सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Varanasi News Today Two people committed suicide by hanging police brought Amitabh from Deoria jail

Varanasi News Today: वाराणसी में दो लोगों ने लगाया फंदा, देवरिया जेल से अमिताभ को ले आई पुलिस; पढ़ें खबरें

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: अमन विश्वकर्मा Updated Fri, 19 Dec 2025 05:58 AM IST
सार

Varanasi News: वाराणसी के भेलूपुर और शिवपुर थाना क्षेत्र में दो लोगों ने फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर को देवरिया कारागार को वाराणसी लाया गया। आइए जानते हैं अन्य खबरें...

विज्ञापन
Varanasi News Today Two people committed suicide by hanging police brought Amitabh from Deoria jail
वाराणसी की प्रमुख खबरें। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Varanasi News in Hindi: भेलूपुर थाना क्षेत्र के सरायनंदन खोजवा मोहल्ला में बुधवार देर रात पढ़ाई नहीं करने और मोबाइल पर बात करने पर मां की डांट से आहत बेटी ने फंदा लगाकर जान दे दी। बृहस्पतिवार को पिता ने बताया कि बेटी पढ़ाई नहीं करती थी। पूरे दिन मोबाइल चलाती थी। इस बात पर मां ने डांटा और मोबाइल छीन लिया। नाराज होकर उसने दुपट्टे के सहारे फंदा लगा ली। थाना प्रभारी सुधीर कुमार त्रिपाठी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। हरिशचंद्र घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। 

Trending Videos


हलवाई ने फंदा लगाकर दी जान
शिवपुर के घमहापुर निवासी राजकुमार (45) ने बुधवार रात पंखे के सहारे फंदे से लटक कर जान दे दी। बृहस्पतिवार सुबह परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पत्नी मंजू देवी ने पुलिस को बताया कि राजकुमार हलवाई था और शराब का आदी था। अकसर परिवार में तनाव रहता था। बुधवार सुबह अस्पताल जाने की बात कहकर निकले थे, लेकिन कुछ ही देर में लौट आए। 
विज्ञापन
विज्ञापन


दोपहर में छोटी बेटी अदिति (10) स्कूल से लौटी तो राजकुमार ने रस्सी मांगी। पूछने पर जवाब नहीं दिया। रात में अधिक शराब पी रखी थी, इसलिए किसी ने उसे परेशान नहीं किया। बृहस्पतिवार सुबह 8.30 बजे जब कमरे का दरवाजा खोलकर देखा तो वह फंदे से लटके थे। शिवपुर थाना प्रभारी वीरेंद्र सोनकर ने बताया कि परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटियां हैं। मामले की जांच हो रही है। 

वारंट बी पर चौक पुलिस देवरिया जेल से अमिताभ ठाकुर लेकर आई वाराणसी
चौक थाने में दर्ज प्राथमिकी के तहत बृहस्पतिवार को पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर को देवरिया कारागार से चौक पुलिस वारंट बी पर वाराणसी लेकर आई। शुक्रवार को उन्हें स्पेशल सीजेएम कोर्ट में पेश किया जाएगा। फिलहाल उन्हें केंद्रीय कारागार वाराणसी में निरुद्ध किया गया। अमिताभ ठाकुर के खिलाफ चौक थाने में हिंदू युवा वाहिनी के अंबरीष सिंह भोला ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी। 

आरोप है कि अमिताभ ठाकुर ने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट कर कप सिरप प्रकरण से उनका नाम जोड़ा था। एसीपी दशाश्वमेध डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि चौक थाने में दर्ज मुकदमे के सिलसिले में अमिताभ ठाकुर को वारंट-बी के तहत लाया गया है। शुक्रवार को उन्हें वाराणसी के स्पेशल सीजेएम कोर्ट में पेश किया जाएगा। कोर्ट के आदेशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ज्ञानवापी - पक्षकार बनाए जाने संबंधी अर्जी खारिज
एडीजे 14वां सुधाकर राय की अदालत ने बृहस्पतिवार को 1991 से लंबित प्राचीन स्वयंभू लॉर्ड आदि विश्वेश्वर के पुराने वाद में आदेश पारित किया। कोर्ट ने मृतक पं. सोमनाथ व्यास के भतीजे योगेंद्र नाथ व्यास की ओर से पक्षकार बनाने को लेकर दाखिल निगरानी अर्जी खारिज कर दी। इस प्रकरण में सिविल जज सीनियर डिवीजन (एफटीसी) की अदालत योगेंद्र नाथ व्यास की पक्षकार बनाए जाने संबंधी अर्जी खारिज कर दी थी। आदेश के खिलाफ योगेंद्र नाथ व्यास की ओर से जिला जज की अदालत में निगरानी अर्जी दाखिल की गई थी।

चलती ट्रेनों में लूट करने वाला हिस्ट्रीशीटर समेत दो गिरफ्तार
कैंट स्टेशन के आउटर सिग्नल के पास बुधवार शाम जीआरपी ने हिस्ट्रीशीटर समेत दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से 1.02 लाख रुपये, चार लाख के जेवर और दो मोबाइल मिले। दोनों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। आरोपियों की पहचान कैंट थाना क्षेत्र के खरबूजा शहीद नदेसर निवासी विशाल उर्फ विश्वा डोम और आदमपुर थाना क्षेत्र के भदऊ चुंगी निवासी पवन उर्फ काला के रूप में हुई है।

