{"_id":"697ba990b42e8766f20ea7a4","slug":"unnao-news-unnao-news-c-221-1-sknp1055-144283-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Unnao News: बीएलओ ने नहीं दी जानकारी, नोटिस का जवाब देने पहुंचे लोगों से मांगे अभिलेख","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Unnao News: बीएलओ ने नहीं दी जानकारी, नोटिस का जवाब देने पहुंचे लोगों से मांगे अभिलेख
विज्ञापन
फोटो-18-बिछिया बीआरसी केंद्र पर नोटिस का जवाब देने पहुंचे मतदाताओं की लगी भीड़। संवाद
विज्ञापन
बिछिया। निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) का नोटिस मिलने से परेशान मतदाताओं को जिम्मेदार भी दौड़ाने से नहीं चूक रहे हैं। बृहस्पतिवार को बिछिया बीआरसी में सुनवाई के दौरान नोटिस लेकर पहुंचे वोटरों से परिवार रजिस्टर की नकल सहित अन्य अभिलेख मांगे तो परेशान हो गए। मतदाताओं ने बीएलओ पर किसी प्रकार की जानकारी न देने का आरोप लगाया। इस पर अधिकारी ने बिना अभिलेख नोटिस जमा न होने की बात कही तो मतदाता ब्लाॅक कार्यालय पहुंचकर परिवार रजिस्टर की नकल के लिए सचिवों को ढूंढते रहे।
माता-पिता की वर्ष 2003 से संबंधित मतदाता सूची की जानकारी न दे पाने व अन्य कारणों से 2.68 लाख वोटरों को नोटिस जारी किया गया है। इनकी सुनवाई चल रही है। बीएलओ ने नोटिस देने के बाद निर्धारित तिथि पर सुनवाई के लिए कार्यालय पहुंचने की जानकारी तो दे रहे हैं लेकिन जवाब में दाखिल किए जाने वाले अभिलेखों के बारे में कुछ भी नहीं बता रहे हैं। इसकी बानगी बृहस्पतिवार को बिछिया बीआरसी में नजर आई। यहां नोटिस लेकर पहुंचे 50 से अधिक मतदाताओं से जब जरूरी अभिलेख मांगे तो कागज न लाने की बात कही। मतदाताओं ने बताया कि बीएलओ ने इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी। इस पर सुनवाई करने वाले अधिकारी ने नोटिस के जवाब में परिवार रजिस्टर की नकल भी जमा हो जाने की जानकारी दी तो मतदाता ब्लाॅक कार्यालय पहुंचे। इससे मतदाताओं को परेशान होना पड़ा।
केस-1
दस्तावेज की जानकारी न होने से भटके
बिछिया बीआरसी में अपनी माता शिवाकांति के नोटिस के निस्तारण को लेकर बेटा सचिन पहुंचा। यहां सुनवाई करने वाले अधिकारी ने जब दस्तावेज मांगे तो वह मायूस हो गया। बताया कि बीएलओ ने इसके लिए कोई जानकारी नहीं दी थी।
केस-2
परिवार रजिस्टर की नेकल लाने को कहकर वापस किया गया
पुरवा विधानसभा के बूथ संख्या 35 के वोटर हरिचंद्र को भी नोटिस दिया गया है। वह बृहस्पतिवार को नोटिस लेकर बीआरसी पहुंचे तो उससे दस्तावेज मांगे गए। जब कागज न होने की बात कही तो ब्लाक से परिवार रजिस्टर की नकल लाने को कहकर वापस कर दिया गया।
वर्जन...
