{"_id":"6925f531a82c1968fd0411e1","slug":"digital-libraries-will-be-built-in-139-villages-of-the-district-sultanpur-news-c-103-1-slko1044-145117-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: जिले के 139 गांवों में बनेंगी डिजिटल लाइब्रेरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: जिले के 139 गांवों में बनेंगी डिजिटल लाइब्रेरी
संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर
Updated Tue, 25 Nov 2025 11:58 PM IST
विज्ञापन
मोतिगरपुर के खैरहा गांव में बना पंचायत भवन।
विज्ञापन
सुल्तानपुर। जिले के 139 ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी बनने का रास्ता साफ हो गया है। शासन ने 5.56 करोड़ रुपये स्वीकृत कर दिया है। प्रत्येक ग्राम पंचायतों में चार लाख रुपये की दर से लाइब्रेरी की स्थापना कराई जाएगी। पुस्तकालय बनाने के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं।
पंचायतीराज विभाग की ओर से चयनित ग्राम पंचायतों के पंचायत भवन पर पुस्तकालय की स्थापना कराई जाएगी। पुस्तकालय में उच्च शिक्षा से संबंधित पुस्तकें, बच्चों के प्रेरक प्रसंग वाली कहानियां, उपन्यास, विभिन्न लेखकों की पुस्तकें उपलब्ध रहेंगी। पंचायत भवन में बच्चे बैठकर इन किताबों का अध्ययन कर सकेंगे।
पंचायत भवन में विद्यार्थियों को एलईडी के माध्यम से ऑनलाइन शिक्षा संबंधी जानकारियां मिल सकेंगी। गांव में पढ़ाई की सुविधा मिलने पर विद्यार्थियों को पुस्तकों के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। शासन से धनराशि की स्वीकृति मिलने के बाद पुस्तकों की खरीद के लिए पंचायतराज विभाग ने प्रकाशकों, एजेंसी संचालकों से आवेदन मांगा है। कंप्यूटर आपूर्ति के लिए शासन की ओर से एक कंपनी को नामित किया गया है।
जिला पंचायतराज अधिकारी अभिषेक शुक्ल ने बताया कि पुस्तकों की खरीद के लिए पहली किस्त की धनराशि मिल गई है। पुस्तकों की खरीद का टेंडर फाइनल होते पुस्तकालय की स्थापना करा दी जाएगी। इसमें कुर्सियां व बेंच रखी जाएंगी।
Trending Videos
पंचायतीराज विभाग की ओर से चयनित ग्राम पंचायतों के पंचायत भवन पर पुस्तकालय की स्थापना कराई जाएगी। पुस्तकालय में उच्च शिक्षा से संबंधित पुस्तकें, बच्चों के प्रेरक प्रसंग वाली कहानियां, उपन्यास, विभिन्न लेखकों की पुस्तकें उपलब्ध रहेंगी। पंचायत भवन में बच्चे बैठकर इन किताबों का अध्ययन कर सकेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
पंचायत भवन में विद्यार्थियों को एलईडी के माध्यम से ऑनलाइन शिक्षा संबंधी जानकारियां मिल सकेंगी। गांव में पढ़ाई की सुविधा मिलने पर विद्यार्थियों को पुस्तकों के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। शासन से धनराशि की स्वीकृति मिलने के बाद पुस्तकों की खरीद के लिए पंचायतराज विभाग ने प्रकाशकों, एजेंसी संचालकों से आवेदन मांगा है। कंप्यूटर आपूर्ति के लिए शासन की ओर से एक कंपनी को नामित किया गया है।
जिला पंचायतराज अधिकारी अभिषेक शुक्ल ने बताया कि पुस्तकों की खरीद के लिए पहली किस्त की धनराशि मिल गई है। पुस्तकों की खरीद का टेंडर फाइनल होते पुस्तकालय की स्थापना करा दी जाएगी। इसमें कुर्सियां व बेंच रखी जाएंगी।