न करे।