Varanasi News: कुरियर कंपनी के असिस्टेंट मैनेजर को अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली, अस्पताल ले जाया गया
चितईपुर थाना क्षेत्र के सुसुवाही इलाके में गोली चलने से सनसनी फैल गई। अज्ञात बदमाशों ने कुरियर कंपनी के असिस्टेंट मैनेजर को गोली मार दी। घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज जारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी खंगाल रही है।
विस्तार
सुसुवाही स्थित प्रज्ञा नगर कालोनी में कूरियर कंपनी के असिस्टेंट मैनेजर विकास तिवारी निवासी रोहतास बिहार को अज्ञात युवक ने कहासुनी के दौरान गोली मार दिया। गोली विकास तिवारी के नाक के पास लगी है । थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार ने बताया कि घायल का इलाज कराया जा रहा है।
फिलहाल खतरे से बाहर है। विकास तिवारी ने बताया कि एक युवक शाम को नौकरी के लिए आया था । जिससे विकास ने बताया कि अभी कोई जगह खाली नहीं है। इसके बाद युवक चला गया। रात में फिर युवक वापस पहुंचा जहां कहासुनी के दौरान गोली मार दी ।
सूचना पर एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार और थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घटना की जांच और पूछताछ में जुटे हैं । पुलिस आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने में जुटी है। घायल को पुलिस ने ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है ।
जहां सिटी स्कैन से गोली की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी । चिकित्सक के अनुसार नाक पर गोली लगते हुए निकल गई होगी। घायल बातचीत कर रहा है।