उन्नाव/हसनगंज। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में बृहस्पतिवार को शहर और हसनगंज में प्रदर्शन किया गया। शहर में अधिवक्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजकर वापस लेने की मांग की। हसनगंज में क्षत्रिय महासभा के बैनर तले सवर्ण समाज के लोगों ने प्रदर्शन किया।
शहर में बार एसोसिएशन अध्यक्ष गिरीश कुमार मिश्र के साथ सैकड़ों अधिवक्ता नारेबाजी करते हुए कलक्ट्रेट पहुंचे। प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। कहा कि यूजीसी के नए नियम विघटनकारी हैं जो छात्रों को बांटने का काम करेंगे। इसको तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाए। ज्ञापन देने वालों में अभिनव मिश्रा, रवींद्र कुमार मिश्र, उदय प्रताप सिसौदिया, आदित्य त्रिपाठी, सूरज त्रिवेदी, अंशुल सिंह आदि शामिल रहे।
उधर, हसनगंज कस्बा स्थित संतोषी माता मंदिर परिसर में दोपहर को क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष बृजेंद्र सिंह उर्फ दीपू सिंह के नेतृत्व में यूजीसी के नए नियमों का विरोध किया। इसके बाद पैदल मार्च निकालते हुए तहसील पहुंचे। एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम संबोधित सात सूत्री ज्ञापन सौंपा। मिलन पांडेय, आशीष मिश्र अन्नू, ओमजी तिवारी, राकेश सिंह, नवीन सिंह, अरुण दीक्षित, बिपिन सिंह, अजीत, विकास, राजन शर्मा, कामेश दीक्षित और आनंद पंडित भी मौजूद रहे।

फोटो-3-उन्नाव बार एसोसिएशन अध्यक्ष गिरीश मिश्रा की अगुवाई में ज्ञापन देने जाते अधिवक्ता। स्रोत