{"_id":"6925f7e60edeaef53f03370a","slug":"traffic-system-faltered-due-to-slow-down-of-vehicles-jam-continues-sultanpur-news-c-103-1-slko1043-145111-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: वाहनों की रफ्तार थमने से लड़खड़ाई ट्रैफिक व्यवस्था, लगा रहा जाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: वाहनों की रफ्तार थमने से लड़खड़ाई ट्रैफिक व्यवस्था, लगा रहा जाम
संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर
Updated Wed, 26 Nov 2025 12:09 AM IST
विज्ञापन
रायबरेली-अयोध्या हाईवे पर हलियापुर के पास लगी भारी वाहनोें की कतार।
विज्ञापन
सुल्तानपुर। अयोध्या के राम मंदिर में मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी के ध्वजारोहण कार्यक्रम पर अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर कूरेभार व रायबरेली अयोध्या-हाईवे पर हलियापुर के पास भारी वाहनों का रूट डायवर्जन से यातायात व्यवस्था लड़खड़ा गई। डायवर्जन स्थल पर बड़ी संख्या में भारी वाहनों की कतार लग गई। वाहनों को दूसरे रास्तों से भेजने की व्यवस्था की गई।
अयोध्या-प्रयागराज हाईवे कूरेभार कस्बे के मुख्य चौराहे पर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर अयोध्या जाने वाले भारी वाहनों को रोका। प्रयागराज से आने वाले वाहनों को मुजेश के पास पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की ओर से रवाना किया गया। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर ट्रकों व अन्य भारी वाहनों की लंबी कतार लगी रही।
वहीं, रायबरेली-अयोध्या हाईवे पर हलियापुर मोड़ के पास से भारी वाहनों का रूट डायवर्जन कूरेभार की ओर किया गया। वहां पर भी वाहनों की लंबी कतार देखी गई। पंजाब से ऊनी कपड़े लेकर अयोध्या जा रहे ट्रक चालक मोनिंदर सिंह ने बताया कि रूट डायवर्जन की जानकारी नहीं थी। हलियापुर के पास पुलिस ने उनके ट्रक को रोका और वैकल्पिक मार्ग से जाने के लिए कहा। इससे नुकसान हो जाएगा। इसलिए वह यहीं पर रुक गए हैं। नोएडा से हार्डवेयर का सामान लेकर अयोध्या जा रहे रवींद्र कुमार ने बताया कि उन्होंने अपना ट्रक डायवर्जन खत्म होने तक रोका है। वहीं, दिन में व शाम के समय अयोध्या जाने वाले छोटे वाहनों की चेकिंग पुलिस ने की।
निजी वाहनों से सफर करने में भी हुई दिक्कत
सुल्तानपुर। कूरेभार से अयोध्या जाने वाले निजी वाहनों की संख्या मंगलवार को बेहद कम दिखी। प्राइवेट सवारी गाड़ियों पर रोक लगने से यात्रियों को परेशानी हुई। अमेठी के रामगंज बाजार से पहुंचे रोहित बरनवाल ने बताया कि उनके रिश्तेदार के यहां पर कार्यक्रम है। कूरेभार से उन्हें अयोध्या जाने के लिए कोई वाहन नहीं मिल रहा है। रोडवेज बस में भी स्थान नहीं मिला। अब वह प्राइवेट वाहन के इंतजार में खड़े हैं।
इनसेट-
रूट चार्ट के मुताबिक भेजे गए वाहन
सीओ ट्रैफिक रमेश कुमार ने बताया कि अयोध्या जाने वाले भारी वाहनों को मंगलवार को कूरेभार-पीढ़ी संपर्क मार्ग व मुजेश के पास से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के रास्ते से भेजा गया। अयोध्या के रास्ते बस्ती, गोरखपुर व अंबेडकर नगर जाने वाले भारी वाहनों को कटका बाजार के रास्ते से पीढ़ी-सेमरी बाजार मार्ग से भेजा गया। रायबरेली से अयोध्या जाने वाले भारी वाहन हलियापुर कस्बे से कूरेभार के रास्ते पीढ़ी होकर रवाना किए गए। रूट डायवर्जन बुधवार रात तक लागू रहेगा।
Trending Videos
अयोध्या-प्रयागराज हाईवे कूरेभार कस्बे के मुख्य चौराहे पर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर अयोध्या जाने वाले भारी वाहनों को रोका। प्रयागराज से आने वाले वाहनों को मुजेश के पास पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की ओर से रवाना किया गया। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर ट्रकों व अन्य भारी वाहनों की लंबी कतार लगी रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, रायबरेली-अयोध्या हाईवे पर हलियापुर मोड़ के पास से भारी वाहनों का रूट डायवर्जन कूरेभार की ओर किया गया। वहां पर भी वाहनों की लंबी कतार देखी गई। पंजाब से ऊनी कपड़े लेकर अयोध्या जा रहे ट्रक चालक मोनिंदर सिंह ने बताया कि रूट डायवर्जन की जानकारी नहीं थी। हलियापुर के पास पुलिस ने उनके ट्रक को रोका और वैकल्पिक मार्ग से जाने के लिए कहा। इससे नुकसान हो जाएगा। इसलिए वह यहीं पर रुक गए हैं। नोएडा से हार्डवेयर का सामान लेकर अयोध्या जा रहे रवींद्र कुमार ने बताया कि उन्होंने अपना ट्रक डायवर्जन खत्म होने तक रोका है। वहीं, दिन में व शाम के समय अयोध्या जाने वाले छोटे वाहनों की चेकिंग पुलिस ने की।
निजी वाहनों से सफर करने में भी हुई दिक्कत
सुल्तानपुर। कूरेभार से अयोध्या जाने वाले निजी वाहनों की संख्या मंगलवार को बेहद कम दिखी। प्राइवेट सवारी गाड़ियों पर रोक लगने से यात्रियों को परेशानी हुई। अमेठी के रामगंज बाजार से पहुंचे रोहित बरनवाल ने बताया कि उनके रिश्तेदार के यहां पर कार्यक्रम है। कूरेभार से उन्हें अयोध्या जाने के लिए कोई वाहन नहीं मिल रहा है। रोडवेज बस में भी स्थान नहीं मिला। अब वह प्राइवेट वाहन के इंतजार में खड़े हैं।
इनसेट-
रूट चार्ट के मुताबिक भेजे गए वाहन
सीओ ट्रैफिक रमेश कुमार ने बताया कि अयोध्या जाने वाले भारी वाहनों को मंगलवार को कूरेभार-पीढ़ी संपर्क मार्ग व मुजेश के पास से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के रास्ते से भेजा गया। अयोध्या के रास्ते बस्ती, गोरखपुर व अंबेडकर नगर जाने वाले भारी वाहनों को कटका बाजार के रास्ते से पीढ़ी-सेमरी बाजार मार्ग से भेजा गया। रायबरेली से अयोध्या जाने वाले भारी वाहन हलियापुर कस्बे से कूरेभार के रास्ते पीढ़ी होकर रवाना किए गए। रूट डायवर्जन बुधवार रात तक लागू रहेगा।