{"_id":"69419dcc299732eb0c0bb062","slug":"the-smuggler-couple-used-to-bring-the-consignment-of-ganja-from-sambalpur-odisha-sultanpur-news-c-103-1-slko1043-146388-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: तस्कर दंपती ओडिशा के संभलपुर से लाते थे गांजे की खेप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: तस्कर दंपती ओडिशा के संभलपुर से लाते थे गांजे की खेप
संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर
Updated Tue, 16 Dec 2025 11:28 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सुल्तानपुर। लंभुआ के खड़ुआन के पास रविवार रात 33 किग्रा गांजे के साथ पकड़े गए अर्जुनपुर निवासी धर्मेंद्र सरोज व उसकी पत्नी अनीता के तार ओडिशा के संभलपुर से जुड़े हैं। आरोपी दंपती संभलपुर से गांजा लाकर सुल्तानपुर व आसपास के जिलों में सप्लाई करते थे। दो साल पहले अंबेडकरनगर के अलीगंज के रायपुर में भी आरोपी दंपती को 68 किग्रा गांजे के साथ पकड़े गए थे।
अंबेडकरनगर के अलीगंज के एनएचआई यार्ड के पास 13 जुलाई 2023 को स्थानीय पुलिस ने एक कार पकड़ी थी। कार से धर्मेंद्र कुमार सरोज व उनकी पत्नी अनीता निवासी अर्जुनपुर लंभुआ व धर्मेंद्र के भांजे आशू सरोज निवासी दरछुट,कन्धई को पकड़ा गया था। तहसीलदार टांडा की मौजूदगी में ली गई तलाशी में कार के दरवाजे की कवरिंग में रखे गांजे के धर्मेंद्र कुमार सरोज के पास से एक असलहा व कारतूस मिला था। अनीता के पास से चार हजार रुपये मिले थे। कार के दरवाजे की कवरिंग हटाने पर उसमें रखे गांजे के 91 पैकेट में करीब 68.680 किग्रा गांजा बरामद हुआ था।
पूछताछ में धर्मेंद्र ने बताया कि तीन साल पहले वह ओडिशा के संभलपुर निवासी ददंदू से मिला था। उनसे वह आठ हजार रुपये प्रति किग्रा के हिसाब से गांजा खरीदता था। आरोपी ने दिल्ली से गांजा सप्लाई के लिए एक कार भी खरीदी थी। ओडिशा से लाया गांजा वह 15 से 16 हजार रुपये प्रति किग्रा के हिसाब से सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, बस्ती, अंबेडकरनगर में सप्लाई करता था। अनीता ने बताया कि वह पति के साथ कई बार ओडिशा जा चुकी है।
इस मामले में अलीगंज पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी व उनके भांजे व ओडिशा के संभलपुर निवासी ददंदू व गुलाब निवासी अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि धर्मेंद्र व उससे जुड़े लोगों के बारे में पुलिस पता लगा रही है। (संवाद)
गैंगस्टर के आरोपी हैं दंपती व भांजा
अंबेडकरनगर के अलीगंज थाने में एक मार्च 2024 को आरोपी धर्मेंद्र कुमार उसकी पत्नी अनीता निवासीगण अर्जुनपुर, लंभुआ व उसके भांजे आशु कुमार सरोज निवासी दरछुट, कन्धई, प्रतापगढ़ के खिलाफ उत्तर प्रदेश गिरोह बंद और समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। (संवाद)
Trending Videos
अंबेडकरनगर के अलीगंज के एनएचआई यार्ड के पास 13 जुलाई 2023 को स्थानीय पुलिस ने एक कार पकड़ी थी। कार से धर्मेंद्र कुमार सरोज व उनकी पत्नी अनीता निवासी अर्जुनपुर लंभुआ व धर्मेंद्र के भांजे आशू सरोज निवासी दरछुट,कन्धई को पकड़ा गया था। तहसीलदार टांडा की मौजूदगी में ली गई तलाशी में कार के दरवाजे की कवरिंग में रखे गांजे के धर्मेंद्र कुमार सरोज के पास से एक असलहा व कारतूस मिला था। अनीता के पास से चार हजार रुपये मिले थे। कार के दरवाजे की कवरिंग हटाने पर उसमें रखे गांजे के 91 पैकेट में करीब 68.680 किग्रा गांजा बरामद हुआ था।
विज्ञापन
विज्ञापन
पूछताछ में धर्मेंद्र ने बताया कि तीन साल पहले वह ओडिशा के संभलपुर निवासी ददंदू से मिला था। उनसे वह आठ हजार रुपये प्रति किग्रा के हिसाब से गांजा खरीदता था। आरोपी ने दिल्ली से गांजा सप्लाई के लिए एक कार भी खरीदी थी। ओडिशा से लाया गांजा वह 15 से 16 हजार रुपये प्रति किग्रा के हिसाब से सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, बस्ती, अंबेडकरनगर में सप्लाई करता था। अनीता ने बताया कि वह पति के साथ कई बार ओडिशा जा चुकी है।
इस मामले में अलीगंज पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी व उनके भांजे व ओडिशा के संभलपुर निवासी ददंदू व गुलाब निवासी अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि धर्मेंद्र व उससे जुड़े लोगों के बारे में पुलिस पता लगा रही है। (संवाद)
गैंगस्टर के आरोपी हैं दंपती व भांजा
अंबेडकरनगर के अलीगंज थाने में एक मार्च 2024 को आरोपी धर्मेंद्र कुमार उसकी पत्नी अनीता निवासीगण अर्जुनपुर, लंभुआ व उसके भांजे आशु कुमार सरोज निवासी दरछुट, कन्धई, प्रतापगढ़ के खिलाफ उत्तर प्रदेश गिरोह बंद और समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। (संवाद)
