सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Argument over drying clothes on roof leads to scuffle two women fall from roof one dies other is injured

UP: छत पर कपड़ा फैलाने को लेकर विवाद...नोकझोंक, दो महिलाएं छत से नीचे गिरीं, एक की मौत; दूसरी घायल

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: अमन विश्वकर्मा Updated Sat, 31 Jan 2026 11:24 PM IST
विज्ञापन
सार

Varanasi News: विवाद के बाद महिला की माैत की सूचना पाकर शिवपुर थाने की पुलिस भी पहुंच गई। स्थानीय लोगों से जानकारी लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पति ने आरोपी महिला के खिलाफ तहरीर दी है।

Argument over drying clothes on roof leads to scuffle two women fall from roof one dies other is injured
ज्योति की लाश के पास पुलिस। - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Varanasi Crime: शिवपुर थाना क्षेत्र के हटिया गांव में शनिवार दोपहर छत पर कपड़ा सुखाने पहुंची दो महिलाओं में विवाद हो गया। नोकझोंक के दौरान दोनों महिलाएं छत से नीचे गिर गईं। एक की मौत हो गई जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जबकि घायल महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। आरोपी महिला समशुल बेगम के खिलाफ पीडि़ता के पति की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Trending Videos


मुर्दहा बाजार निवासी और राज मिस्त्री तेज बहादुर ने बताया कि वह पत्नी ज्योति प्रजापति (22) दो साल की बेटी दीपाली और दो माह की बेटी लक्ष्मी के साथ किराए के मकान में रहते हैं। उसी मकान में समशुल बेगम उर्फ सुमन भी किराए पर रहती थी। दोनों के बीच अक्सर छत पर कपड़ा फैलाने को लेकर विवाद होता था। 

विज्ञापन
विज्ञापन

परिजनों में मचा कोहराम

दोपहर लगभग 1.30 बजे उन्हें सूचना मिली कि उनकी पत्नी छत से गिर गई है। घर लौटने पर पता चला कि शनिवार दोपहर एक बजे ज्योति छत पर कपड़ा सुखाने गई थी। आरोप है कि समशुल भी वहां पहुंच गई और दोनों में कहासुनी शुरू हो गई। विवाद बढ़ने पर समशुल ने ज्योति को धक्का दे दिया। 

गिरते वक्त ज्योति ने समशुल को पकड़ लिया, जिससे दोनों नीचे आ गिरीं। हादसे में ज्योति के सिर में गंभीर चोट लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि समशुल गंभीर रूप से घायल हो गई। थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार सोनकर ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

मासूम बच्ची को काैन संभालेगा
पत्नी की लाश देखकर पति तेज बहादुर के आंसू नहीं रूक रहे थे। वह अपनी बेटी को गोद में लेकर उसे संभाल रहे थे। आसपास के लोगों में चर्चाएं थीं कि ज्योति बहुत ही मिलनसार थी। समशुल अक्सर उस पर बोली कसती थी। छत पर भी ऐसा ही कुछ हुआ होगा और मामला मारपीट तक चला गया। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed