{"_id":"69419cca8fe455fba002f36e","slug":"labor-cards-of-those-who-do-not-renew-them-will-be-cancelled-sultanpur-news-c-103-1-slko1047-146383-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: नवीनीकरण नहीं कराने वालों के निरस्त होंगे श्रम कार्ड","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: नवीनीकरण नहीं कराने वालों के निरस्त होंगे श्रम कार्ड
संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर
Updated Tue, 16 Dec 2025 11:24 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सुल्तानपुर। श्रम विभाग के माध्यम से संचालित योजनाओं का लाभ उन श्रमिकों को नहीं मिल पाएगा, जिन्होंने चार साल से पंजीयन नवीनीकरण नहीं कराया है। ऐसे श्रमिकों के पंजीयन निष्क्रिय सूची में शामिल कर निरस्त कर दिए जाएंगे। श्रमिक आगामी 31 दिसंबर तक जनसुविधा केंद्र पर अंशदान जमा कर अपना नवीनीकरण करा सकते हैं।
सहायक श्रमायुक्त मधुबन राम ने बताया कि उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की ओर से तमाम योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसमें जन्म से लेकर मृत्यु तक विभिन्न योजनाओं से लाभांवित किए जाने की व्यवस्था है। बच्चों की पढ़ाई से लेकर दुर्घटना व मृत्यु होने पर भी सहायता मुहैया कराई जाती है। बोर्ड के अंतर्गत ऐसे पंजीकृत निर्माण श्रमिक, जिन्होंने चार वर्ष या उससे अधिक समय से नवीनीकरण नहीं कराया है, उनको 31 दिसंबर के बाद निष्क्रिय सूची में शामिल कर दिया जाएगा।
निष्क्रिय सूची के श्रमिकों की गणना पंजीकृत निर्माण श्रमिकों में नहीं की जाएगी। सहायक श्रमायुक्त ने पंजीकृत निर्माण श्रमिकों से अपील की कि वह अपने-अपने श्रमिक कार्ड के स्थिति की जानकारी के लिए जनसुविधा केंद्र पर जाकर अपना नवीनीकरण अवश्य करा लें। अन्यथा की स्थिति में उनको योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाएगा।
Trending Videos
सहायक श्रमायुक्त मधुबन राम ने बताया कि उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की ओर से तमाम योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसमें जन्म से लेकर मृत्यु तक विभिन्न योजनाओं से लाभांवित किए जाने की व्यवस्था है। बच्चों की पढ़ाई से लेकर दुर्घटना व मृत्यु होने पर भी सहायता मुहैया कराई जाती है। बोर्ड के अंतर्गत ऐसे पंजीकृत निर्माण श्रमिक, जिन्होंने चार वर्ष या उससे अधिक समय से नवीनीकरण नहीं कराया है, उनको 31 दिसंबर के बाद निष्क्रिय सूची में शामिल कर दिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
निष्क्रिय सूची के श्रमिकों की गणना पंजीकृत निर्माण श्रमिकों में नहीं की जाएगी। सहायक श्रमायुक्त ने पंजीकृत निर्माण श्रमिकों से अपील की कि वह अपने-अपने श्रमिक कार्ड के स्थिति की जानकारी के लिए जनसुविधा केंद्र पर जाकर अपना नवीनीकरण अवश्य करा लें। अन्यथा की स्थिति में उनको योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाएगा।
