{"_id":"6931db7210ef5c6c2f05049b","slug":"unnao-news-unnao-news-c-221-1-uno1004-141304-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Unnao News: शताब्दी और गोमती एक्सप्रेस छह घंटे लेट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Unnao News: शताब्दी और गोमती एक्सप्रेस छह घंटे लेट
विज्ञापन
फोटो-10- छह घंटे की देर से उन्नाव स्टेशन पर पहुंची गोमती एक्सप्रेस। संवाद
विज्ञापन
उन्नाव। कानपुर-लखनऊ रेल रूट पर बुधवार को नौ घंटे का ब्लॉक लेकर शिफ्टिंग का काम किया गया था। काम पूरा न होने पर ब्लॉक का समय बढ़ाया गया था। इससे ट्रेनों का शेड्यूल बिगड़ गया। बृहस्पतिवार को शताब्दी और गोमती एक्सप्रेस छह घंटे की देर से आईं। मेमू पैसेंजर और आगरा फोर्ट भी एक-एक घंटे की देरी से उन्नाव स्टेशन पहुंचीं।
कानपुर- लखनऊ रेल रूट जैतीपुर और हरौनी रेलवे स्टेशन के बीच डाउन लाइन पर तीन दिसंबर को लाइन पर शिफ्टिंग सहित अन्य तकनीकी काम किया गया। सुबह 9:25 से शाम 5:25 तक नौ घंटे का ब्लॉक लिया गया लेकिन काम देर तक चला। इससे ट्रेनों का शेड्यूल बिगड़ गया और बृहस्पतिवार को भी इसका असर रहा। इस कारण 12003 नई दिल्ली-लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से चार की घंटे की देरी से छोड़ी गई।
12004 लखनऊ-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस भी छह घंटे लेट रही। इसके अलावा 12179 लखनऊ- आगरा फोर्ट एक्सप्रेस 1:45 मिनट, 64211 मेमू पैसेंजर एक घंटे, 51813 झांसी-लखनऊ पैसेंजर डेढ़ की देरी से उन्नाव जंक्शन पहुंची। इससे यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ा। वहीं काफी यात्री अन्य साधनों से निकल गए।
शताब्दी के पांच टिकट कैंसिल
उन्नाव से नई दिल्ली जाने के लिए पांच परिवारों ने 30 यात्रियों की टिकट कराई थी। ट्रेन ज्यादा लेट होने से पांच लोगों ने टिकट कैंसिल करा दिया। वाणिज्य विभाग में तैनात मोहम्मद सैफ ने बताया कि ट्रेनों की लेट लतीफी वजह से लोग टिकट कैंसिल करा रहे हैं।
Trending Videos
कानपुर- लखनऊ रेल रूट जैतीपुर और हरौनी रेलवे स्टेशन के बीच डाउन लाइन पर तीन दिसंबर को लाइन पर शिफ्टिंग सहित अन्य तकनीकी काम किया गया। सुबह 9:25 से शाम 5:25 तक नौ घंटे का ब्लॉक लिया गया लेकिन काम देर तक चला। इससे ट्रेनों का शेड्यूल बिगड़ गया और बृहस्पतिवार को भी इसका असर रहा। इस कारण 12003 नई दिल्ली-लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से चार की घंटे की देरी से छोड़ी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
12004 लखनऊ-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस भी छह घंटे लेट रही। इसके अलावा 12179 लखनऊ- आगरा फोर्ट एक्सप्रेस 1:45 मिनट, 64211 मेमू पैसेंजर एक घंटे, 51813 झांसी-लखनऊ पैसेंजर डेढ़ की देरी से उन्नाव जंक्शन पहुंची। इससे यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ा। वहीं काफी यात्री अन्य साधनों से निकल गए।
शताब्दी के पांच टिकट कैंसिल
उन्नाव से नई दिल्ली जाने के लिए पांच परिवारों ने 30 यात्रियों की टिकट कराई थी। ट्रेन ज्यादा लेट होने से पांच लोगों ने टिकट कैंसिल करा दिया। वाणिज्य विभाग में तैनात मोहम्मद सैफ ने बताया कि ट्रेनों की लेट लतीफी वजह से लोग टिकट कैंसिल करा रहे हैं।

फोटो-10- छह घंटे की देर से उन्नाव स्टेशन पर पहुंची गोमती एक्सप्रेस। संवाद