{"_id":"69419e102f60d7d04105f641","slug":"bill-relief-scheme-proves-beneficial-for-consumers-sultanpur-news-c-103-1-slp1007-146394-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: उपभोक्ताओं के लिए फायदेमंद बनी बिल राहत योजना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: उपभोक्ताओं के लिए फायदेमंद बनी बिल राहत योजना
संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर
Updated Tue, 16 Dec 2025 11:29 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सुल्तानपुर। बिजली बिल राहत योजना उपभोक्ताओं के लिए मुफीद बन गई है। योजना का फायदा उठाने के लिए बकायेदार उपभोक्ता बढ़चढ़ कर पंजीयन कराने में जुटे हैं। 15 दिनों में 44 स्थानों पर लगे शिविरों में अब तक 15,129 उपभोक्ताओं ने पंजीयन कराया है। इसके अलावा गांव-गांव जाकर टीम ने बकायेदारों से 13.77 करोड़ रुपये की वसूली की है। पांचों वितरण खंडों में एक किलोवाट घरेलू और दो किलोवाट व्यवसायिक के 2.59 लाख रुपये के बकायेदार हैं।
एक दिसंबर से पांचों खंडों के 44 उपकेंद्र, 133 फीडर के साथ अलग-अलग जगह शिविर लगाया जा रहा है। एक दिसंबर से 28 फरवरी तक तीन चरण में शिविर लगेंगे। बकायेदार उपभोक्ता शिविर में दो हजार रुपये जमा कर पंजीयन करा रहे हैं। सुल्तानपुर प्रथम में 80,087 उपभोक्ताओं में से 35 हजार बकायेदार, सुल्तानपुर द्वितीय में 1,08,646 में से 56 हजार , लंभुआ में 78,406 में से 53 हजार, कादीपुर में 87,298 में से 60,135 व जयसिंहपुर में 84,343 में से 55 हजार बकायेदार उपभोक्ता हैं। इसमें बकायेदारों को पहले चरण में मूल बिल में 25 प्रतिशत, दूसरे चरण में 20 और तीसरे चरण में 15 प्रतिशत बिल में राहत मिलेगी।
आठ सालों में 2689 उपभोक्ताओं पर चोरी के मामले
अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड प्रथम के अश्वनी कुमार वर्मा, बिजली चोरी के 2689 उपभोक्ता भी बिजली बिल राहत योजना का लाभ उठा सकेंगे। इन पर 7749.12 लाख रुपये का बकाया है। दिसंबर 2017 से नवंबर 2025 तक 2689 उपभोक्ता बिजली चोरी करते पकड़े गए थे। उन पर निगम की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
योजना के तहत इन्हें बिजली निगम के झटपट पोर्टल पर 50 रुपये शुल्क जमा कर कनेक्शन के लिए आवेदन करना होगा। लाभ लेने के लिए आवेदन की रसीद भी उपलब्ध करानी होगी। पांच सौ से अधिक उपभोक्ताओं ने योजना के लाभ के लिए पंजीयन कराया है।
Trending Videos
एक दिसंबर से पांचों खंडों के 44 उपकेंद्र, 133 फीडर के साथ अलग-अलग जगह शिविर लगाया जा रहा है। एक दिसंबर से 28 फरवरी तक तीन चरण में शिविर लगेंगे। बकायेदार उपभोक्ता शिविर में दो हजार रुपये जमा कर पंजीयन करा रहे हैं। सुल्तानपुर प्रथम में 80,087 उपभोक्ताओं में से 35 हजार बकायेदार, सुल्तानपुर द्वितीय में 1,08,646 में से 56 हजार , लंभुआ में 78,406 में से 53 हजार, कादीपुर में 87,298 में से 60,135 व जयसिंहपुर में 84,343 में से 55 हजार बकायेदार उपभोक्ता हैं। इसमें बकायेदारों को पहले चरण में मूल बिल में 25 प्रतिशत, दूसरे चरण में 20 और तीसरे चरण में 15 प्रतिशत बिल में राहत मिलेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
आठ सालों में 2689 उपभोक्ताओं पर चोरी के मामले
अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड प्रथम के अश्वनी कुमार वर्मा, बिजली चोरी के 2689 उपभोक्ता भी बिजली बिल राहत योजना का लाभ उठा सकेंगे। इन पर 7749.12 लाख रुपये का बकाया है। दिसंबर 2017 से नवंबर 2025 तक 2689 उपभोक्ता बिजली चोरी करते पकड़े गए थे। उन पर निगम की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
योजना के तहत इन्हें बिजली निगम के झटपट पोर्टल पर 50 रुपये शुल्क जमा कर कनेक्शन के लिए आवेदन करना होगा। लाभ लेने के लिए आवेदन की रसीद भी उपलब्ध करानी होगी। पांच सौ से अधिक उपभोक्ताओं ने योजना के लाभ के लिए पंजीयन कराया है।
