{"_id":"69419d9fa86dbb6bc0005610","slug":"70-fertilizer-shops-raided-licenses-of-three-suspended-sultanpur-news-c-103-1-slko1047-146399-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: 70 उर्वरक की दुकानों पर छापा, तीन का लाइसेंस निलंबित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: 70 उर्वरक की दुकानों पर छापा, तीन का लाइसेंस निलंबित
संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर
Updated Tue, 16 Dec 2025 11:27 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सुल्तानपुर। कृषि विभाग की ओर से गठित चार सदस्यीय टीम ने मंगलवार को जिले की 70 उर्वरक दुकानों पर छापा मारा। इस दौरान टीम ने दुकानों से बेचे जा रहे उर्वरकों व खाद के स्टॉक अभिलेखों के साथ विक्रय प्रपत्रों की गहन जांच की। टीम ने दुकानों से बेचे जा रहे उर्वरकों के 14 संदिग्ध नमूने भी एकत्र कर जांच के लिए लैब को भेजे। साथ ही विक्रय अभिलेख दुरुस्त न मिलने पर तीन उर्वरक दुकानों का लाइसेंस भी निलंबित करने की कार्रवाई की गई।
जिलाधिकारी के निर्देश पर कृषि अधिकारी सदानंद चौधरी ने कादीपुर और जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र की कुल 22 खाद की दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान उर्वरक के चार नमूने लिए गए। ओवर रेटिंग पर अनय खाद भंडार, खेमपुर में संचालित दुकान बंद कर भागने के आरोपी दुकानदार के साथ ही सिंह बीज भंडार महमूदपुर सेमरी की दुकान का विक्रय लाइसेंस निलंबित किया गया। उपकृषि निदेशक रामाश्रय यादव ने लंभुआ तहसील में 15 उर्वरक दुकानों पर छापा मारा। जांच के दौरान एक नमूना संकलित किया गया। लक्खी ट्रेडर्स की ओर से वितरण में अनियमितता पाए जाने पर दुकान का विक्रय लाइसेंस निलंबित कर दिया गया।
वरिष्ठ प्राविधिक सहायक सत्येंद्र कुमार ने सदर तहसील की 14 दुकानों का निरीक्षण किया। उर्वरक की दुकानों से कुल आठ नमूने लिए गए। सभामनी एंड संस पयागीपुर का गोदाम बंद होने और सभामनी मिश्र के स्टॉक में डीएपी में भिन्नता पाए जाने पर नोटिस जारी करने किया गया। इसी तरह भूमि संरक्षण अधिकारी प्यारेलाल ने बल्दीराय तहसील की कुल 19 दुकानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एक संदिग्ध नमूना जांच के लिए लैब भेजा गया।
किसानों को निर्धारित रेट पर मिलेगी खाद
जिला कृषि अधिकारी सदानंद चौधरी ने बताया कि खाद की दुकानों पर निरीक्षण अभियान आगे भी चलेगा। सभी समितियों पर पर्याप्त मात्रा में उर्वरक की उपलब्धता है। किसानों को निर्धारित रेट पर ही खाद मिलेगी। खाद की ओवर रेटिंग करने वालों का लाइसेंस निलंबित कर कड़ी दंडात्मक कार्रवाई तय होगी। उन्होंने किसानों से अपील की कि जिस भी दुकान से उर्वरक, खाद व बीज इत्यादि खरीदे, उसका बिल अवश्य लें ताकि गड़बड़ी मिलने पर संबंधित दुकान संचालक के खिलाफ कार्रवाई तय की जा सके।
Trending Videos
जिलाधिकारी के निर्देश पर कृषि अधिकारी सदानंद चौधरी ने कादीपुर और जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र की कुल 22 खाद की दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान उर्वरक के चार नमूने लिए गए। ओवर रेटिंग पर अनय खाद भंडार, खेमपुर में संचालित दुकान बंद कर भागने के आरोपी दुकानदार के साथ ही सिंह बीज भंडार महमूदपुर सेमरी की दुकान का विक्रय लाइसेंस निलंबित किया गया। उपकृषि निदेशक रामाश्रय यादव ने लंभुआ तहसील में 15 उर्वरक दुकानों पर छापा मारा। जांच के दौरान एक नमूना संकलित किया गया। लक्खी ट्रेडर्स की ओर से वितरण में अनियमितता पाए जाने पर दुकान का विक्रय लाइसेंस निलंबित कर दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
वरिष्ठ प्राविधिक सहायक सत्येंद्र कुमार ने सदर तहसील की 14 दुकानों का निरीक्षण किया। उर्वरक की दुकानों से कुल आठ नमूने लिए गए। सभामनी एंड संस पयागीपुर का गोदाम बंद होने और सभामनी मिश्र के स्टॉक में डीएपी में भिन्नता पाए जाने पर नोटिस जारी करने किया गया। इसी तरह भूमि संरक्षण अधिकारी प्यारेलाल ने बल्दीराय तहसील की कुल 19 दुकानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एक संदिग्ध नमूना जांच के लिए लैब भेजा गया।
किसानों को निर्धारित रेट पर मिलेगी खाद
जिला कृषि अधिकारी सदानंद चौधरी ने बताया कि खाद की दुकानों पर निरीक्षण अभियान आगे भी चलेगा। सभी समितियों पर पर्याप्त मात्रा में उर्वरक की उपलब्धता है। किसानों को निर्धारित रेट पर ही खाद मिलेगी। खाद की ओवर रेटिंग करने वालों का लाइसेंस निलंबित कर कड़ी दंडात्मक कार्रवाई तय होगी। उन्होंने किसानों से अपील की कि जिस भी दुकान से उर्वरक, खाद व बीज इत्यादि खरीदे, उसका बिल अवश्य लें ताकि गड़बड़ी मिलने पर संबंधित दुकान संचालक के खिलाफ कार्रवाई तय की जा सके।
