{"_id":"6925f2fe40c41e5c3804adb3","slug":"trouble-increased-due-to-10-hour-block-at-chanda-railway-crossing-sultanpur-news-c-103-1-slko1047-145125-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: चांदा रेलवे क्रॉसिंग पर 10 घंटे के ब्लॉक से बढ़ी परेशानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: चांदा रेलवे क्रॉसिंग पर 10 घंटे के ब्लॉक से बढ़ी परेशानी
संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर
Updated Tue, 25 Nov 2025 11:48 PM IST
विज्ञापन
चांदा रेलवे क्रॉसिंग पर पटरियों की मरम्मत करते रेल कर्मी।
विज्ञापन
चांदा। लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर स्थित चांदा रेलवे क्रॉसिंग पर मंगलवार सुुबह आठ से शाम छह बजे तक 10 घंटे का रेलवे ने रोड ब्लॉक रेलवे लिया था। रेलकर्मियों ने अनुरक्षण का कार्य किया। रोड ब्लॉक की वजह से लोगों को वैकल्पिक मार्ग से आवागमन करना पड़ा। इस दौरान वाहन सवारों को परेशानी करना पड़ा।
सीनियर सेक्शन इंजीनियर लहरू बड़ाइक ने बताया कि मंगलवार सुबह आठ बजे से डाउन लाइन की रेल पटरियों की मरम्मत का कार्य शुरू किया गया। पुराने रेल ट्रैक को हटाकर उसके स्थान पर नए रेल ट्रैक बिछाए गए। इसके बाद ट्रैक के बीच के विस्थापन व ऊंचाई की टेस्टिंग की गई। लखनऊ से वाराणसी के बीच चलने वाली ट्रेनों को अप लाइन से कॉशन पर रवाना किया गया।
रोड ब्लॉक होने से लोगों ने वैकल्पिक मार्ग कोइरीपुर 41 सी से पुरानी रामगंज बाजार (नहर) पट्टी मार्ग से आवागमन किया। चांदा रेलवे क्रॉसिंग से पांच किमी दूरी से आवाजाही करने में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बड़ी बस को क्राॅसिंग पर रोका गया। छोटी गाड़ियां दरबरपुर-गलाहिता होकर पट्टी रोड पर पहुंची।
पट्टी निवासी राजकुमार दुबे ने बताया कि उन्हें चांदा बाजार में आंख के डॉक्टर को दिखाने जाना था, लेकिन क्राॅसिंग बंद होने से उन्हें कोइरीपुर-रामगंज से जाना पड़ा। सनी रावत ने बताया कि उन्हें पट्टी जाना था, लेकिन बस क्राॅसिंग पार खड़ी होने से उन्हें करीब एक किमी पैदल चलना पड़ा।
Trending Videos
सीनियर सेक्शन इंजीनियर लहरू बड़ाइक ने बताया कि मंगलवार सुबह आठ बजे से डाउन लाइन की रेल पटरियों की मरम्मत का कार्य शुरू किया गया। पुराने रेल ट्रैक को हटाकर उसके स्थान पर नए रेल ट्रैक बिछाए गए। इसके बाद ट्रैक के बीच के विस्थापन व ऊंचाई की टेस्टिंग की गई। लखनऊ से वाराणसी के बीच चलने वाली ट्रेनों को अप लाइन से कॉशन पर रवाना किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
रोड ब्लॉक होने से लोगों ने वैकल्पिक मार्ग कोइरीपुर 41 सी से पुरानी रामगंज बाजार (नहर) पट्टी मार्ग से आवागमन किया। चांदा रेलवे क्रॉसिंग से पांच किमी दूरी से आवाजाही करने में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बड़ी बस को क्राॅसिंग पर रोका गया। छोटी गाड़ियां दरबरपुर-गलाहिता होकर पट्टी रोड पर पहुंची।
पट्टी निवासी राजकुमार दुबे ने बताया कि उन्हें चांदा बाजार में आंख के डॉक्टर को दिखाने जाना था, लेकिन क्राॅसिंग बंद होने से उन्हें कोइरीपुर-रामगंज से जाना पड़ा। सनी रावत ने बताया कि उन्हें पट्टी जाना था, लेकिन बस क्राॅसिंग पार खड़ी होने से उन्हें करीब एक किमी पैदल चलना पड़ा।