{"_id":"69419d1cbad9c2bdd0020a50","slug":"fire-breaks-out-in-a-surgical-shop-goods-burnt-sultanpur-news-c-103-1-slko1043-146381-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: सर्जिकल आइटम की दुकान में लगी आग, सामान जला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: सर्जिकल आइटम की दुकान में लगी आग, सामान जला
संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर
Updated Tue, 16 Dec 2025 11:25 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सुल्तानपुर। शहर के जीएन रोड पीपल वाली गली में स्थित कांप्लेक्स में स्थित एक सर्जिकल आइटम की दुकान में मंगलवार सुबह आग लग गई। शाॅर्ट सर्किट से लगी आग ने देखते ही देखत विकराल स्वरूप अख्तियार कर लिया। इसकी चपेट में आकर दुकान में मौजूद 50 लाख रुपये कीमत का सामान जल कर राख हो गया। मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग के दो दमकल वाहन घंटे भर की मशक्कत के बाद आग पर काबू कर पाए।
शहर के बाटा गली निवासी रूपेश गुप्ता की सर्जिकल आइटम की दुकान जीएन रोड पर पीपल वाली गली में बने कांप्लेक्स के प्रथम तल पर है। दुकान मालिक ने बताया कि सोमवार की रात वह दुकान बंद कर घर गए थे। मंगलवार सुबह करीब सात बजे स्थानीय लोगों ने उन्हें फोन करके बताया कि दुकान में आग लग गई है। पहुंचने पर उन्होंने बंद दुकान के भीतर से आग की लपटें निकलती दिखीं।
सूचना पर फायर ब्रिगेड से दो दमकल वाहनों ने पहुंचकर शटर को तोड़कर दुकान में लगी आग पर किसी तरह से काबू पाया गया। आग लगने से दुकान में रखे 50 लाख रुपये कीमत के सर्जिकल ग्लव्स, मास्क, कैप, गाउन, बैंडेज, गॉज, कॉटन स्वैब, बीपी (ब्लड प्रेशर) मॉनिटर, व्हीलचेयर सहित अन्य सर्जिकल सामान जल गया। जिला अग्निशमन अधिकारी केतन सिंह ने बताया कि शाॅर्ट सर्किट से दुकान में आग लगी थी।
अन्य दुकानों को बचाना थी चुनौती
स्थानीय लोगों ने बताया कि आग की लपटों व धुएं से आसपास स्थित अन्य दुकान संचालकों व रहने वाले निवासियों में भय व दहशत व्याप्त रहा। दमकल टीम के समक्ष सबसे बड़ी चुनौती कांप्लेक्स में स्थित अन्य दुकानों तक आग को फैलने से रोकने की थी। फायर विभाग के कर्मियों की कड़ी मेहनत से बड़ा हादसा होने से बच गया।
दुकान में मौजूद नहीं लगे थे अग्निशमन यंत्र
अग्निशमन विभाग के मुताबिक जिस दुकान में आग लगी है, उसके मालिक ने विभाग से एनओसी नहीं ली थी। दुकान में अग्निशमन के उपकरण भी नहीं लगे थे। इसी कारण आग से काफी नुकसान हो गया।
32 प्रतिष्ठानों को एनओसी, 150 को नोटिस
शहर में सिर्फ 32 व्यवसायिक प्रतिष्ठान संचालकों को फायर विभाग की ओर से एनओसी दी गई है। जिला अग्निशमन अधिकारी केतन सिंह ने बताया कि एनओसी न लेने वाले 150 से अधिक लोगों को नोटिस भी जारी किया गया है।
Trending Videos
शहर के बाटा गली निवासी रूपेश गुप्ता की सर्जिकल आइटम की दुकान जीएन रोड पर पीपल वाली गली में बने कांप्लेक्स के प्रथम तल पर है। दुकान मालिक ने बताया कि सोमवार की रात वह दुकान बंद कर घर गए थे। मंगलवार सुबह करीब सात बजे स्थानीय लोगों ने उन्हें फोन करके बताया कि दुकान में आग लग गई है। पहुंचने पर उन्होंने बंद दुकान के भीतर से आग की लपटें निकलती दिखीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना पर फायर ब्रिगेड से दो दमकल वाहनों ने पहुंचकर शटर को तोड़कर दुकान में लगी आग पर किसी तरह से काबू पाया गया। आग लगने से दुकान में रखे 50 लाख रुपये कीमत के सर्जिकल ग्लव्स, मास्क, कैप, गाउन, बैंडेज, गॉज, कॉटन स्वैब, बीपी (ब्लड प्रेशर) मॉनिटर, व्हीलचेयर सहित अन्य सर्जिकल सामान जल गया। जिला अग्निशमन अधिकारी केतन सिंह ने बताया कि शाॅर्ट सर्किट से दुकान में आग लगी थी।
अन्य दुकानों को बचाना थी चुनौती
स्थानीय लोगों ने बताया कि आग की लपटों व धुएं से आसपास स्थित अन्य दुकान संचालकों व रहने वाले निवासियों में भय व दहशत व्याप्त रहा। दमकल टीम के समक्ष सबसे बड़ी चुनौती कांप्लेक्स में स्थित अन्य दुकानों तक आग को फैलने से रोकने की थी। फायर विभाग के कर्मियों की कड़ी मेहनत से बड़ा हादसा होने से बच गया।
दुकान में मौजूद नहीं लगे थे अग्निशमन यंत्र
अग्निशमन विभाग के मुताबिक जिस दुकान में आग लगी है, उसके मालिक ने विभाग से एनओसी नहीं ली थी। दुकान में अग्निशमन के उपकरण भी नहीं लगे थे। इसी कारण आग से काफी नुकसान हो गया।
32 प्रतिष्ठानों को एनओसी, 150 को नोटिस
शहर में सिर्फ 32 व्यवसायिक प्रतिष्ठान संचालकों को फायर विभाग की ओर से एनओसी दी गई है। जिला अग्निशमन अधिकारी केतन सिंह ने बताया कि एनओसी न लेने वाले 150 से अधिक लोगों को नोटिस भी जारी किया गया है।
