{"_id":"697baa393e836e9c200e5c34","slug":"unnao-news-unnao-news-c-221-1-sknp1055-144292-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Unnao News: अगस्त क्लब को 64 रनों से हराकर फाइनल में पहुंची कोल्टस टीम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Unnao News: अगस्त क्लब को 64 रनों से हराकर फाइनल में पहुंची कोल्टस टीम
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्नाव। जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित अंडर-16 डॉ. सुखदेव प्रसाद गुप्ता जनपदीय क्रिकेट लीग में बृहस्पतिवार को रामकली स्टेडियम शुक्लागंज में चौथा मैच अगस्त क्लब और कोल्ट्स के बीच खेला गया। इसमें कोल्टस क्लब ने अगस्त को 64 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
कोल्ट्स क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवरों में 6 विकेट खोकर 193 रन बनाए। हर्षित ने 49, कप्तान अल्तमश ने 44 तथा साहिल वर्मा ने 22 रनों का योगदान दिया। अगस्त क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए अमन कुमार ने तीन तथा विकास, अनिमेष ने एक-एक विकेट हासिल किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी अगस्त क्लब की पूरी टीम मात्र 129 रनों पर ही पवेलियन लौट गई। इसमे विकास शर्मा ने 25 तथा प्रिंस ने 31 रनों का योगदान दिया। कोल्ट्स क्लब की ओर से कप्तान अल्तमश ने तीन, कृष्णा गौतम व आदित्य ने दो-दो विकेट लिए। मैच के पूर्व जिला क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष डॉ. शैलेंद्र प्रताप सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। ओम मिश्रा व परवेज अहमद जानी आदि उपस्थित रहे। एसोसिएशन के महामंत्री पीके मिश्रा ने बताया कि प्रतियोगिता का पांचवा मैच शुक्रवार को कल्याणी क्रिकेटर्स व शास्त्री क्लब के मध्य सुबह नौ बजे से खेला जाएगा।
Trending Videos
कोल्ट्स क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवरों में 6 विकेट खोकर 193 रन बनाए। हर्षित ने 49, कप्तान अल्तमश ने 44 तथा साहिल वर्मा ने 22 रनों का योगदान दिया। अगस्त क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए अमन कुमार ने तीन तथा विकास, अनिमेष ने एक-एक विकेट हासिल किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
लक्ष्य का पीछा करने उतरी अगस्त क्लब की पूरी टीम मात्र 129 रनों पर ही पवेलियन लौट गई। इसमे विकास शर्मा ने 25 तथा प्रिंस ने 31 रनों का योगदान दिया। कोल्ट्स क्लब की ओर से कप्तान अल्तमश ने तीन, कृष्णा गौतम व आदित्य ने दो-दो विकेट लिए। मैच के पूर्व जिला क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष डॉ. शैलेंद्र प्रताप सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। ओम मिश्रा व परवेज अहमद जानी आदि उपस्थित रहे। एसोसिएशन के महामंत्री पीके मिश्रा ने बताया कि प्रतियोगिता का पांचवा मैच शुक्रवार को कल्याणी क्रिकेटर्स व शास्त्री क्लब के मध्य सुबह नौ बजे से खेला जाएगा।
