{"_id":"697a5a9a3d946f448208f934","slug":"unnao-news-unnao-news-c-221-1-uno1004-144201-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Unnao News: एआई आधारित शिक्षा व नवाचार के लिए शिक्षक विवेक सम्मानित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Unnao News: एआई आधारित शिक्षा व नवाचार के लिए शिक्षक विवेक सम्मानित
विज्ञापन
फोटो-1- शिक्षक विवेक श्रीवास्तव को सम्मानित करते डीएम गौरागं राठी। स्रोत: कर्मचारी
विज्ञापन
उन्नाव। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और ऑनलाइन माध्यम से बच्चों को सरल भाषा में गणित, विज्ञान सहित अन्य विषयों में दक्ष बनाने के लिए शिक्षक विवेक श्रीवास्तव को गणतंत्र दिवस पर जिलाधिकारी गौरांग राठी ने सम्मानित किया। डीएम ने विवेक श्रीवास्तव के प्रयासों की सराहना की।
उन्होंने कहा कि बदलते समय में तकनीक का सही उपयोग शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। एआई और डिजिटल प्लेटफॉर्म से बच्चों की समझ को सरल और रोचक बनाना सराहनीय पहल है। इससे ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के विद्यार्थियों को समान अवसर मिल रहे हैं।
शिक्षक विवेक ने बताया कि उनका उद्देश्य बच्चों में गणित और विज्ञान जैसे विषयों के प्रति डर को खत्म करना है। इसके लिए वह एनीमेशन, वीडियो, ऑनलाइन क्विज और एआई आधारित शिक्षण सामग्री का उपयोग कर रहे हैं। यह भी कहा कि तकनीक के माध्यम से बच्चों की जिज्ञासा बढ़ती है और सीखने की प्रक्रिया अधिक प्रभावी होती है।
बताया कि 2015 में राजकीय इंटर कॉलेज में कंप्यूटर लैब को संचालित किया। इसके बाद 2018 में कॉलेज की वेबसाइट भी लांच कराई। वहीं प्रवेश के लिए ऑनलाइन माध्यम से अभियान चलाया। इसमें काफी सुधार आया और स्कूल में बच्चों की संख्या भी बढ़ी। इसके अलावा उन्हाेंने छात्रों को रक्तदान शिविर व अन्य सामाजिक कार्यों में प्रेरित किया।
Trending Videos
उन्होंने कहा कि बदलते समय में तकनीक का सही उपयोग शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। एआई और डिजिटल प्लेटफॉर्म से बच्चों की समझ को सरल और रोचक बनाना सराहनीय पहल है। इससे ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के विद्यार्थियों को समान अवसर मिल रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
शिक्षक विवेक ने बताया कि उनका उद्देश्य बच्चों में गणित और विज्ञान जैसे विषयों के प्रति डर को खत्म करना है। इसके लिए वह एनीमेशन, वीडियो, ऑनलाइन क्विज और एआई आधारित शिक्षण सामग्री का उपयोग कर रहे हैं। यह भी कहा कि तकनीक के माध्यम से बच्चों की जिज्ञासा बढ़ती है और सीखने की प्रक्रिया अधिक प्रभावी होती है।
बताया कि 2015 में राजकीय इंटर कॉलेज में कंप्यूटर लैब को संचालित किया। इसके बाद 2018 में कॉलेज की वेबसाइट भी लांच कराई। वहीं प्रवेश के लिए ऑनलाइन माध्यम से अभियान चलाया। इसमें काफी सुधार आया और स्कूल में बच्चों की संख्या भी बढ़ी। इसके अलावा उन्हाेंने छात्रों को रक्तदान शिविर व अन्य सामाजिक कार्यों में प्रेरित किया।
