Kashi Vishwanath: प्लास्टिक मुक्त होगा काशी विश्वनाथ मंदिर, दुकानदारों को दी गई बांस की टोकरी व स्टील का लोटा
Varanasi News: श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर को प्लास्टिक मुक्त धाम बनाया जाएगा। अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को दुकानदारों को बांस से बनी टोकरी और स्टील का लोटा वितरित किया गया।
विस्तार
श्रीकाशी विश्वनाथ धाम को पूरी तरह प्लास्टिक मुक्त करने की शुरुआत कर दी गई है। खासकर प्लास्टिक की टोकरी और प्लास्टिक लोटा पर रोक लगाई जा रही है। भक्तों से भी अपील की जा रही है कि वह मंदिर में प्लास्टिक की टोकरी समेत कुछ लेकर न आएं। वहीं इस व्यवस्था को लेकर श्रद्धालुओं में भी काभी उत्साह है। उनका कहना है कि ये अच्छी पहल है।
शुक्रवार को श्रीकाशी विश्वनाथ धाम मंदिर प्रशासन ने 'प्लास्टिक मुक्त धाम' पहल को लेकर गंभीरता पूर्वक प्रयास शुरू कर दिया है। मंदिर न्यास द्वार, मंदिर परिसर के दुकानदारों को पारंपरिक और पर्यावरण अनुकूल प्लास्टिक सामग्रियों के विकल्प उपलब्ध कराने के लिए बांस की टोकरी और स्टील के लोटे वितरित किए गए हैं। यह मंदिर परिसर को प्लास्टिक से मुक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
न्यास परिषद की बैठक दिसंबर 2024 में लिए गए निर्णय के अनुपालन में ही 11 अगस्त 2025 से मंदिर परिसर में किसी भी प्रकार का प्लास्टिक जैसे दूध पात्र, फूलों की माला की टोकरी या प्लास्टिक लोटा ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जा रहा है। इस पहल का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ धाम की स्वच्छता को भी बनाए रखना है। श्रद्धालुओं एवं दुकानदारों की सहमति एवं सहयोग से इस निर्णय को अमल में लाया जा रहा है, जागरूकता कार्यक्रम श्रावण माह दिनांक 11 जुलाई से प्रारंभ कर लगातार चलाया जा रहा है।