पुलिस के मुताबिक, दोनों विभिन्न रेलवे स्टेशनों और चलती ट्रेनों में यात्रियों के बैग, जेवर और नकदी छीनकर फरार हो जाते थे। जीआरपी को लंबे समय से दोनों की तलाश थी। जीआरपी इंस्पेक्टर रजोल नागर ने बताया कि विश्वा डोम पर जीआरपी थाने में 32 मामले है जबकि दो चौक थाना में और दो मऊ में दर्ज हैं। जेल से पेरोल पर बाहर आया था। इसके बाद जेल नहीं लौटा। पवन उर्फ काला पर नौ आपराधिक मामले दर्ज हैं, सात जीआरपी कैंट में और दो आदमपुर थाने में दर्ज है।

चौबेपुर में बीएलओ को हार्टअटैक, बीएचयू में भर्ती
चौबेपुर के छितमपुर प्राथमिक विद्यालय बूथ पर काम कर रहे बीएलओ शोभनाथ यादव को हार्ट अटैक आ गया। सीने में तेज दर्द के बाद वह बेहोश हो गए। इसके बाद उनको बीएचयू में भर्ती करवाया गया। 15 दिसंबर को सुबह 8 बजे यह घटना हुई। मूल रूप से चुमकुनी गांव निवासी शोभनाथ यादव प्राथमिक विद्यालय गौरा उपरवार में शिक्षा मित्र पद पर तैनात हैं। इस समय इनकी ड्यूटी अजगरा विधानसभा के छितमपुर प्राथमिक विद्यालय में बने बूथ पर है। तबीयत खराब होने पर परिजनों ने उन्हें पहले एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां हालत ठीक न होने पर उन्हें आईएमएस बीएचयू के कार्डियोलाजी विभाग में भर्ती कराया गया। यहां प्रो. विकास अग्रवाल की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है। 

आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में पति को पांच साल की सजा
पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में अभियुक्त पति को अदालत ने दंडित किया है। विशेष न्यायाधीश (भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम प्रथम) अवधेश कुमार की अदालत ने मुकदमे के विचारण के बाद बेनीपुर मिर्जामुराद निवासी राजकुमार पटेल को पांच साल की सजा सुनाई। साथ ही 20 हजार का अर्थदंड लगाया। अभियोजन पक्ष के अनुसार, वादी ने अदालत के आदेश पर मिर्जामुराद थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। 

आरोप था कि उसकी बेटी की शादी बेनीपुर मिर्जामुराद निवासी राजकुमार पटेल के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही पति दहेज में मोटरसाइकिल व एक लाख की मांग को लेकर आए दिन बेटी को मारता-पीटता था। आरोप था कि 2008 में पति ने गला दबाकर मार डाला था।

चलती ट्रेनों में लूट करने वाले हिस्ट्रीशीटर समेत दो गिरफ्तार
कैंट स्टेशन के आउटर सिग्नल के पास बुधवार शाम जीआरपी ने हिस्ट्रीशीटर समेत दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से 1.02 लाख रुपये, चार लाख के जेवर और दो मोबाइल मिले। दोनों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। आरोपियों की पहचान कैंट थाना क्षेत्र के खरबूजा शहीद नदेसर निवासी विशाल उर्फ विश्वा डोम और आदमपुर थाना क्षेत्र के भदऊ चुंगी निवासी पवन उर्फ काला के रूप में हुई है। 

पुलिस के मुताबिक, दोनों विभिन्न रेलवे स्टेशनों और चलती ट्रेनों में यात्रियों के बैग, जेवर और नकदी छीनकर फरार हो जाते थे। जीआरपी को लंबे समय से दोनों की तलाश थी। जीआरपी इंस्पेक्टर रजोल नागर ने बताया कि विश्वा डोम पर जीआरपी थाने में 32 मामले है जबकि दो चौक थाना में और दो मऊ में दर्ज हैं। जेल से पेरोल पर बाहर आया था। इसके बाद जेल नहीं लौटा। पवन उर्फ काला पर नौ आपराधिक मामले दर्ज हैं, सात जीआरपी कैंट में और दो आदमपुर थाने में दर्ज है।

घर से निकलीं दो बहनें लापता
गांव में फूफा के घर रहने आई किशोरी अपनी फुफेरी बहन के साथ बुधवार सुबह घर से निकली फिर नहीं लौटी। परिजनों ने बड़ागांव थाने में आकाश और शुभम राजभर के खिलाफ बहलाकर ले जाने का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज कराई। थाना प्रभारी अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि दोनों की खोजबीन की जा रही है।

जानलेवा हमले के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश
शिवाजी नगर कॉलोनी लेढ़ूपुर में विकास मिश्रा पर जानलेवा हमले के मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया है। दोनों की पहचान उमाशंकर तिवारी उर्फ रिंकू तिवारी (42) और रामधनी तिवारी (65) निवासी लेढ़ूपुर के रूप में हुई। अन्य गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। 

