सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Varanasi News Today Accidents two people died 12 flights delayed at babatpur airport

Varanasi News Toda: वाराणसी में हादसे...दो लोगों की मौत, एयरपोर्ट पर देरी से पहुंचे 12 विमान; पढ़ें खबरें

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: अमन विश्वकर्मा Updated Sat, 31 Jan 2026 05:53 AM IST
विज्ञापन
सार

Varanasi News: वाराणसी में हुए विभिन्न हादसों में दो लोगों ने अपनी जान गंवा दी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, बाबतपुर एयरपोर्ट पर 12 विमान देरी से पहुंचे। सबसे देरी से एयर इंडिया एक्सप्रेस का मुंबई-वाराणसी विमान 2 घंटे 14 मिनट की देरी से आया। आइए जानते हैं अन्य खबरें...

Varanasi News Today Accidents two people died 12 flights delayed at babatpur airport
वाराणसी की प्रमुख खबरें। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Varanasi News in Hindi: बड़ागांव थाना क्षेत्र के पांचों शिवाला–हरहुआ मार्ग पर शुक्रवार शाम चलती मैजिक से उतरने के प्रयास में महिला की गिरकर मौत हो गई। महिला की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को संरक्षण में लिया है। मैजिक के पीछे बैठी महिला अचानक वाहन से उतरने लगी। इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से वह सड़क पर गिर पड़ी, उसके सिर में चोटें आईं। लोगों ने महिला को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि महिला की पहचान कराई जा रही है।

Trending Videos


बढ़ई का मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
चौबेपुर थाना क्षेत्र के बभनपुरा रिंग रोड से 800 मीटर दूर कमौली मार्ग पर शुक्रवार अलसुबह अशोक (40) का शव अर्द्धनग्न हाल में पुलिस ने बरामद किया। चांदपुर चौकी प्रभारी रोशन राय ने शव को संरक्षण में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कादीपुर खुर्द निवासी अशोक कुमार बढ़ई का काम करता था। बृहस्पतिवार शाम घर से ससुराल गोबरहा जाने के लिए निकला, लेकिन लौटा नहीं। बभनपुरा रिंग रोड से 800 मीटर दूर कमौली मार्ग पर सुबह अर्धनग्न शव देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। परिजनों ने पहचान की। परिजनों ने पुलिस को बताया कि पत्नी गुड्डी, एक पुत्र अरुण और एक बेटी है। थाना प्रभारी इंद्रेश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असल वजह सामने आ पाएगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

पशु तस्करी में दो आरोपी गिरफ्तार, 26 पशु बरामद
रामनगर के सगरा पोखरा के पास से पुलिस ने कंटेनर में लदे 26 पशुओं को शुक्रवार को बरामद किया। दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों में मोहम्मद नईम (25) निवासी मंझनपुर, कौशांबी और मोहम्मद नदीम निवासी छोटा मिर्जापुर, चुनार का है। कंटेनर को सीज कर दिया गया है। 

चोरी की बाइक के साथ आरोपी गिरफ्तार
वाहन चोरी के आरोपी रमेश कुमार को पुलिस ने शुक्रवार को औढ़े से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी बच्छाव का है। रोहनिया इंस्पेक्टर राजू सिंह ने बताया कि एक महीने पहले बच्छाव बाजार से बाइक चोरी हुई थी। प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। बाइक भी बरामद हुई है। 

आंगनबाड़ी केंद्र से सबमर्सिबल चोरी
चौबेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जयरामपुर के आंगनबाड़ी केंद्र में लगा सबमर्सिबल पंप चोर खोल ले गए। शुक्रवार को ग्राम प्रधान दलसिंगार राजभर ने थाने में तहरीर दी। थानाध्यक्ष इंद्रेश कुमार ने बताया कि जांच की जा रही है। 

विद्यालय के वाहन की बैट्री चोरी
चोलापुर थाना क्षेत्र के पूरे धूशाह स्थित सुशीला देवी पब्लिक स्कूल के मैजिक वाहन से बैट्री चोरी हो गई। घटना सीसी कैमरे के फुटेज में कैद है। विद्यालय प्रबंधक अजय जायसवाल ने शुक्रवार को चोरी की तहरीर दी है। 

