सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Balcony collapsed in Varanasi Labourer died after being buried under rubble family members cried

Varanasi News: शटरिंग खोलते वक्त हादसा...मजदूर की मौत, लाश घर पर रख भागे ठेकेदार और मालिक; FIR

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: अमन विश्वकर्मा Updated Thu, 11 Sep 2025 05:12 PM IST
विज्ञापन
सार

शटरिंग खोलते वक्त बांस-बल्ली मजदूर के ऊपर गिर गया। मलबे में दबकर उसकी माैत हो गई। मकान मालिक और ठेकेदार लाश को मजदूर के घर पर पहुंचाकर भाग गए। इसके बाद परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया।

Balcony collapsed in Varanasi Labourer died after being buried under rubble family members cried
हादसे के माैके पर माैजूद लोग। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बड़ागांव थानाक्षेत्र के भीटी गांव में गुरुवार की सुबह लगभग 10 बजे एक निर्माणाधीन मकान का छज्जा गिर जाने से मलबे में दबकर 20 वर्षीय मजदूर मुकेश गौतम गंभीर रूप से घायल हो गया। आननफानन लोग उसे सातो महुआ स्थित एक निजी चिकित्सालय में ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

loader
Trending Videos


वहीं, मकान मालिक और ठेकेदार मजदूर की लाश को उसके घर भिजवाकर गायब हो गए। इससे आक्रोशित परिजन उसकी लाश मकान के सामने रखकर धरना-प्रदर्शन करने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद लाश को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गई। 
विज्ञापन
विज्ञापन


भदोही जनपद के चौरी थानाक्षेत्र अंतर्गत अमवा खुर्द गांव निवासी मुकेश मजदूरी का काम करता था। बीते सात सितंबर से भीटी गांव निवासी मुनीराज पटेल के निर्माणाधीन मकान में ठेकेदार वीरेंद्र ऊर्फ गोरख राजभर निवासी बौलिया (बलुआ) के अंडर में अपने ही गांव के दो अन्य मजदूरों, चंदन और बुद्धिराम के साथ काम कर रहा था।

परिजनों में मचा कोहराम

घटना के समय वह मकान के बाहर अकेले छज्जे का शटरिंग खोल रहा था। इसी दौरान छज्जा गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं, मृतक के भाई भरत लाल ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि मकान मालिक और ठेकेदार मानक के विपरित बगैर पिलर के बारजा का छज्जा ढलवा दिया। 

कहा कि समय से पूर्व जबरदस्ती शटरिंग को मेरे भाई खुलाया। पैसा रोकने की भी धमकी दी थी। छज्जा धराशाई हो गया ओर उसी के मलबे में दब जाने से मेरे भाई की मौत हो गई। ठेकेदार और मकान मालिक मौके पर गिरे खून के साक्ष्य को मिटाने का प्रयास किया। तहरीर के आधार पर पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed