{"_id":"6925f052960af9311505343e","slug":"up-board-list-of-examination-centers-will-be-released-online-by-december-30-sultanpur-news-c-103-1-slp1004-145149-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"यूपी बोर्ड : 30 दिसंबर तक ऑनलाइन जारी होगी परीक्षा केंद्रों की सूची","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी बोर्ड : 30 दिसंबर तक ऑनलाइन जारी होगी परीक्षा केंद्रों की सूची
संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर
Updated Tue, 25 Nov 2025 11:37 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सुल्तानपुर। यूपी बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए 30 दिसंबर तक केंद्रों का निर्धारण कर दिया जाएगा। ऑनलाइन सूची भी सार्वजनिक कर दी जाएगी।
परीक्षा केंद्र बनने के लिए परिषद की गाइड लाइन के अनुसार, जिले के सभी माध्यमिक विद्यालयों की ओर से ऑनलाइन आवेदन 10 नवंबर तक कर दिया गया था। इस बार हाईस्कूल व इंटर मीडिएट के 75,585 छात्र-छात्राएं परीक्षा में हिस्सा लेंगे। पिछले वर्ष की बोर्ड परीक्षा में 127 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।
डीआईओएस कार्यालय के परीक्षा प्रभारी जितेंद्र कुमार दुबे ने बताया कि ज्यादातर कॉलेजों की सत्यापन रिपोर्ट मिल गई है। यदि कॉलेजों के अपलोड किए गए तथ्य गलत मिले तो विद्यालय प्रबंधन पर कार्रवाई की जाएगी। बताया कि इस वर्ष हाईस्कूल एवं इंटर की बोर्ड परीक्षा में 75,585 छात्र-छात्राएं संस्थागत परीक्षार्थियों के रूप में सम्मिलित होंगे। हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में 39,942 संस्थागत परीक्षार्थी प्रतिभाग करेंगे। इनमें 20360 छात्र तथा 19582 छात्राएं शामिल हैं। वहीं, इंटर में कुल 35643 संस्थागत परीक्षार्थियों में 17506 छात्र तथा 18137 छात्राएं शामिल होंगे।
इनसेट
18 फरवरी से शुरू होगी बोर्ड परीक्षा
जिला विद्यालय निरीक्षक सूर्य प्रकाश सिंह ने बताया कि वर्ष 2025-26 की बोर्ड परीक्षा 18 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च को समाप्त होगी। दो पालियों में परीक्षा होगी। पहली पाली सुबह साढ़े आठ बजे से पूर्वाह्न 11:45 बजे तक व दूसरी पाली अपराह्न दो बजे से 05:15 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा की शुरुआत हिंदी विषय के प्रश्न पत्र से की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस बार परीक्षा में ज्यादा सख्ती बरती जाएगी, बोर्ड एआई कैमरों से निगरानी करने की तैयारी भी कर रहा है।
Trending Videos
परीक्षा केंद्र बनने के लिए परिषद की गाइड लाइन के अनुसार, जिले के सभी माध्यमिक विद्यालयों की ओर से ऑनलाइन आवेदन 10 नवंबर तक कर दिया गया था। इस बार हाईस्कूल व इंटर मीडिएट के 75,585 छात्र-छात्राएं परीक्षा में हिस्सा लेंगे। पिछले वर्ष की बोर्ड परीक्षा में 127 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।
डीआईओएस कार्यालय के परीक्षा प्रभारी जितेंद्र कुमार दुबे ने बताया कि ज्यादातर कॉलेजों की सत्यापन रिपोर्ट मिल गई है। यदि कॉलेजों के अपलोड किए गए तथ्य गलत मिले तो विद्यालय प्रबंधन पर कार्रवाई की जाएगी। बताया कि इस वर्ष हाईस्कूल एवं इंटर की बोर्ड परीक्षा में 75,585 छात्र-छात्राएं संस्थागत परीक्षार्थियों के रूप में सम्मिलित होंगे। हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में 39,942 संस्थागत परीक्षार्थी प्रतिभाग करेंगे। इनमें 20360 छात्र तथा 19582 छात्राएं शामिल हैं। वहीं, इंटर में कुल 35643 संस्थागत परीक्षार्थियों में 17506 छात्र तथा 18137 छात्राएं शामिल होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इनसेट
18 फरवरी से शुरू होगी बोर्ड परीक्षा
जिला विद्यालय निरीक्षक सूर्य प्रकाश सिंह ने बताया कि वर्ष 2025-26 की बोर्ड परीक्षा 18 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च को समाप्त होगी। दो पालियों में परीक्षा होगी। पहली पाली सुबह साढ़े आठ बजे से पूर्वाह्न 11:45 बजे तक व दूसरी पाली अपराह्न दो बजे से 05:15 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा की शुरुआत हिंदी विषय के प्रश्न पत्र से की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस बार परीक्षा में ज्यादा सख्ती बरती जाएगी, बोर्ड एआई कैमरों से निगरानी करने की तैयारी भी कर रहा है।