नोटिसों की सुनवाई के लिए प्रस्तुत किए जाने वाले अभिलेखों में परिवार रजिस्टर की नकल जरूरी है। इसके लिए सभी जिम्मेदारों को निर्देश दिए गए हैं कि जिन आवेदकों ने परिवार रजिस्टर की नकल के लिए आवेदन किया हो तो तुरंत जारी की जाए। बीएलओ द्वारा बिना जानकारी के भेज देना गलत है, इसके लिए आदेश जारी किया जाएगा। -सुशील कुमार गोंड, उप जिला निर्वाचन अधिकारी।
बीएलओ के कार्यों की जानकारी लेने पहुंचे विधायक
असोहा। ब्लाॅक की पंचायत कंचनपुर में बूथ संख्या 365 पर एसआईआर अभियान के तहत बीएलओ के कार्यों की विधायक अनिल सिंह ने पहुंचकर जानकारी ली। विधायक ने कहा कि मतदाता सूची में कोई भी पात्र छूटने न पाए। अपात्र सूची में शामिल न हो। पार्टी के बीएलए को भी अधिक से अधिक फार्म-6 भराकर मतदाता बढ़वाने के लिए कहा। संवाद
Trending Videos
माता-पिता की वर्ष 2003 से संबंधित मतदाता सूची की जानकारी न दे पाने व अन्य कारणों से 2.68 लाख वोटरों को नोटिस जारी किया गया है। इनकी सुनवाई चल रही है। बीएलओ ने नोटिस देने के बाद निर्धारित तिथि पर सुनवाई के लिए कार्यालय पहुंचने की जानकारी तो दे रहे हैं लेकिन जवाब में दाखिल किए जाने वाले अभिलेखों के बारे में कुछ भी नहीं बता रहे हैं। इसकी बानगी बृहस्पतिवार को बिछिया बीआरसी में नजर आई। यहां नोटिस लेकर पहुंचे 50 से अधिक मतदाताओं से जब जरूरी अभिलेख मांगे तो कागज न लाने की बात कही। मतदाताओं ने बताया कि बीएलओ ने इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी। इस पर सुनवाई करने वाले अधिकारी ने नोटिस के जवाब में परिवार रजिस्टर की नकल भी जमा हो जाने की जानकारी दी तो मतदाता ब्लाॅक कार्यालय पहुंचे। इससे मतदाताओं को परेशान होना पड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन
केस-1
दस्तावेज की जानकारी न होने से भटके
बिछिया बीआरसी में अपनी माता शिवाकांति के नोटिस के निस्तारण को लेकर बेटा सचिन पहुंचा। यहां सुनवाई करने वाले अधिकारी ने जब दस्तावेज मांगे तो वह मायूस हो गया। बताया कि बीएलओ ने इसके लिए कोई जानकारी नहीं दी थी।
केस-2
परिवार रजिस्टर की नेकल लाने को कहकर वापस किया गया
पुरवा विधानसभा के बूथ संख्या 35 के वोटर हरिचंद्र को भी नोटिस दिया गया है। वह बृहस्पतिवार को नोटिस लेकर बीआरसी पहुंचे तो उससे दस्तावेज मांगे गए। जब कागज न होने की बात कही तो ब्लाक से परिवार रजिस्टर की नकल लाने को कहकर वापस कर दिया गया।
वर्जन...
नोटिसों की सुनवाई के लिए प्रस्तुत किए जाने वाले अभिलेखों में परिवार रजिस्टर की नकल जरूरी है। इसके लिए सभी जिम्मेदारों को निर्देश दिए गए हैं कि जिन आवेदकों ने परिवार रजिस्टर की नकल के लिए आवेदन किया हो तो तुरंत जारी की जाए। बीएलओ द्वारा बिना जानकारी के भेज देना गलत है, इसके लिए आदेश जारी किया जाएगा। -सुशील कुमार गोंड, उप जिला निर्वाचन अधिकारी।
बीएलओ के कार्यों की जानकारी लेने पहुंचे विधायक
असोहा। ब्लाॅक की पंचायत कंचनपुर में बूथ संख्या 365 पर एसआईआर अभियान के तहत बीएलओ के कार्यों की विधायक अनिल सिंह ने पहुंचकर जानकारी ली। विधायक ने कहा कि मतदाता सूची में कोई भी पात्र छूटने न पाए। अपात्र सूची में शामिल न हो। पार्टी के बीएलए को भी अधिक से अधिक फार्म-6 भराकर मतदाता बढ़वाने के लिए कहा। संवाद

फोटो-18-बिछिया बीआरसी केंद्र पर नोटिस का जवाब देने पहुंचे मतदाताओं की लगी भीड़। संवाद

फोटो-18-बिछिया बीआरसी केंद्र पर नोटिस का जवाब देने पहुंचे मतदाताओं की लगी भीड़। संवाद
