{"_id":"69419d77accc30f1720cf451","slug":"40-booths-have-the-highest-number-of-shifted-and-deceased-voters-sultanpur-news-c-103-1-slko1044-146397-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: 40 बूथों पर मिले सबसे अधिक शिफ्टेड व मृतक वोटर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: 40 बूथों पर मिले सबसे अधिक शिफ्टेड व मृतक वोटर
संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर
Updated Tue, 16 Dec 2025 11:27 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सुल्तानपुर। विधानसभा मतदाता सूची के चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में 40 बूथों पर सबसे अधिक शिफ्टेड, अनुपस्थित व मृतक मतदाता मिले हैं। निर्वाचन विभाग ने इन बूथों का दोबारा सत्यापन शुरू कराया है। इस कार्य के लिए 150 अधिकारियों के साथ ही संबंधित बूथों के बीएलओ को लगाया गया है। राजनीतिक दलों के बीएलए भी अपने स्तर से सूची में दर्ज मतदाताओं का सत्यापन अपने स्तर से कर रहे हैं।
बीएलओ को नए सिरे से सत्यापित मतदाता सूची अपडेट कर 26 दिसंबर तक एप पर अपलोड करने का निर्देश है। सत्यापन के दौरान बीएलओ को परिवार के ऐसे मतदाताओं के मुखिया का प्रपत्र पर हस्ताक्षर कराने के बाद उसे जमा करने के निर्देश दिए गए हैं। मतदाताओं के पास रहने वाले प्रपत्रों पर भी बीएलओ को हस्ताक्षर करना है ताकि मतदाताओं की ओर से इस पर कोई सवाल न उठाया जा सके। कुड़वार के वीपी इंटर कॉलेज में भाजपा महिला मोर्चा काशी प्रांत की महामंत्री बबिता तिवारी ने पहुंचकर बीएलओ व अपनी पार्टी के बीएलए से सूची के बारे में जानकारी ली।
इसी तरह अन्य बूथों पर भी मतदाता सूचियों के पुन: सत्यापन का काम चल रहा है। अपर जिलाधिकारी प्रशासन गौरव शुक्ल ने बताया कि सूची पारदर्शी बनाने के लिए दोबारा सत्यापन कराया जा रहा है। इस दौरान स्थानांतरित, अनुपस्थित व मृतकों के बारे में पुख्ता जानकारी ली जा रही है। उन्होंने दावा किया कि निर्धारित तिथि 31 दिसंबर तक मतदाताओं की अनंतिम सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा। इस बीच मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने से छूटे लोग अपना प्रपत्र भरकर बीएलओ के पास जमा कर सकते हैं।
Trending Videos
बीएलओ को नए सिरे से सत्यापित मतदाता सूची अपडेट कर 26 दिसंबर तक एप पर अपलोड करने का निर्देश है। सत्यापन के दौरान बीएलओ को परिवार के ऐसे मतदाताओं के मुखिया का प्रपत्र पर हस्ताक्षर कराने के बाद उसे जमा करने के निर्देश दिए गए हैं। मतदाताओं के पास रहने वाले प्रपत्रों पर भी बीएलओ को हस्ताक्षर करना है ताकि मतदाताओं की ओर से इस पर कोई सवाल न उठाया जा सके। कुड़वार के वीपी इंटर कॉलेज में भाजपा महिला मोर्चा काशी प्रांत की महामंत्री बबिता तिवारी ने पहुंचकर बीएलओ व अपनी पार्टी के बीएलए से सूची के बारे में जानकारी ली।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी तरह अन्य बूथों पर भी मतदाता सूचियों के पुन: सत्यापन का काम चल रहा है। अपर जिलाधिकारी प्रशासन गौरव शुक्ल ने बताया कि सूची पारदर्शी बनाने के लिए दोबारा सत्यापन कराया जा रहा है। इस दौरान स्थानांतरित, अनुपस्थित व मृतकों के बारे में पुख्ता जानकारी ली जा रही है। उन्होंने दावा किया कि निर्धारित तिथि 31 दिसंबर तक मतदाताओं की अनंतिम सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा। इस बीच मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने से छूटे लोग अपना प्रपत्र भरकर बीएलओ के पास जमा कर सकते हैं।
