Varanasi Crime: फर्जी GST बिलिंग से 54 करोड़ के ITC फ्रॉड का खुलासा, 25 हजार का इनामिया गिरफ्तार
Varanasi News: अंतर्राज्यीय गिरोह के सदस्य को कैंट पुलिस व एसओजी की संयुक्त कार्रवाई कर गिरफ्तार किया है। वह फतेहगढ़ का रहने वाला है। उससे पूछताछ की जा रही है।
विस्तार
Varanasi News: फर्जी जीएसटी बिलिंग और इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) के जरिए करीब 54 करोड़ की राजस्व चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। थाना कैंट पुलिस व एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में 25 हजार रुपये का इनामिया मुख्य अभियुक्त जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सा को पंजाब प्रांत से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के क्रम में यह सफलता मिली। कार्रवाई का पर्यवेक्षण पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन तथा सहायक पुलिस आयुक्त सर्किल कैंट द्वारा किया गया। थाना कैंट में दर्ज मुकदमों के तहत आरोपी की तलाश चल रही थी।
पुलिस ने की कार्रवाई
विवेचना में सामने आया कि अभियुक्त कागजी/फर्जी फर्मों का निर्माण कर बिना किसी वास्तविक माल की खरीद-फरोख्त के जीएसटी पोर्टल पर फर्जी इनवॉयस और रिटर्न दाखिल करता था। इन फर्जी बिलों के आधार पर लोहा, स्क्रैप आदि कच्चे माल की आपूर्ति दर्शाकर रजिस्टर्ड कंपनियों को अवैध रूप से इनपुट टैक्स क्रेडिट का लाभ दिलाया जाता था। प्रथम दृष्टया जांच में इस संगठित गिरोह द्वारा लगभग 54 करोड़ रुपये के जीएसटी राजस्व की चोरी किए जाने की पुष्टि हुई है।
वांछित अभियुक्त जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सा (उम्र लगभग 26 वर्ष), निवासी कोटला डढेरी, थाना मंडी गोविंदगढ़, जिला फतेहगढ़ साहिब, पंजाब को विधिक प्रक्रिया का पालन करते हुए गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से लैपटॉप, टैबलेट, कई मोबाइल फोन, फर्जी फर्म A/S Works से संबंधित दस्तावेज, पहचान पत्र एवं बैंकिंग से जुड़ी सामग्री बरामद कर विधि अनुसार सील कर जब्त की गई है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में थाना कैंट के प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्रा, उपनिरीक्षक अभिषेक सिंह तथा एसओजी टीम से उप निरीक्षक गौरव कुमार सिंह, आरक्षी आलोक कुमार मौर्य, दिनेश कुमार और उपेंद्र कुमार यादव शामिल रहे।
