{"_id":"6931da8bf9bda0f5e908fc78","slug":"unnao-news-unnao-news-c-221-1-uno1001-141317-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Unnao News: जमानत के नाम पर लिए रुपये न लौटाने पर की थी किसान की हत्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Unnao News: जमानत के नाम पर लिए रुपये न लौटाने पर की थी किसान की हत्या
विज्ञापन
फोटो-24- अचलगंज थाने में मौजूद हत्यारोपी आदित्य (बाएं) व शिवम। संवाद
विज्ञापन
अचलगंज/बिछिया। बड़ौरा गांव के मजरा मानवनगर में किसान की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया। सीओ मधुपनाथ मिश्रा ने बताया कि हत्या जमीन के विवाद में नहीं की गई। पॉक्सो एक्ट के आरोपी की जमानत लेने के बदले लिए गए 60 हजार रुपये न लौटाने पर हत्या की गई। पॉक्सो के आरोपी ने जेल में दोस्त बने युवक के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। मोबाइल फोन की कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस हत्यारोपियों तक पहुंची।
अचलगंज थाना में किसान मनोज रैदास उर्फ मानव (45) की हत्या कर दी गई थी। बुधवार को उसका लहूलुहान हालत शव घर में चारपाई पर मिला था। गंगाघाट कोतवाली के बदुआखेड़ा निवासी भांजे ने मृतक के पारिवारिक चाचा कामता प्रसाद, पड़ोसी पिंटू सहित तीन लोगों पर जमीन के विवाद में हत्या की एफआईआर दर्ज कराई थी।
जांच के दौरान पुलिस ने तीनों के मोबाइल की सीडीआर और एक शराब ठेके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज निकलवाई तो जमेल गांव निवासी शिवम यादव की लोकेशन मनोज के घर के पास मिली। पुलिस ने देर रात उसे उठा लिया और पूछताछ की तो हकीकत सामने आ गई। शिवम ने पुलिस को बताया कि वह पॉक्सो के मुकदमे में जेल गया था। उस समय मनोज ने 60 हजार रुपये उधार लिए और इसके बदले में जमानत ली थी। जमानत मिलने के बाद जब रुपये लौटाने के लिए कहा तो मुकर गया। जेल में रहने के दौरान दहेज हत्या के आरोप में बंद सोहरामऊ थाना के गौरी निवासी आदित्य यादव से दाेस्ती हो गई थी।
आदित्य सात नवंबर को जमानत पर जेल से बाहर आया था। 15 नवंबर को शिवम की भी जमानत हो गई। रुपये वापस मांगने पर मनोज जमानत कैंसिल कराने की धमकी देने लगा। इस पर आदित्य के साथ मिलकर हत्या की साजिश की। 30 नवंबर की शाम दोनों लालीहार स्थित शराब ठेके से तीन क्वार्टर शराब ली और मनोज के घर पहुंचे। उसे शराब पिलाई और फिर ईंट और उसी के घर में रखे साबड़ से कई वार कर हत्या कर दी। सीओ ने बताया कि दोनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से घटना में प्रयुक्त साबड़ और ईंट बरामद की गई है। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया है।
सोशल मीडिया से पति की मौत की जानकारी पर पहुंची पत्नी
अचलगंज। सोशल मीडिया पर पति की हत्या की खबर देखकर बृहस्पतिवार की सुबह मनोज की पत्नी शांति तीन बेटियों निधि, विधि और विंध्यवासिनी के साथ सोनीपत से थाने पहुंची। बुधवार को ही परिजनों ने शव का जाजामऊ घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया था। शांति ने बताया कि पति आए दिन शराब के नशे में झगड़ा और मारपीट करता था। बेटियों को भी मारता था। दिवाली से पहले झगड़ा हुआ था। इस कारण तीनों बेटियों को लेकर बिना बताए हरियाणा के सोनीपत चली गई थी। वहां मजदूरी कर बेटियों की परवरिश कर रही थी। थाने आकर यह भी पता चला कि पति ने उसकी और बेटियों की 19 नवंबर को गुमशुदगी भी थाने में दर्ज कराई थी।
Trending Videos
अचलगंज थाना में किसान मनोज रैदास उर्फ मानव (45) की हत्या कर दी गई थी। बुधवार को उसका लहूलुहान हालत शव घर में चारपाई पर मिला था। गंगाघाट कोतवाली के बदुआखेड़ा निवासी भांजे ने मृतक के पारिवारिक चाचा कामता प्रसाद, पड़ोसी पिंटू सहित तीन लोगों पर जमीन के विवाद में हत्या की एफआईआर दर्ज कराई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
जांच के दौरान पुलिस ने तीनों के मोबाइल की सीडीआर और एक शराब ठेके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज निकलवाई तो जमेल गांव निवासी शिवम यादव की लोकेशन मनोज के घर के पास मिली। पुलिस ने देर रात उसे उठा लिया और पूछताछ की तो हकीकत सामने आ गई। शिवम ने पुलिस को बताया कि वह पॉक्सो के मुकदमे में जेल गया था। उस समय मनोज ने 60 हजार रुपये उधार लिए और इसके बदले में जमानत ली थी। जमानत मिलने के बाद जब रुपये लौटाने के लिए कहा तो मुकर गया। जेल में रहने के दौरान दहेज हत्या के आरोप में बंद सोहरामऊ थाना के गौरी निवासी आदित्य यादव से दाेस्ती हो गई थी।
आदित्य सात नवंबर को जमानत पर जेल से बाहर आया था। 15 नवंबर को शिवम की भी जमानत हो गई। रुपये वापस मांगने पर मनोज जमानत कैंसिल कराने की धमकी देने लगा। इस पर आदित्य के साथ मिलकर हत्या की साजिश की। 30 नवंबर की शाम दोनों लालीहार स्थित शराब ठेके से तीन क्वार्टर शराब ली और मनोज के घर पहुंचे। उसे शराब पिलाई और फिर ईंट और उसी के घर में रखे साबड़ से कई वार कर हत्या कर दी। सीओ ने बताया कि दोनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से घटना में प्रयुक्त साबड़ और ईंट बरामद की गई है। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया है।
सोशल मीडिया से पति की मौत की जानकारी पर पहुंची पत्नी
अचलगंज। सोशल मीडिया पर पति की हत्या की खबर देखकर बृहस्पतिवार की सुबह मनोज की पत्नी शांति तीन बेटियों निधि, विधि और विंध्यवासिनी के साथ सोनीपत से थाने पहुंची। बुधवार को ही परिजनों ने शव का जाजामऊ घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया था। शांति ने बताया कि पति आए दिन शराब के नशे में झगड़ा और मारपीट करता था। बेटियों को भी मारता था। दिवाली से पहले झगड़ा हुआ था। इस कारण तीनों बेटियों को लेकर बिना बताए हरियाणा के सोनीपत चली गई थी। वहां मजदूरी कर बेटियों की परवरिश कर रही थी। थाने आकर यह भी पता चला कि पति ने उसकी और बेटियों की 19 नवंबर को गुमशुदगी भी थाने में दर्ज कराई थी।

फोटो-24- अचलगंज थाने में मौजूद हत्यारोपी आदित्य (बाएं) व शिवम। संवाद