बाबतपुर एयरपोर्ट पर देरी से पहुंचे 12 विमान
बाबतपुर एयरपोर्ट पर शुक्रवार को 12 विमान देरी से पहुंचे। सबसे देरी से एयर इंडिया एक्सप्रेस का मुंबई-वाराणसी विमान 2 घंटे 14 मिनट की देरी से आया। इसी प्रकार इंडिगो का दिल्ली-वाराणसी विमान 26 मिनट, एयर इंडिया एक्सप्रेस का दिल्ली-वाराणसी विमान 24 मिनट, स्पाइस जेट का पुणे-वाराणसी विमान 16 मिनट, एयर इंडिया एक्सप्रेस का दिल्ली-वाराणसी विमान 24 मिनट, एयर इंडिया एक्सप्रेस का बंगलूरू-वाराणसी विमान 32 मिनट, एयर इंडिया एक्सप्रेस का शारजाह-वाराणसी विमान 26 मिनट, इंडिगो का बंगलूरू-वाराणसी विमान 41 मिनट, इंडिगो का मुंबई-वाराणसी विमान 16 मिनट और इंडिगो का चेन्नई-वाराणसी विमान 20 मिनट देरी से पहुंचा। 

महिला से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
शिवपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली विवाहिता से दुष्कर्म मामले में आरोपी शकील मोहम्मद को पुलिस ने शुक्रवार को शिवपुर स्टेशन से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी वीडीए कालोनी का निवासी है। तीन के खिलाफ पीड़िता ने प्राथमिकी दर्ज कराई है।

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि 29 जनवरी की दोपहर आरोपी शकील घर में घुस आया। अपहरण कर चाकू की नोक पर ऑटो में दुष्कर्म किया।काफी दिनों से प्रताड़ित कर रहा है। विरोध करने पर तेजाब से चेहरा जलाने की धमकी देता है। शकील का भाई अखिल मोहम्मद और उसकी बहन फोन पर जबरन निकाह की धमकी देती है। शिवपुर इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार सोनकर ने बताया कि दुष्कर्म मामले में शकील मोहम्मद को गिरफ्तार किया गया। धमकी मामले में उसके भाई और बहन की गिरफ्तारी को दबिश दी जा रही है।

ब्लैक स्कार्पियो से 65 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद
बड़ागांव के कनियर नारायणपुर गांव में एक तालाब के पास शुक्रवार देर शाम पुलिस ने काले रंग की स्कॉर्पियो से 65 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की। लावारिस हाल में खड़ी स्कार्पियो और शराब की पेटी को पुलिस ने जब्त किया है। वाराणसी नंबर की रजिस्ट्रेशन के तहत गाड़ी मालिक की पुलिस पहचान करवा रही है। 

थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि देर शाम 7 बजे सूचना मिली कि नारायणपुर गांव के पास काले रंग की स्कॉर्पियो लावारिस खड़ी है। पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो यूपी 65 ईडी 4748 नंबर की गाड़ी से रॉयल स्टेज, 8 पीएम, रॉयल ग्रीन और रॉयल चैलेंज ब्रांड की 65 पेटी अंग्रेजी शराब मिली। जिसकी कीमत करीब 5 लाख रुपये बताई जा रही है। स्कॉर्पियो के नंबर के आधार पर वाहन स्वामी की तलाश की जा रही है। 

एसीपी लिखे वाहन की टक्कर से महिला घायल
कचहरी पर सर्किट हाउस के पास शुक्रवार देर शाम एसीपी लिखी सफेद रंग की चार पहिया वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार महिला घायल हो गई। तत्काल पुलिसकर्मी वाहन से निकले और आसपास के लोगों की मदद से निजी अस्पताल में महिला को भर्ती कराया। कैंट इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्र ने बताया कि महिला का उपचार कराया गया। 

16 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
सिगरा पुलिस ने शुक्रवार को लहरतारा ओवरब्रिज के नीचे दो आरोपियों के कब्जे से 16 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है। सिगरा इंस्पेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपियों में बिहार कैमूर भभुआ निवासी वकील पांडेय उर्फ शिवम और मुन्ना प्रसाद निवासी मोहनिया के रहने वाले हैं। 

शहरी सीएचसी सारनाथ पर विदेशी महिला का हुआ उपचार
सारनाथ घूमने आई लंदन की 70 साल की मैरी स्मिथ की शुक्रवार को तबीयत बिगड़ गई। सारनाथ भ्रमण के दौरान वह बेहोश हो गईं। आसपास के लोगों की मदद से उन्हें शहरी सीएचसी सारनाथ पहुंचाया गया। अधीक्षक डॉ. बीबी शुक्ला ने बताया कि जांच के दौरान महिला का रक्तचाप कम मिला। इस कारण वह बेहोश हो गई। ईसीजी के साथ जरूरी दवाइयां दी गईं। सेहत में सुधार होने के बाद वह अपनी टीम के सदस्यों के साथ चली गईं। 

बार काउंसिल चुनाव : पहले दिन 3804 वोट, आज भी सुबह 10 बजे से मतदान
बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के चुनाव के पहले दिन शुक्रवार को वाराणसी में 3804 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चुनाव के दूसरे दिन यानी शनिवार को भी मतदान सुबह 10 बजे से शुरू होगा। कचहरी में मतदाताओं की संख्या 9892 है। चुनाव को लेकर कचहरी परिसर में कैंट पुलिस की कड़ी सुरक्षा रही। प्रवेश द्वारों पर चेकिंग भी की गई। मतदान के लिए अधिवक्ताओं में उत्साह रहा। उत्तर प्रदेश बार कौंसिल में सदस्य पद के लिए अकेले बनारस से 13 प्रत्याशी मैदान में है। प्रत्याशियों में श्रीनाथ त्रिपाठी, हरिशंकर सिंह, विनोद पांडेय, अरुण त्रिपाठी, राजेश मिश्रा, सुनील कुमार सिंह, जैकी शुक्ला, देवेंद्र परमार आदि है। अंतिम दौर का मतदान समाप्त होने के बाद मतगणना की प्रक्रिया शुरू होगी।

मंडी समिति के खिलाफ उद्यमी होंगे लामबंद
औद्योगिक क्षेत्र करखियांव में शुक्रवार को उद्यमियों ने आपात बैठक कर मंडी समिति पर उत्पीड़न का आरोप लगाया। उन्होंने समिति के ऊपर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कहा कि बिना कोई कारण बताए लाइसेंस को रद्द कर दिया गया। बैठक के दौरान उद्यमियों में नाराजगी दिखी। उद्यमियों ने 9 लाइसेंस निरस्त करने पर सीएम से मिलकर समस्या से अवगत कराने का निर्णय लिया। बैठक में एग्रो पार्क करखियांव के अध्यक्ष मनोज मद्धेशिया, संतोष जायसवाल, बृजेश गुप्ता, शुभम गुप्ता उद्यमी रहे। 

नए शैक्षणिक सत्र में व्यावसायिक कोर्स की पढ़ाई करेंगे कक्षा 9 और 11 वीं के बच्चे
माध्यमिक शिक्षा परिषद ने विद्यालयी शिक्षा को रोजगार परक बनाने की दिशा में एक अच्छी पहल की है। परिषद की ओर से शैक्षिक सत्र 2026-27 से कक्षा 9 एवं कक्षा 11 में व्यावसायिक शिक्षा को अनिवार्य किए जाने का निर्णय लिया गया है। हालांकि वाराणसी के 14 विद्यालयों में पहले से ही व्यावसायिक पाठ्यक्रम पढ़ाया जा रहा है।

इन व्यावसायिक पाठ्यक्रम में आईटी, आईटीईएस, इलेक्ट्रॉनिक्स, एपेरल तथा ब्यूटी एंड वेलनेस विषयों को शामिल किया जाएगा। हालांकि वाराणसी में इन कोर्स के अलावा अन्य कोर्स भी पढ़ाए जा रहे हैं, जैसे फल एवं खाद्य संरक्षण, पुस्तकालय विज्ञान, परिधान रचना, आशुलिपिक टंकण, रेडियो और टेलीविजन आदि।

प्रत्येक कोर्स को पढ़ाने के लिए प्रति विद्यालय दो-दो शिक्षकों को तैनात किया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि व्यावसायिक कोर्स जिले में पढ़ाया जा रहा है। इससे छात्रों का न सिर्फ कौशल विकास होगा, बल्कि रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

बनारस लिट फेस्ट - राजेंद्र प्रसन्ना ने बांसुरी बजाकर सुनाया बनारसी दादरा
बनारस लिट फेस्ट में प्रख्यात बांसुरी वादक पंडित राजेंद्र प्रसन्ना ने बांसुरी बजाकर बनारसी दादरा सुनाया। राग शुद्ध सारंग से बांसुरी वादन किया। यह रागधारा कभी एक ताल की गंभीरता में ठहरी, तो कभी द्रुत तीन ताल की चपल चाल में लहराई। बनारसी दादरा को बांसुरी में पिरोया तो खूब तालियां बजीं। हर तरह की लयकारी निकलती रही। बांसुरी पर डॉ. राकेश कुमार और प्रांजल सिंह की सधी हुई संगत भी रही। तबले पर सिद्धार्थ चक्रवर्ती ने संगत की। फेस्टिवल के अध्यक्ष दीपक मधोक और बनारस घराने के प्रख्यात शास्त्रीय गायक पद्मविभूषण पंडित साजन मिश्र भी इस नाद-यात्रा में रहे।

बिहार के 50 किसानों को उन्नत सब्जी उत्पादन के बताए तरीका
भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान शहंशाहपुर में लगे पांच दिवसीय प्रशिक्षण का शुक्रवार को समापन हुआ। बिहार 50 किसानों को प्रशिक्षण दिया गया। किसानों को प्रमाण पत्र व उन्नत बीजों की किट दी गई। वैज्ञानिकों ने सब्जी उत्पादन की उन्नत विधियों पर आधारित प्रशिक्षण दिया गया। संस्थान के निदेशक डॉ. राजेश कुमार के मार्ग दर्शन में किसानों की आय बढ़ाने और बाजार की मांग के अनुसार फसल उत्पादन पर जोर दिया गया। समन्वय प्रधान वैज्ञानिक डॉ. नीरज सिंह ने बताया कि बिहार के कटिहार और गोपालगंज जिले के किसानों को एकीकृत खेती, ग्रीष्मकालीन सब्जी उत्पादन और जैविक खेती आदि की जानकारी दी गई।

11 वैदिक ब्राह्मणों ने किया 51 हजार हनुमान चालीसा पाठ
श्री भारत धर्म महामंडल, श्री आर्य महिला हिकारिणी महापरिषद, श्री विश्वेश्वर ईस्ट सोसाइटी, महामाया ट्रस्ट समिति और श्री वेणी माधवपुर ट्रस्ट के संस्थापक महर्षि स्वामी ज्ञानानंद सरस्वती महाराज के 76वें निर्वाण दिवस पर चार दिवसीय विविध अनुष्ठान में शुक्रवार को भी गायत्री मंदिर लहुराबीर में पूजन-अर्चन हुआ। 11 वैदिक ब्राह्मणों ने षोडशोपचार पूजन किया। 5100 श्रीहनुमान चालीसा पाठ के संकल्प के तहत पारायण किया। 

विश्वेश्वर ट्रस्ट के सेक्रेटरी सत्यनारायण पांडेय ने कहा कि सनातन संस्कृति की त्रिवेणी गंगा, गो और कन्या शक्ति रक्षा हर हिंदू का कर्तव्य है। अनुष्ठान की पूर्णाहुति शनिवार को हवन-पूजन के साथ होगी। पूजन में महामाया ट्रस्ट के सेक्रेटरी डॉ. प्यारे सिंह, प्रो. शैलेंद्र उपाध्याय, सत्येंद्र मिश्रा, शिव प्रसाद श्रीवास्तव, वीरेंद्र नाथ तिवारी, मुकेश पाठक, आलोक भारद्वाज आदि रहे। 

बीएचयू के कला भवन में प्रतिमाएं देख भावुक हुए जैन मुनि क्षमा सागर
बीएचयू के भारत कला भवन में शुक्रवार को प्रख्यात जैन मुनि क्षमा सागर पहुंचे। वहां रखी जैन मुनियों और अन्य मूर्तियों व कलाकृतियों को देख वह भावुक हो गए। दिगंबर जैन समाज के युगप्रवर्तक आचार्य विद्यासागर महाराज के शिष्य क्षमा सागर के आने पर डॉ. विवेकानंद जैन ने स्वागत किया।

कला भवन की डॉ. प्रियंका चंद्रा ने धैर्य, विद्वता और संवेदनशीलता के साथ भारत कला भवन में सुरक्षित रखीं दुर्लभ कलावस्तुओं को दिखाते हुए उनकी ऐतिहासिक पृष्ठभूमि और अद्वितीय कलात्मक विशेषताओं को बताया। भारत कला भवन की समृद्ध और बहुआयामी सांस्कृतिक विरासत को देखकर आचार्य क्षमासागर और साथ आया जैन संत समाज अत्यंत अभिभूत नजर आया। खासकर निधि दीर्घा में स्थापित भगवान आदिनाथ और भगवान नेमिनाथ की प्राचीन प्रतिमाओं को देख भक्ति भाव में लीन हो गए।

जैन मुनि क्षमासागर महाराज ने कहा कि इन प्रतिमाओं की शिल्प की उत्कृष्टता, आध्यात्मिक गरिमा और सौंदर्य ने हम सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया है। भारत कला भवन के अधिकारियों ने कहा कि परम पूज्य आचार्य और ससंघ के आने से भारत कला भवन धन्य, कृतार्थ और गौरवान्वित हुआ। यह आगमन न केवल भारत कला भवन के लिए सौभाग्य का विषय रहा, बल्कि उसकी आध्यात्मिक और सांस्कृतिक गरिमा को और ज्यादा उज्ज्वल करने वाला सिद्ध हुआ।

बीएचयू के 60 छात्रों ने सीखी सितार की इमदादखानी वादन शैली
बीएचयू की सितार कार्यशाला में आए सुप्रसिद्ध सितार वादक पं. राम प्रपन्न भट्टाचार्य ने विद्यार्थियों को इमदादखानी वादन शैली के गुर सिखाए। संगीत एवं मंच कला संकाय के वाद्य विभाग की ओर से आयोजित सितार कार्यशाला में गुरु पं. राम प्रपन्न भट्टाचार्य ने इटावा घराना के सितार वादन की बारीकियों को समझाया। रियाज के कई तरीके, अलंकार, दाएं व बाएं हाथ के चलन, झाले के प्रकार, रागों की विस्तृत बढ़त और तानों के अलग-अलग स्वरूप पर चर्चा करते हुए उनके व्यावहारिक प्रयोग भी दिखाए। संकाय प्रमुख प्रो. संगीता पंडित, विभागाध्यक्ष प्रो. राजेश शाह सहित 60 से ज्यादा प्रशिक्षु विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यशाला के दूसरे सत्र में राग यमन पर आधारित बंदिशों और तानों के प्रकारों को समझाया। 

स्वयंसेविकाओं ने सीखीं बांधनी कला की बारीकियां
वसंत कन्या महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के चौथे दिन स्वयंसेविकाओं को बांधनी कला की बारीकियां सिखाई गईं। शिविर में कपड़ों में गांठ लगाने के बारे में विस्तार से बताया गया। कंपोजिट विद्यालय शिवपुर में चल रहे शिविर में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शुभांगी श्रीवास्तव की मौजूदगी में स्वयंसेविकाओं ने सामूहिक तालियों, लक्ष्य गीत, देशभक्ति गीत की प्रस्तुति दी। मानसी फाउंडेशन से आईं पूजा सेठ ने स्वयंसेविकाओं को बांधनी कला का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया। इस दौरान कोस्टर कला निर्माण गतिविधि का आयोजन किया गया। इस सत्र में विभिन्न सजावटी सामग्री की सहायता से आकर्षक कोस्टर तैयार किए गए। 

अवधूत भगवान राम कुष्ठ सेवा आश्रम में कुष्ठ की हुई जांच
श्री सर्वेश्वरी समूह संस्थान देवस्थानम् के अवधूत भगवान राम कुष्ठ सेवा आश्रम पड़ाव में शुक्रवार को कुष्ठ निवारण दिवस पूज्यपाद औघड़ गुरुपद संभव राम के निर्देशन में मनाया गया। कुष्ठ रोगियों का इलाज हुआ। गोष्ठी की अध्यक्षता प्रदेश के सेवानिवृत्त अपर स्वास्थ्य निदेशक डॉ. वीपी सिंह में समूह के प्रचार मंत्री पारसनाथ यादव, आश्रम के प्रधान चिकित्सक वैद्य बैकुंठनाथ पांडेय, डॉ. अनिल कुमार सिंह और डॉ. संजय सिंह ने विचार रखे। 