अधिवक्ता विकास मिश्रा का आरोप है कि 17 दिसंबर को दोपहर 12 बजे शिवाजी नगर कॉलोनी में संतोष मिश्रा के कटरे में महेंद्र यादव की दुकान पर मकान के प्लास्टर को लेकर ठेकेदार और राजमिस्त्री से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान आरोपी कृपाशंकर तिवारी, रिंकू तिवारी, धनंजय तिवारी, रामधीन तिवारी, पंकज तिवारी, अभिषेक मिश्रा, प्रतिक मिश्रा, अखिलेश तिवारी, प्रिंस गुप्ता, श्लोक पंडित और चंदन राजभर ने लाठी-डंडे व रॉड से हमला कर दिया। 

दहेज उत्पीड़न में पति समेत पांच पर प्राथमिकी
शिवपुर थाना क्षेत्र के परमानंदपुर निवासी पीड़िता की मां निशा सिंह की शिकायत पर पुलिस ने दहेज उत्पीड़न के मामले में दामाद समेत पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की। पीड़िता की मां निशा सिंह ने बताया कि बेटी प्रिया सिंह की शादी 25 फरवरी 2024 को मंडुवाडीह नाथूपुर निवासी अमित कुमार वर्मा से हुई। आरोप है कि हेज को लेकर पति, ससुर बनवारी लाल वर्मा, सास धर्मा देवी, जेठ हेमंत कुमार वर्मा और जेठानी अनामिका वर्मा प्रताड़ित करते हैं। शिवपुर थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार सोनकर ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

पूजा पाठ के नाम पर जालसाज ने ठग लिए 58 हजार
भेलूपुर थाना क्षेत्र के पितांबरपुर सोनारपुर निवासी सीवी सुब्बा राव ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गए। जालसाज ने धार्मिक अनुष्ठान के नाम पर 58 हजार रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोप है कि 13 दिसंबर को मोबाइल पर अज्ञात नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को मनजीत सिंह फौजी बताया और कहा कि भगवान चिंतामणि गणेश की कृपा से उन्हें पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है। 

पूजन के लिए 2100 रुपये भेज रहा हूं। कुछ देर के बाद जालसाज ने कहा कि गलती से 22 हजार रुपये भेज दिया है। इसके बाद गोविंद सिंह, गोविंद जनरल स्टोर, अर्बन फास्ट फूड और जेके फैशन के नाम का स्कैनर भेजा और पांच बार में 58 हजार रुपये ले लिए। ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ने भेलूपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। थाना प्रभारी सुधीर कुमार त्रिपाठी ने बताया कि स्कैनर मालिकों से संपर्क किया जा रहा है। 

वीडीए के मानचित्र निस्तारण कैंप में 100 मामलों की हुई सुनवाई
वीडीए सभागार में उपाध्यक्ष पुर्ण बोरा के निर्देश पर सचिव डॉ. वेद प्रकाश मिश्रा की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को नोटिस की सुनवाई और मानचित्र निस्तारण कैंप लगाया गया। 100 मामलों की सुनवाई की गई। 28 मामलों को अस्वीकृत किया गया। सुनवाई में 37 भवन स्वामी उपस्थित हुए। सचिव ने कहा कि सभी अनुभाग ऑनलाइन, ऑफलाइन मानचित्रों और प्रार्थना-पत्रों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें। 

कहा कि जिन मानचित्रों को तकनीकी कारणों या नियमों के अनुपालन न होने के कारण अस्वीकृत किया गया है। उन पर संबंधित प्रवर्तन टीम की ओर से विधिक कार्रवाई की जाए। कैंप का उद्देश्य भवन स्वामियों से प्राप्त मानचित्र, नोटिस, शमन से संबंधित प्रकरणों का त्वरित, पारदर्शी और प्रभावी निस्तारण करना था। 

ठेला लगाने वाले पर धारदार हथियार से हमला
लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र के आवास-विकास कॉलोनी में सीआईडी कार्यालय के सामने ठेला लगाने वाले एक व्यक्ति को आरोपी ने धारदार हथियार से वार कर घायल कर दिया। पीड़ित ने लालपुर-पांडेयपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। काशीनाथ गुप्ता का आरोप है कि सीआईडी कार्यालय गेट नंबर तीन के पास ठेला लगाते हैं। बुधवार को मुर्गा विक्रेता पिंटू ठेले से सामान लेने के बाद पैसा नहीं दे रहा था। विरोध करने पर आरोपी ने धारदार हथियार से वार कर दिया। बीच-बचाव में आए छोटे बेटे को भी पीटा। थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।

रंजिश में किया ईंटों से हमला
कैंट थाना क्षेत्र के सरसौली भोजूबीर में रंजिश के कारण ईंटों से हमला करने के मामले में पीड़ित की तहरीर पर कैंट पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की। भोजूबीर निवासी सुभाष पटेल ने पुलिस को तहरीर में बताया कि 17 दिसंबर की शाम घर पर दीपक कुमार और छोटू कुमार आए और ईंटों से हमला किया। बचाव में आई पत्नी के साथ मारपीट की। कैंट थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

गांगेय डॉल्फिन के साथ मेहमान पक्षियों के आने का सिलसिला जारी
मार्कंडेय महादेव संगम घाट पर गांगेय डॉल्फिन के साथ ठंड में मेहमान पंछियों के झुंड के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। डॉल्फिन मित्र प्रीति कुमारी साहनी ने बताया कि सैकड़ों पक्षी हर साल सर्दियों में दूसरे देशों से यहां आते हैं। गंगा गोमती संगम कैथी से लेकर डाॅल्फिन पॉइंट ढाका तक डेरा डालते हैं। 

पक्षियों के आने से गंगा नदी का प्राकृतिक सौंदर्य और भी अधिक निखर जाता है। यह नदी क्षेत्र प्रवासी पक्षियों का प्रमुख ठिकाना है। पक्षियों का कलरव गंगा नदी का क्षेत्र को मनमोहक बना देता है। पक्षियों व गांगेय डाल्फिन की सुरक्षा की जरूरत होती है ताकि पक्षियों को किसी भी प्रकार का खतरा न हो। स्थानीय लोगों से भी इनका संरक्षण करने की अपील की गई है।

आईआईवीआर का दौरा कर आधुनिक तकनीक देखी
केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय इम्फाल के कुलपति प्रो. अनुपम मिश्रा के नेतृत्व में एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने बृहस्पतिवार को भारतीय सब्जी अनुसंधान (आईआईवीआर) का दौरा किया। संस्थान के निदेशक डॉ. राजेश कुमार ने उन्हें संस्थान के अनुसंधान, शिक्षा व विस्तार गतिविधियों और आधुनिक तकनीक की जानकारी दी।

प्रतिनिधिमंडल ने संस्थान की प्रयोगशालाओं, संरक्षित खेती इकाइयों और प्रायोगिक खेतों का अवलोकन किया। इस दौरान प्रो. अनुपम मिश्रा ने प्राकृतिक खेती, अल्पदोहित सब्जियों के संरक्षण और पोषक तत्वों की उपलब्धता पर शोध करने की बात कही। संचालन प्रधान वैज्ञानिक डॉ. राकेश कुमार दुबे और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. एएन सिंह ने किया। प्रतिनिधिमंडल में प्रो. अजय कुमार पांडेय, नंदिनी देवी, प्रो. लोकेश मौजूद रहे।

निजीकरण के विरोध में 23 को एक मंच पर प्रदर्शन करेंगे कई संगठन
बिजली निगम के निजीकरण के विरोध में बृहस्पतिवार का भी बिजली कार्यालयों पर कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान 23 दिसंबर को एक मंच पर केंद्रीय ट्रेड यूनियनें और किसान व बिजली कर्मचारियों ने न्यूक्लियर बिल के विराेध में प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के निर्णय के विरोध में प्रदर्शन कर कर्मचारियों ने नाराजगी जताई। 

संघर्ष समिति से एसके सिंह, अंकुर पांडेय ने बताया कि लोकसभा में पारित न्यूक्लियर बिल किसी भी तरह से हितकर नहीं है। सबसे खतरनाक ऊर्जा क्षेत्र को बड़े पैमाने पर निजी और विदेशी भागीदारी भी बढ़ सकती है। बिजली के निजीकरण और ड्राफ्ट इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल, 2025 के खिलाफ केंद्रीय ट्रेड यूनियनों का प्लेटफॉर्म सहित अन्य संगठनों की ओर से जनवरी, फरवरी में आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान नवदीप सैनी, मदन श्रीवास्तव,योगेंद्र कुमार, सुशांत सिंह, मनोज यादव आदि लोग मौजूद रहे।

राज्यमंत्री ने 24 विजेताओं को बांटे प्रमाणपत्र और मेडल
काशी सांसद बाल कवि सम्मेलन 2025 के समापन पर राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल ने 24 विजेताओं को प्रमाणपत्र और मेडल दिया। जनपद स्तर की दो दिवसीय प्रतियोगिता कमिश्नरी में हुई। दूसरे दिन कक्षा 9 से 12 के 148 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इस दाैरान तीन विजेताओं को संपूर्ण थीम में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर बाल कवियों को पुरस्कार दिया गया।

प्रथम स्थान पाने वाले प्रत्यूष चौरसिया को 50 हजार, द्वितीय स्थान पाने वाले कौस्तुभ शुक्ला को 30 हजार और तृतीय स्थान पाने वाले कार्तिक यादव को 20 हजार रुपये दिया गया। इस प्रकार काशी सांसद बाल कवि सम्मेलन-2025 में प्रथम कैटेगरी-कक्षा 6 से 8 और द्वितीय कैटेगरी-कक्षा 9 से 12 के कुल 24-24 बच्चों को प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त होने के फलस्वरूप विजेता प्रमाण पत्र, मेडल का वितरण किया गया। 

दोनों कैटेगरी में तीन-तीन विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर मेयर अशोक कुमार तिवारी, भाजपा महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि, जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, सीडीओ प्रखर कुमार सिंह ने बच्चों को सम्मानित किया। इसमें प्रत्युश चौरसिया, कौस्तुभ शुक्ला, कार्तिक यादव आदि शामिल रहे।

बाबा सिद्धेश्वर महादेव का संगीतमयी शृंगार 21 दिसंबर को
अस्सी के गोयनका संस्कृत महाविद्यालय परिसर स्थित बाबा सिद्धेश्वर महादेव का वार्षिक संगीतमय शृंगार 21 दिसंबर को होगा। भक्ति संगीत की रसवर्षा के बीच मां अन्नपूर्णेश्वरी का आशीर्वाद (भंडारा) भी होगा। आयोजन समिति के दिनेश मिश्र और शरद शुक्ला ने बताया कि सुबह आठ बजे बाबा का विशेष पंचगव्य स्नान होगा। इसके बाद महारुद्राभिषेक अनुष्ठान आरंभ होगा। 

आचार्य पं. शशिशेखर के आचार्यत्व में बाबा का विशिष्ट शृंगार और अपराह्न 11 बजे शृंगार आरती होगी। मध्याह्न 12 बजे भोग आरती होगी। बाबा को भोग अर्पण के बाद दोपहर 12 बजे से भंडारा शुरू होगा। इसके साथ ही सिद्धेश्वर संगीत महोत्सव भी अपराह्न तीन बजे तक चलेगा। स्वर साधक डॉ. आनंद स्वरूप सिंह, अरविंद योग, व्यासजी मौर्य, डॉ ऋतुराज कात्यायन, बाल कलाकार अराध्याश्री भजन प्रस्तुत करेंगे। 

आईयूसीटीई में 24 देशों के 40 शिक्षकों को मिली डिजिटल ट्रेनिंग
अंतर विश्वविद्यालय अध्यापक शिक्षा केंद्र (आईयूसीटीई) में 24 देशों के 40 शिक्षकों को डिजिटल ट्रेनिंग दी गई। डिजिटल नागरिकता की अवधारणा को ध्यान में रखते हुए पांच मिनट का एक मूक्स वीडियो रिकॉर्ड किया गया। प्रतिभागियों को मूक्स निर्माण की प्रक्रिया से व्यावहारिक रूप से परिचित कराया गया। कार्यक्रम में श्रीलंका, बेलारूस, कंबोडिया, इक्वाडोर, घाना, कजाकिस्तान, केन्या, मोरक्को, मोजाम्बिक, म्यांमार, नामीबिया, नेपाल, रूस, रवांडा, तंजानिया, तुर्कमेनिस्तान, उज्बेकिस्तान, वियतनाम, इथियोपिया, ताजिकिस्तान आदि देश के शिक्षाविद शामिल हुए। 

बृहस्पतिवार को कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा कि नवाचार और शिक्षा का एकीकरण हो चुका है। आईयूसीटीई की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. दीप्ति गुप्ता ने शिक्षा में डिजिटल टूल्स के रचनात्मक उपयोग की बात कही। उन्होंने बताया कि तकनीकी शिक्षकों को नवाचार और कल्पनाशीलता के नए अवसर मिल रहे हैं। डॉ. राजा पाठक ने हैंड्स-ऑन प्रैक्टिस भी कराई। डिजिटल तकनीक को सिर्फ उपकरण तक सीमित न रखकर शिक्षण दक्षता से जोड़ने की बात कही।

राज्य विश्वविद्यालयों के निर्माण में देरी पर मुख्य सचिव सख्त
मुख्य सचिव एसपी गोयल ने तीन नए राज्य विश्वविद्यालयों (बलरामपुर, मिर्जापुर एवं मुरादाबाद) के निर्माण कार्यों में प्रगति नहीं होने पर कार्यदायी संस्थाओं के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यदायी संस्थाओं द्वारा माइलस्टोन को संशोधित कर कार्यों को निर्धारित समय में पूरा कराया जाए। संबंधित विभाग द्वारा निर्माण कार्यों की मॉनीटरिंग करते हुए उन्हें निर्धारित मानकों एवं गुणवत्ता के साथ समय में पूरा कराया जाए।

मुख्य सचिव बृहस्पतिवार को प्रोजेक्ट मॉनीटरिंग ग्रुप की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने गाजियाबाद में पुलिस नॉन कंपोजिट कमिश्नरेट और आगरा, वाराणसी तथा लखनऊ में कंपोजिट कमिश्नरेट की प्रगति की समीक्षा भी की। बैठक में बताया गया कि कमिश्नरेट भवन तथा कंपोजिट कमिश्नरेट की ड्राइंग, डिजाइन एवं लागत के मानकीकरण हेतु तकनीकी सेल द्वारा गृह विभाग को 15 दिसंबर को प्रस्ताव भेजा जा चुका है। बैठक में संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

विद्यापीठ मे समर्थ पोर्टल से पूरी होगी परीक्षा की प्रक्रिया
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में बृहस्पतिवार को आयोजित बैठक में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा की प्रक्रिया को समर्थ पोर्टल से पूरी करवाने का निर्णय लिया गया। कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी की अध्यक्षता में डॉ. भगवान दास केंद्रीय पुस्तकालय स्थित समिति कक्ष में आयोजित बैठक में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुरूप पाठ्यक्रम को पूरा करवाने पर चर्चा हुई। सत्र 2025-26 के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाओं को समर्थ पोर्टल के माध्यम से करवाई जाएगी। बैठक में डीन एकेडमिक प्रो. बंशीधर पाण्डेय, कुलसचिव डॉ. सुनीता पाण्डेय, परीक्षा नियंत्रक दीप्ति मिश्रा मौजूद रहे। 

15 जनवरी से सारनाथ में होगी धम्मचक्क पूजा
तथागत की प्रथम उपदेश स्थली सारनाथ पर 15 से 21 तक धम्मचक्क पूजा होगी। बहुजन हिताय, बहुजन सुखाय के पवित्र उद्देश्य से आयोजित धम्मचक्क पूजन में बौद्ध भिक्षु शामिल होंगे। बृहस्पतिवार को भदंत सिवली महाथेरो की अध्यक्षता में बुद्ध विहार के विहाराधिपतियों के साथ तैयारी बैठक हुई। बैठक में 15 जनवरी से 21 जनवरी तक धम्मचक्क पूजा के आयोजन का निर्णय लिया गया। धम्मचक्क पूजा में देश-विदेश के भिक्षु संघ एवं उपासक-उपासिकाओं को आमंत्रित किया जाएगा। 

नामांकन के बाद अधिवक्ताओं का जनसंपर्क अभियान तेज
तहसील बार एसोसिएशन राजातालाब के चुनाव को लेकर अधिवक्ताओं में सरगर्मी बढ़ गई है। प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी होते ही बृहस्पतिवार को चुनाव प्रचार ने जोर पकड़ लिया। तहसील परिसर में पूरे दिन चुनावी माहौल गरमाया रहा। प्रत्याशी अधिवक्ता चेंबर-चेंबर और तहसील परिसर में घूमकर मतदाताओं से संपर्क कर रहे हैं। जनसंपर्क के तहत न केवल तहसील परिसर बल्कि अधिवक्ताओं के आवासों पर भी दस्तक दी जा रही है। नुक्कड़ सभाएं कर अपने पक्ष में समर्थन मांगा जा रहा है।

40 लाख से रोहनिया में बनेगी सड़क
रोहनिया विधानसभा के बिशोखर गांव में बृहस्पतिवार को रोहनिया विधायक डॉ. सुनील पटेल ने 40 लाख रुपये की लागत से 600 मीटर सड़क के इंटरलॉकिंग कार्य का लोकार्पण किया। इस दौरान विधायक डॉ. सुनील पटेल ने कहा कि रोहनिया विधानसभा क्षेत्र का विकास ही हमारा मुख्य उद्देश्य है। प्रधान पारस यादव ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान डॉ. नरेंद्र पटेल, डॉ. महेंद्र सिंह पटेल, अजीत पटेल, पारस यादव, अमित पटेल आदि मौजूद रहे।

सिंथेटिक ट्रैक के डी-एरिया की मरम्मत शुरू
सिगरा के डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम के नवनिर्मित सिंथेटिक ट्रैक में मरम्मत का कार्य बृहस्पतिवार से शुरू हुआ। एक साल पहले एथलेटिक्स के लिए सिंथेटिक ट्रैक का निर्माण हुआ था। डी-एरिया में लगा सिंथेटिक नमी के कारण फूल गया था। इससे इस एरिया में खिलाड़ी बार-बार चोटिल हो रहे थे। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी विमला सिंह की पहल पर इसकी मरम्मत का काम शुरू हो गया है। निर्माण कार्य से जुड़े कर्मचारियों के अनुसार एक सप्ताह में मरम्मत का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। कोच चंद्रभान यादव ने बताया कि डी एरिया बन जाने से डिस्कस थ्रो, शॉट पुट, जेवलिन थ्रो, पोल वाॅल्ट, ऊंची कूद जैसे खेल हो सकेंगे।

वैज्ञानिक विधि से खेती करें किसान : पूनम मौर्या
आत्मा योजना के तहत दो दिवसीय कौशल विकास प्रशिक्षण एवं किसान पाठशाला का शुभारंभ बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रीफार्म स्थित बहुउद्देशीय किसान कल्याण केंद्र में शुरू हुआ। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या ने किसानों से जैव उर्वरक का उपयोग करने व सरसों की फसल में सल्फर का इस्तेमाल करने पर जोर दिया। किसानों को वैज्ञानिक विधि से फसल उत्पादन करने की सलाह दी।

उप कृषि निदेशक अमित जायसवाल कहा कि किसान अनुदान पर कृषि यंत्र का लाभ उठाएं। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 31 दिसंबर तक अपनी फसलों का बीमा करवाएं। एडीओ कृषि बल्केश्वर पटेल ने किसानों को कृषि के साथ पशुपालन, मत्स्य उत्पादन पर कर अपनी आय दोगुनी कर सकते हैं। कृषि वैज्ञानिक पूजा सिंह, अमितेश उन्हें वैज्ञानिक विधि से खेती के तरीके बताए। इस मौके पर केंद्र के प्रभारी राहुलराज, रामनरेश, प्रतिभा राय, विनोद कुशवाहा रहीं।

