Varanasi: हत्या का प्रयास...आरोपी पूर्व विभागाध्यक्ष 25 दिन बाद ज्वाइन करने पहुंचे, लिखा पत्र; जानें क्या कहा
प्रोफेसर बुदाती वेंकटेश्वरलू के पत्र को अस्वीकार कर दिया गया है। इनका वेतन बीते 18 अगस्त से रोका गया है। 28 जुलाई को बदमाशों ने विभागाध्यक्ष प्रो. मूर्ति पर हमला किया था।

विस्तार
बीएचयू के तेलुगु विभाग के प्रोफेसर सीएस राममूर्ति पर जानलेवा हमले के आरोपी प्रोफेसर बुदाती वेंकटेश्वरलू शनिवार दोपहर विभाग पहुंचे। 25 दिन बाद कार्यालय में कर्मचारी को पत्र सौंपा और रि-ज्वाइनिंग पर जोर दिया। कर्मचारियों ने पत्र को अस्वीकार कर दिया। आरोपी प्रोफेसर ने पत्र को विभाग में रखा और बाहर निकल गए। उस समय विभागाध्यक्ष सीएस राममूर्ति कार्यालय में मौजूद नहीं थे। पत्र विभाग अध्यक्ष के नाम लिखा गया है।

पुलिस के अनुसार वेंकटेश्वरलू को अग्रिम जमानत मिली है। पत्र में लिखा कि 11 से 14 अगस्त की छुट्टी ली थी। घर गया था, जहां मेरी तबीयत और खराब हो गई। छुट्टी बढ़ाने के लिए 27 अगस्त को मेल और स्पीड पोस्ट से रजिस्ट्रार को पत्र दिया था। अब पूरी तरह से स्वस्थ हूं। फिर से ड्यूटी करने दिया जाए। विभागाध्यक्ष ने इस पत्र की मौखिक सूचना डीसीपी क्राइम सरवणन टी. को भी दी है।
18 अगस्त के वेतन पर लगी है रोक
बीएचयू में तेलुगु विभाग के प्रोफेसर बुदाती वेंकटेश्वर लू का वेतन 18 अगस्त के बाद से रोका गया है। सेंट्रल ऑफिस स्थित विजिलेंस एंड कॉन्फिडेंशियल यूनिट की ओर से पत्र जारी किया गया है। जिसमें वेतन रोकने की अनुशंसा की गई है।
बिरला हॉस्टल के पास हुआ था हमला
28 जुलाई को बीएचयू में बाइक सवार बदमाशों ने बिरला हॉस्टल चौराहे के विभागाध्यक्ष प्रो. मूर्ति पर हमला किया था। प्रोफेसर के दोनों हाथ फ्रैक्चर हो गए। लंका थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार शर्मा ने बताया कि प्रोफेसर को कोर्ट से 16 सितंबर तक अग्रिम जमानत मिली है।