{"_id":"697cf8c9c3131fca2d076a1c","slug":"severed-human-hands-and-feet-were-found-in-a-plastic-bag-in-the-field-sultanpur-news-c-103-1-ame1010-149165-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: खेत में मिले पॉलिथीन में मानव के कटे हाथ-पैर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: खेत में मिले पॉलिथीन में मानव के कटे हाथ-पैर
संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर
Updated Sat, 31 Jan 2026 12:00 AM IST
विज्ञापन
लंभुआ के बनकठवा गांव में खेत में छानबीन करती पुलिस। स्रोत-सोशल मीडिया
विज्ञापन
लंभुआ (सुल्तानपुर)। बनकठवा गांव में शुक्रवार की शाम गेहूं के खेत में मानव का कटा हाथ-पैर का पंजा मिला। दोनों हाथ और पैर के पंजे को एक काली पॉलिथीन में बांधकर फेंका गया था। वहीं, ग्रामीण कटे अंग को महिला का बता रहे हैं। पुलिस ने पॉलिथीन में बंधे मानव अंग को कब्जे में लिया है।
नरहरपुर-बधूपुर मार्ग के किनारे बनकठवा गांव में जितेंद्र दूबे का खेत है जिसमें गेहूं की फसल है।
शुक्रवार को गांव की एक महिला इस खेत के किनारे घास काटने गई थी। शाम करीब पांच बजे महिला को फसल के बीच काली पॉलिथीन की पन्नी में कुछ संदिग्ध दिखाई पड़ा। उसने उसे खोला तो कटे हाथ व पैर का पंजा देख महिला के होश उड़ गए। महिला चिल्लाते हुए सड़क की तरफ भागी।
आसपास के लोगों ने भी खेत में पहुंच कर कटे हाथ-पैर के पंजे देखे तो सन्न रह गए। पुलिस ने पॉलिथीन कोे को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने आस-पास के खेतों में पड़ताल की, लेकिन धड़ नहीं मिला। आशंका जताई है कि हाथ-पैर के पंजे को दूसरी जगह काटकर यहां फेंका गया है।
ग्रामीणों ने बताया कि खेत में कहीं खून के धब्बे भी नहीं मिले हैं। प्रभारी निरीक्षक धीरज कुमार ने बताया कि फोरेंसिक टीम को इसकी सूचना दी गई है। बतायाकि फेंका गया मानव अंग दो-तीन दिन पुराना लग रहा है।
Trending Videos
नरहरपुर-बधूपुर मार्ग के किनारे बनकठवा गांव में जितेंद्र दूबे का खेत है जिसमें गेहूं की फसल है।
शुक्रवार को गांव की एक महिला इस खेत के किनारे घास काटने गई थी। शाम करीब पांच बजे महिला को फसल के बीच काली पॉलिथीन की पन्नी में कुछ संदिग्ध दिखाई पड़ा। उसने उसे खोला तो कटे हाथ व पैर का पंजा देख महिला के होश उड़ गए। महिला चिल्लाते हुए सड़क की तरफ भागी।
विज्ञापन
विज्ञापन
आसपास के लोगों ने भी खेत में पहुंच कर कटे हाथ-पैर के पंजे देखे तो सन्न रह गए। पुलिस ने पॉलिथीन कोे को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने आस-पास के खेतों में पड़ताल की, लेकिन धड़ नहीं मिला। आशंका जताई है कि हाथ-पैर के पंजे को दूसरी जगह काटकर यहां फेंका गया है।
ग्रामीणों ने बताया कि खेत में कहीं खून के धब्बे भी नहीं मिले हैं। प्रभारी निरीक्षक धीरज कुमार ने बताया कि फोरेंसिक टीम को इसकी सूचना दी गई है। बतायाकि फेंका गया मानव अंग दो-तीन दिन पुराना लग रहा है।