उन्होंने कहा कि अघोरेश्वर महाप्रभु ने पीड़ित मानवता की सेवा को ही सबसे बड़ा धर्म और पूजा कहा है। इसके पूर्व समूह के मंत्री डॉ. शिवपूजन सिंह ने अघोरेश्वर महाप्रभु के चित्र पर माल्यार्पण कर पूजन किया। मंगलाचरण ओमप्रकाश तिवारी ने किया। कुष्ठ रोगियों में फल-बिस्कुट आदि का वितरण हुआ। इसके पूर्व लोगों ने श्रमदान किया। संचालन डॉ. वामदेव पांडेय और धन्यवाद ज्ञापन हरिहर यादव ने किया। 

दो मिनट का मौन रखकर दी शहीदों को श्रद्धांजलि
शहीद दिवस पर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर में नागरिक सुरक्षा प्रखंड कलेक्ट्रेट की ओर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के अन्य बलिदानियों को श्रद्धांजलि दी गई। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित डीएम पोर्टिको में एक मिनट तक सायरन बजा। सायरन की ध्वनि के साथ अपर जिलाधिकारी (नगर) आलोक कुमार वर्मा के नेतृत्व में अधिकारियों, कर्मचारियों एवं नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। 

संयोजन नागरिक सुरक्षा कलेक्ट्रेट प्रखंड के डिवीजनल वार्डेन संजय कुमार राय ने किया। श्रद्धांजलि सभा में एडीएम (फाइनेंस) सदानंद गुप्ता, सिटी मजिस्ट्रेट रविशंकर, एडीसी विवेक कुमार, डिप्टी डिवीजनल वार्डेन अरविंद विश्वकर्मा, सीबी सिंह, अयन बोस, अंजनी कुमार सिंह, अजय यादव, उमेश चंद्र वर्मा, अरुण जायसवाल आदि रहे।

उधर, डर्बीशायर क्लब के अध्यक्ष शकील अहमद जादूगर के नेतृत्व में राजनारायण पार्क बेनियाबाग मैदान स्थित गांधी चबूतरे पर उनकी पुण्यतिथि मनाई गई। लोगों ने दीपक जलाए और फूल चढ़कर शत-शत नमन किया। सरकार से गांधी जी की पुण्यतिथि पर भी राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की मांग की। इस मौके पर प्रमोद वर्मा, सुजीत पाठक, चिंतित बनारसी, मोहम्मद इस्लाम, जावेद हुसैन आदि रहे। 

बीएचयू एलबीएस हॉस्टल के छात्रों को मिला सीपीआर प्रशिक्षण
बीएचयू के लाल बहादुर शास्त्री छात्रावास में शुक्रवार को आयोजित कार्यशाला में विद्यार्थियों को सीपीआर का प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान जीवन रक्षण कौशल पाठ्यक्रम की समन्वयक प्रो. मंजरी मिश्रा ने छात्रों को एक डमी शरीर को सीपीआर देकर दिखाया। इस दौरान कुलपति प्रो. अजित कुमार चतुर्वेदी ने इस तरह की कार्यशाला को छात्रों के लिए उपयोगी बताया। उन्होंने विश्वविद्यालय के हर छात्रावासों में इस तरह का कार्यक्रम कराए जाने का आह्वान किया। इस दौरान आईएमएस बीएचयू के निदेशक प्रो. एसएन संखवार, प्रो. सुषमा घिल्डियाल, छात्र अधिष्ठाता प्रो. रंजन कुमार सिंह, डॉ. रत्न शंकर मिश्र मौजूद रहे। 

मैराथन दौड़ में शिवम व सपना ने मारी बाजी
पिंडरा महोत्सव के प्रथम दिन मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पिंडरा विधानसभा क्षेत्र के स्कूलों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें बालक वर्ग में शिवम कुमार सिंह सुभद्रा इंटर कॉलेज बसनी ने प्रथम, प्रिंस पाल द्वितीय तथा करन पाल नेशनल इंटर कॉलेज पिंडरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं बालिका वर्ग में स्वराजी देवी बालिका इंटर कॉलेज पिंडरा की छात्रा सपना, सुभद्रा कुमार इंटर कॉलेज बसनी की छात्रा आंचल प्रजापति और शिवकुंवर बालिका इंटर कॉलेज पिंडरा की छात्रा प्रियांशी वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्र-छात्राओं को पर्यटन व संस्कृति राज्य मंत्री जयवीर सिंह और सांसद मनोज तिवारी द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed