सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   BHU appointed Fourteen new officers including Chief Proctor and Dean of Students in varanasi

BHU: ईसी की आपात बैठक के बाद बीएचयू में बड़े बदलाव, चीफ प्रॉक्टर व छात्र अधिष्ठाता समेत 14 नए अधिकारी नियुक्त

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: प्रगति चंद Updated Thu, 18 Dec 2025 01:07 PM IST
सार

ईसी की आपात बैठक के बाद बीएचयू में चीफ प्रॉक्टर और छात्र अधिष्ठाता समेत 14 नए अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। इस बदलाव की चर्चा कैंपस में हर तरफ हो रही है। 
 

विज्ञापन
BHU appointed Fourteen new officers including Chief Proctor and Dean of Students in varanasi
प्रो. संदीप पोखरिया और प्रो. रंजन कुमार सिंह - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बीएचयू में पांच दिन पहले हुई ईसी की आपात बैठक के नतीजे दिखने लगे हैं। बीएचयू प्रशासन की ओर से चीफ प्रॉक्टर और छात्र अधिष्ठाता समेत 14 पदों पर नए पदाधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है। 

Trending Videos


बृहस्पतिवार को बीएचयू के कुलसचिव कार्यालय की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक महिला महाविद्यालय के केमेस्ट्री सेक्शन के प्रो. संदीप पोखरिया को चीफ प्राॅक्टर और भौतिक विज्ञान विभाग के प्रो. रंजन कुमार सिंह को छात्र अधिष्ठाता बनाया गया है। इन दोनों का कार्यकाल 31 दिसंबर 2027 तक होगा। 
विज्ञापन
विज्ञापन


इससे पहले कृषि विज्ञान के प्रो. शिव प्रकाश सिंह और प्रो. एके नेमा छात्र अधिष्ठाता रहे। बीते शनिवार को हुई ईसी की बैठक में कई अधिकारियों को हटाने पर सहमति बनी थी।  

संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय स्थित ज्योतिष विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. विनय पांडेय को वैदिक विज्ञान केंद्र का समन्वयक नियुक्त किया गया है। प्रो. पांडेय बीएचयू के डिप्टी चीफ प्रॉक्टर भी रह चुके हैं। उन्होंने 2001 में बीएचयू से ही आचार्य किया और 2005 में पीएचडी पूरी की। 

हॉर्टिकल्चर के प्रोफेसर इंचार्ज की जिम्मेदारी प्रो. सरफराज आलम को दी गई। प्रो. पतंजलि मिश्रा मालवीय भवन के निदेशक बने। डाॅ. कल्याण बर्मन को हॉर्टिकल्चर यूनिट का एसोसिएट कोआर्डिनेटर और प्रो. एनपी भट्टाराई को मालवीय भवन का एसोसिएट डायरेक्टर बनाया गया है। 

प्रो. शारदिंदु को भारत अध्ययन केंद्र की कमान: व्याकरण विभाग के प्रो. ब्रजभूषण ओझा को काशी विश्वनाथ मंदिर का मानित व्यवस्थापक नियुक्त किया गया। वह श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के पूर्व ट्रस्टी भी हैं। वहीं संस्कृत विभाग के प्रो. शारदिंदु तिवारी को भारत अध्ययन केंद्र का समन्वयक बनाया गया है। अब तक छात्र अधिष्ठाता रहे प्रो. एके नेमा को स्पोर्ट्स बोर्ड का जनरल सेक्रेटरी बनाया गया है।

प्रो. बीएमएन को साउथ कैंपस की कमान
बरकछा स्थित राजीव गांधी दक्षिणी परिसर का प्रोफेसर इंचार्ज दक्षिण भारत के प्रो. बीएमएन कुमार को बनाया गया है। प्रो. बीएमएन कुमार आंध्र प्रदेश से हैं। भौतिक विज्ञान विभाग के प्रो. अंचल श्रीवास्तव को यूडब्ल्यूडी का प्रोफेसर इंचार्ज नियुक्त किया गया। इन्हें काशी तमिल संगमम का बीएचयू में नोडल भी बनाया गया था। रसायन विज्ञान विभाग के प्रो. राजेश कुमार को कंप्यूटर सेंटर के समन्वयक की जिम्मेदारी दी गई है। मैनेजमेंट स्टडीज संस्थान के प्रो. अमित गौतम को प्लेसमेंट सेल और इंटर्नशिप सेल का समन्वयक बनाया गया। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed