अमर उजाला के श्रेष्ठ प्रधान: गांव की तस्वीर बदलने वाले हाथ हुए सम्मानित, 120 प्रधानों को मिला मान
Varanasi News: अमर उजाला के श्रेष्ठ प्रधान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल ने प्रधानों को सम्मानित किया। इस दौरान 120 प्रधानों को मान मिला।
विस्तार
वाराणसी जिले में अंधरापुल के निकट स्थित होटल रीजेंसी में शुक्रवार को अमर उजाला के श्रेष्ठ प्रधान कार्यक्रम में वाराणसी मंडल के 120 प्रधानों को मुख्य अतिथि स्टांप एवं न्यायालय शुल्क, पंजीयन विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसमें दस ऐसे प्रधानों की कहानियां मंच से साझा की गईं जो अन्य गांवों के लिए प्रेरणा बन रही हैं। इस दौरान प्रधानों ने गांव में कराए गए विकास कार्यों और उनकी बनी पहचान को अमर उजाला के मंच से सभी के बीच साझा किया।
मुख्य अतिथि राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा कि वर्तमान सरकार गांव-गांव तक सड़क, पानी, बिजली सहित सभी बुनियादी सुविधाएं पहुंचाने का काम कर रही है। प्रदेश के प्रत्येक गांव में विकास कार्य तेजी से किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि गांव के विकास में ग्राम प्रधान की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
ग्राम प्रधान का दायित्व है कि वह ग्रामीणों को स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसरों के लिए प्रेरित करे। उन्होंने कहा कि मैं देखता हूं कि कई बार दस एकड़ जमीन का मालिक युवा, ग्रेजुएशन करने के बाद भी सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर रहा है। जबकि वह उन्नत खेती करके कई लोगों को रोजगार दे सकता है और सरकार पूरी मदद कर रही है।
राज्यमंत्री ने कहा कि सरकार किसानों को खेती, किसानी, कुटीर उद्योग और अन्य कृषि आधारित कार्यों के लिए विभिन्न योजनाओं के तहत सब्सिडी और सहायता प्रदान कर रही है। इसका उद्देश्य ग्रामीणों को अपने गांव में ही स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है। उन्होंने यह भी कहा कि गांव से बाहर जाकर सरकारी सेवा करने वाले लोग सेवानिवृत्ति के बाद दोबारा अपने गांव लौटकर बसना चाहते हैं।
इसे भी पढ़ें; MGKVP: काशी विद्यापीठ में पांच फरवरी से होंगी बीए-बीएससी की परीक्षाएं, शेड्यूल जारी; पढ़ें- पूरी जानकारी
सरकार की योजनाएं इसी सोच के साथ तैयार की जा रही हैं, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में ही रोजगार के पर्याप्त अवसर स्थापित हो सकें। राज्यमंत्री ने ग्राम प्रधानों से अपील की कि वह सरकारी योजनाओं के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करें, जिससे लोग अपने गांव में रहकर ही रोजगार प्राप्त कर सकें और गांवों का विकास हो। एडीओ पंचायत बड़ागांव सुनील कुमार और सचिव बड़ागांव हिमांशु चौबे को भी सम्मानित किया गया।
अमर उजाला की श्रेष्ठ प्रधान पहल के साथ जुड़कर मुथूट फाइनेंस को गर्व महसूस हो रहा है, जो हमारे देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़-हमारे गांव के नेताओं को पहचान दे रहा है। ऐसी पहल जमीनी स्तर पर विकास को बढ़ावा देती हैं और बदलाव को प्रेरित करती हैं, और हमें इस यात्रा का हिस्सा बनने पर गर्व है। -संजय सेठ, सीनियर मार्केटिंग ऑफीसर, मुथूट फाइनेंस
इन प्रधानों के काम को सराहा गया
- संतारा देवी, चांदपुर
- संजीव कुमार सिंह, डुबकियां
- रेखा कनौजिया, खरावन
- अनीता पटेल, चक खरावन
- मंशाराम कनौजिया, निमाइच
- सुभाषचंद्र सिंह, खररिया खास
- कमलेश सोनकर, पिंडरा
- घनश्याम यादव, जगापट्टी
- अमित कुमार, बेनीपुर
- विजय तिवारी, परनापुर
इन शिक्षिकाओं को मिला सेहत सम्मान
- सविता शर्मा
- अजय कुमार श्रीवास्तव
- अमृता सिंह
