UP: सूखा राहत अनुदान 41.50 लाख रुपये गबन करने का आरोपी बैंक मैनेजर अरेस्ट, EOW ने लिया एक्शन; जानें मामला
Varanasi News: सरकारी योजना के तहत कृषकों को सीधे बैंक के माध्यम से खाते में पैसे भेजा जाना था, किंतु अभियुक्तगण द्वारा शासकीय धन को तहसीलदारों के फर्जी हस्ताक्षर से अपने नाम जारी करके आदेश वाहक के रूप में भुगतान प्राप्त कर गबन किया था।।

विस्तार
Varanasi News: 17 साल पहले सोनभद्र के घोरावल में किसानों को सूखा राहत चेक वितरण में 41.50 लाख रुपये गबन मामले में आरोपी बैंक मैनेजर विजेन्द्र चौधरी को ईओडब्लू की टीम ने बुधवार को पटना स्थित इंडियन बैंक की शाखा बेउर से गिरफ्तार किया।

पटना के दीघा एक्स टीटीआई थाना क्षेत्र के दीघा घाट, देवी मन्दिर निवासी विजेंद्र चौधरी 2007-08 में इलाहाबाद बैंक में परिचालन प्रबंधक था। गिरफ्तार आरोपी को भ्रष्टाचार निवारण कोर्ट वाराणसी में पेश किया जाएगा।
ईओडब्लू टीम के निरीक्षक सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2007-2008 में किसानों के वितरण के लिए शासन से सूखा अनुदान योजना के खाते से तहसीलदार के फर्जी हस्ताक्षर करके बैंक से धन निकाला गया। इसका मुकदमा सोनभद्र के घोरावल थाने में दर्ज हुआ।
पुलिस ने की कार्रवाई
प्रकरण में सूखा राहत योजना तहत प्राप्त कुल 16 चेकों के माध्यम से तहसील घोरावल में सरकारी धन 41.50 लााख रुपये का गबन किया गया। योजना के तहत किसानों को सीधे बैंक के माध्यम से खाते में पैसे भेजा जाना था, लेकिन आरोपियों ने शासकीय धन को तहसीलदारों के फर्जी हस्ताक्षर से अपने नाम जारी करके आदेश वाहक के रूप में भुगतान प्राप्त कर गबन किया।
इस मुकदमे में तत्कालीन कानूनगो सहित 4 आरोपियों की संलिप्तता पायी गयी थी। प्रकरण में दोषी पाये गये 3 आरोपियों के खिलाफ पूर्व में विधिक कार्यवाही पूरी करते हुए कोर्ट में चार्जशीट पेश किया गया। वांछित आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी अभियान के तहत वांछित तत्कालीन परिचालन प्रबन्धक इलाहाबाद बैंक और वर्तमान में इंडियन बैंक में विजेन्द्र चौधरी सीनियर मैनेजर है।