{"_id":"6925f758eb2ccd3ae004cd72","slug":"sir-voter-list-will-be-visible-as-soon-as-the-name-is-entered-on-the-commissions-website-sultanpur-news-c-103-1-slko1044-145113-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"एसआईआर : आयोग की वेबसाइट पर नाम डालते ही सामने दिखेगी मतदाता सूची","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एसआईआर : आयोग की वेबसाइट पर नाम डालते ही सामने दिखेगी मतदाता सूची
संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर
Updated Wed, 26 Nov 2025 12:07 AM IST
विज्ञापन
कूरेभार के सोनारा गांव में फार्म भराते बीएलओ।
विज्ञापन
सुल्तानपुर। भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर मतदाताओं की ओर से अपना नाम डालते ही उप्र के सभी विधानसभा क्षेत्रों की वोटरलिस्ट सामने आ जाएगी। पूरी सूची के बजाय जिला, विधानसभा व मतदान केंद्र की सूची खोलने के लिए वेबसाइट पर जिला, विधानसभा व मतदान केंद्र का नाम डालना होगा। इसके बाद मतदान केंद्र की सूची मोबाइल पर खुल जाएगी।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन व उपजिला निर्वाचन अधिकारी गौरव शुक्ल ने बताया कि इसमें मतदाता वर्ष 2003 की वोटरलिस्ट में अपना नाम व विवरण देख सकते हैं। सरल तरीके से देखने के लिए मतदाता क्रमांक डालना होगा। इसके बाद सीधे आपका नाम व विवरण सामने आ जाएगा। मतदाता अपना एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) फाॅर्म भर सकते हैं। फाॅर्म भरने में ज्यादा दिक्कत नहीं है। जिसमें मतदाता को अपनी जन्मतिथि, नाम, पिता, माता या संबंधी का नाम भरना होगा। एपिक नंबर को डालना होगा।
फॉर्म पर मतदाताओं व उनके अभिभावकों को हस्ताक्षर करके जमा करना होगा। शेष कार्य बीएलओ सूची से देखकर कर लेंगे। बताया कि चार दिसंबर तक एसआईआर फाॅर्म भराने के लिए शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर लग रहे हैं। मतदान केंद्रों पर बीएलओ बैठकर फाॅर्म भरा रहे हैं। एसआईआर फाॅर्म भी वितरित कर रहे हैं। कूरेभार के सोनारा गांव में मंगलवार को लगे शिविर में बड़ी संख्या में मतदाता पहुंचे। लोगों ने एसआईआर फाॅर्म भरा। शिविर में पहुंचने पर बीएलओ व राजनीतिक दलों के बीएलए की ओर से फाॅर्म भरने में मदद की जा रही है।
4,36,497 फॉर्म का किया डिजिटलाइजेशन
जिले में 118,43,789 मतदाताओं का एसआईआर फार्म भरा जाना है। अभी तक इसके सापेक्ष 4,36,497 फार्म का डिजिटलाइजेशन कर लिया गया है। 1991 बूथों पर एसआईआर फॉर्म भरवाने के लिए बीएलओ लगाए गए हैं। उपजिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि डिजिटलाइजेशन में तेजी लाने के निर्देश बीएलओ को दिए गए हैं।
Trending Videos
अपर जिलाधिकारी प्रशासन व उपजिला निर्वाचन अधिकारी गौरव शुक्ल ने बताया कि इसमें मतदाता वर्ष 2003 की वोटरलिस्ट में अपना नाम व विवरण देख सकते हैं। सरल तरीके से देखने के लिए मतदाता क्रमांक डालना होगा। इसके बाद सीधे आपका नाम व विवरण सामने आ जाएगा। मतदाता अपना एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) फाॅर्म भर सकते हैं। फाॅर्म भरने में ज्यादा दिक्कत नहीं है। जिसमें मतदाता को अपनी जन्मतिथि, नाम, पिता, माता या संबंधी का नाम भरना होगा। एपिक नंबर को डालना होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
फॉर्म पर मतदाताओं व उनके अभिभावकों को हस्ताक्षर करके जमा करना होगा। शेष कार्य बीएलओ सूची से देखकर कर लेंगे। बताया कि चार दिसंबर तक एसआईआर फाॅर्म भराने के लिए शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर लग रहे हैं। मतदान केंद्रों पर बीएलओ बैठकर फाॅर्म भरा रहे हैं। एसआईआर फाॅर्म भी वितरित कर रहे हैं। कूरेभार के सोनारा गांव में मंगलवार को लगे शिविर में बड़ी संख्या में मतदाता पहुंचे। लोगों ने एसआईआर फाॅर्म भरा। शिविर में पहुंचने पर बीएलओ व राजनीतिक दलों के बीएलए की ओर से फाॅर्म भरने में मदद की जा रही है।
4,36,497 फॉर्म का किया डिजिटलाइजेशन
जिले में 118,43,789 मतदाताओं का एसआईआर फार्म भरा जाना है। अभी तक इसके सापेक्ष 4,36,497 फार्म का डिजिटलाइजेशन कर लिया गया है। 1991 बूथों पर एसआईआर फॉर्म भरवाने के लिए बीएलओ लगाए गए हैं। उपजिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि डिजिटलाइजेशन में तेजी लाने के निर्देश बीएलओ को दिए गए हैं।