{"_id":"67050e57e48a857c250437d9","slug":"beating-and-vandalism-with-girls-staying-in-hotel-threat-of-burning-their-clothes-in-varanasi-2024-10-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Varanasi News: होटल में ठहरी युवतियों के साथ मारपीट और तोड़फोड़, कपड़े जलाने की धमकी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Varanasi News: होटल में ठहरी युवतियों के साथ मारपीट और तोड़फोड़, कपड़े जलाने की धमकी
माई सिटी रिपोर्टर वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Tue, 08 Oct 2024 04:19 PM IST
विज्ञापन
सार
लक्सा थाने में गाजीपुर के महुआबाग निवासी आदित्य नाथ त्रिपाठी और उसके दोस्त रौजा निवासी अतुल गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
लक्सा थाना क्षेत्र की रंगवर्षा गली स्थित सूर्योदय होटल में कमरा लेकर ठहरी दो युवतियों के कमरे में घुस कर दो युवकों ने मारपीट की। दोनों युवकों ने युवतियों का कपड़ा जलाने की धमकी दी।
विज्ञापन

Trending Videos
इसके साथ ही दोनों ने उनका फोन तोड़ दिया। घटना के संबंध में लक्सा थाने में गाजीपुर के महुआबाग निवासी आदित्य नाथ त्रिपाठी और उसके दोस्त रौजा निवासी अतुल गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
गाजीपुर के तुलसी सागर, ब्रह्मकुमारी आश्रम की रहने वाली युवती ने बताया कि वह गत पांच अक्तूबर की सुबह अपनी सहेली के साथ होटल में आई। छह अक्तूबर को आदित्य नाथ त्रिपाठी अपने दोस्त अतुल गुप्ता के साथ उसके कमरे के बाहर आया और कहा कि रूम सर्विस वाला हूं। दरवाजा खोल दीजिए। \
उसने दरवाजा नहीं खोला तो आदित्य ने इतनी जोर से लात मारी कि कुंडी टूट गई। इसके बाद उन दोनों ने हम दोनों के साथ मारपीट की और कपड़े जलाने की धमकी दी।
इसके बाद सात अक्तूबर को आदित्य ने फोन कर कहा कि हम माफी मांगने आ रहे हैं। कमरे में आते ही उसने उसका मोबाइल तोड़ दिया। इसके बाद फिर मारपीट कर कमरे में तोड़फोड़ किया।
शोर सुनकर होटल स्टाफ जब तक आते तब तक आरोपी भाग गए थे। युवती ने बताया कि अब उसकी सहेली को फोन कर आदित्य धमकी दे रहा है।