ओस गिरने से सब्जियों के सड़ने का खतरा, पूरे दिन नहीं दिखी धूप
पूरे दिन ओस गिरने से खेतों में लगी सब्जियों के सड़ने का खतरा बढ़ गया है। मिर्जामुराद के क्षेत्रीय किसान गया प्रसाद यादव व चंद्रशेखर बिंद ने बताया कि मौसम कह मार से सब्जी की खेती प्रभावित हुई है। आलू के पौधों में पाला और झुलसा रोग बढ़ने की संभावना प्रबल हो गई है। चोलापुर में कही अलाव नहीं जलने से व्यापारी नाराज रहे। 

शूलटंकेश्वर से सारनाथ तक होगा नए साल का जश्न
नए साल पर काशी में जश्न मनाया जाएगा। शूलटंकेश्वर से सारनाथ तक जश्न के रंग बिखरेंगे। शहर के मंदिरों में नए साल पर दर्शन पूजन के लिए कतार लगेगी तो होटलों में भी कई आयोजन होंगे। कहीं डीजे नाइट, जापनी ड्रम तो कहीं म्यूजिकल नाइट का आयोजन होगा। मंदिराें में नए साल पर विविध अनुष्ठान का आयोजन होगा।

एक जनवरी 2026 पर नए साल का स्वागत गंगा के तट पर होगा। मां गंगा की विशेष आरती के साथ ही गंगा के तट पर दीप भी जलाए जाएंगे। वहीं संकटमोचन मंदिर, मणि मंदिर, महामृत्यंजय, बड़ा गणेश सहित सारनाथ के मंदिरों में भी नए साल पर श्रद्धालुओं की भीड़ होगी। शूलटंकेश्वर मंदिर, दुर्गाकुंड, गौरी केदारेश्वर, तिलभांडेश्वर महादेव मंदिर में भी नए साल पर अनुष्ठान और शृंगार होगा। देश भर से पर्यटक भी नए साल के जश्न को यादगार बनाने के लिए बनारस पहुंच रहे हैं।

बनारस बार एसोसिएशन चुनाव : नामांकन प्रक्रिया पूरी, आज जारी होगी सूची
बनारस बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर बृहस्पतिवार को नामांकन पत्र दाखिल करने की समयसीमा समाप्त हो गई। दिनभर अधिवक्ताओं में चुनावी सरगर्मी बनी रही, लेकिन देर रात तक वरिष्ठ समिति द्वारा नामांकन पत्र दाखिल करने वाले प्रत्याशियों की आधिकारिक सूची जारी नहीं की जा सकी। महामंत्री शशांक श्रीवास्तव ने बताया कि शुक्रवार को नामांकन पेटी खोलने के बाद ही स्पष्ट होगा कि किस पद के लिए कितने प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है। 

उसी दिन नामांकन पत्रों की विधिवत जांच भी की जाएगी, ताकि किसी प्रकार की त्रुटि या आपत्ति को समय रहते दूर किया जा सके। उन्होंने आगे बताया कि नामांकन जांच की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शनिवार को प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी की जाएगी। बनारस बार एसोसिएशन के चुनाव के तहत मतदान 3 जनवरी को कराया जाएगा।

रोजगार के लिए खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता व निर्माण की ली ट्रेनिंग
प्रधानमंत्री खाद्य उन्नयन योजना के तहत तीन दिवसीय ट्रेनिंग का बृहस्पतिवार को कचहरी मंडलीय कार्यालय में समापन हुआ। बीएचयू एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अभिषेक दत्त त्रिपाठी, डॉ. अरविंद कुमार, डॉ. अंकिता हुड्डा और डॉ. शशिबाला ने खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता और निर्माण के बारे में विस्तार से बताया। एमएसएमई सहायक निदेशक राजेश चौधरी ने विभाग की नई सुविधाओं के बारे में बताया। ट्रेनिंग ले चुके युवाओं को प्रमाणपत्र दिया गया। स्वागत पवन कुमार व धन्यवाद ज्ञापन रत्नेश चंद्र अग्रवाल ने किया। 

काशी विद्यापीठ में प्रोफेसर से छात्रों ने किया दुर्व्यवहार, बाद में मांगी माफी
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में मानविकी संकाय के एक प्रोफेसर के साथ बृहस्पतिवार को छात्रों ने दुर्व्यवहार किया। घटना उस समय हुई जब प्रोफेसर अपने एक प्रोजेक्ट कार्य के लिए विश्वविद्यालय परिसर में प्रेस के सामने से गुजर रहे थे। तेज गति से मोटर साइकल चलाने वाले दो छात्रों को प्रोफेसर ने जब गाड़ी धीमे चलाने की बात कही तो वह भड़क गए और दोनों दुर्व्यवहार करने लगे। बाद में शाम को उन्हीं छात्रों ने प्रोफेसर के पास पहुंचकर माफी मांगी। प्रोफेसर ने इसकी कोई लिखित शिकायत भी नहीं की है। 

बीएचयू में कुलसचिव और परीक्षा नियंता के इंटरव्यू में कोई भी योग्य नहीं
बीएचयू में कुलसचिव और परीक्षा नियंता पद के लिए हुए इंटरव्यू में 16 में से कोई भी सदस्य योग्य नहीं पाया गया। पहली बार कुलसचिव और परीक्षा नियंता पद के लिए एनएफएस यानी कि नॉट फॉर सुटेबल कर दिया गया। कुलसचिव पद के लिए आठों सदस्यों को योग्य नहीं पाया गया और परीक्षा नियंता पद के लिए भी आठ सदस्यों ने इंटरव्यू दिया, जिसमें एनएफएस कर दिया गया। अब फिर से इन पदों के लिए विज्ञापन और आवेदन आएंगे। 

इंटरव्यू में कुलपति प्रो. अजित कुमार चतुर्वेदी, दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. योगेश सिंह, भाजपा काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल और समाजशास्त्र के प्रो. ओपी भारतीय थे। इन्होंने किसी भी सदस्य को इन दोनों पदों के लिए उपयुक्त नहीं माना। कुलसचिव पद के लिए बीएचयू से डॉ. सुनीता चंद्रा, डॉ. संजय कुमार, डॉ. नीरज त्रिपाठी, आईआईटी के सर्वेष तिवारी ने आवेदन किया था। वहीं परीक्षा नियंता के लिए बीएचयू से अश्विनी सिंह और ज्वाइंट रजिस्ट्रार संजय यादव ने आवेदन किया था। 

प्रयागराज के लिए तीन चरणों में चलेंगी 336 अतिरिक्त बसें
महाकुंभ के तर्ज पर परिवहन विभाग माघ मेले की तैयारी में जुट गया है। परिवहन विभाग की ओर से वाराणसी परिक्षेत्र के 8 डिपो से तीन चरणों में 336 अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी। इसमें 50 बसें रिजर्व रहेंगी। इससे श्रद्धालुओं को काफी सुविधा मिलेगी।

विभाग की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एसी जनरथ बसें भी बेड़े में शामिल होंगी। इसका लाभ पूर्वांचल से प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगा। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक परशुराम पांडेय ने बताया कि वाराणसी परिक्षेत्र से माघ मेले के लिए तीन चरणों में 336 बसों का संचालन यात्रियों की उपलब्धता के अनुसार किया जाएगा। 50 बसें रिजर्व मे रहेंगी। इसके अलावा कैंट और काशी डिपो की 3-3 जनरथ एसी बसें भी चलेंगी। 

17 तक शिक्षक कर सकेंगे आवेदन
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में कॅरिअर एडवांसमेंट योजना (कैश) के तहत अर्ह अध्यापकों को समर्थ पोर्टल पर 17 जनवरी तक आवेदन करना होगा। कुलसचिव डॉ. सुनीता पांडेय ने बताया कि शिक्षकों को 17 जनवरी तक आवेदन पत्र के साथ जरूरी अभिलेख अपलोड करना है। भरे गए आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी की एक प्रति 22 जनवरी तक कुलसचिव कार्यालय में देनी होगी। इस बारे में विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट से ली जा सकती है।

40 विदेशी शिक्षकों को मिली डिजिटल ट्रेनिंग
अंतर विश्वविद्यालय अध्यापक शिक्षा केंद्र (आईयूसीटीई) में 24 देशों के 40 शिक्षकों को डिजिटल ट्रेनिंग दी गई। डिजिटल नागरिकता की अवधारणा को ध्यान में रखते हुए पांच मिनट का एक मूक्स वीडियो रिकॉर्ड किया गया। प्रतिभागियों को मूक्स निर्माण की प्रक्रिया से व्यावहारिक रूप से परिचित कराया गया। कार्यक्रम में श्रीलंका, बेलारूस, कंबोडिया, इक्वाडोर, घाना, कजाकिस्तान, केन्या, मोरक्को, मोजाम्बिक, म्यांमार, नामीबिया, नेपाल, रूस, रवांडा, तंजानिया, तुर्कमेनिस्तान, उज्बेकिस्तान, वियतनाम, इथियोपिया, ताजिकिस्तान आदि देश के शिक्षाविद शामिल हुए। बृहस्पतिवार को कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा कि नवाचार और शिक्षा का एकीकरण हो चुका है। 

प्रो. राजेश, प्रो. महेंद्र मोहन बने संकाय प्रमुख
काशी विद्यापीठ में दर्शनशास्त्र विभाग और समाज कार्य संकाय में नए संकाय प्रमुख नियुक्त किए गए हैं। कुलसचिव डॉ. सुनीता पांडेय ने बताया कि दर्शनशास्त्र विभाग के प्रो. राजेश कुमार मिश्र को मानविकी संकाय का नया प्रमुख बनाया गया है। वहीं, समाजकार्य विभाग के आचार्य प्रो. महेंद्र मोहन वर्मा को समाजकार्य का संकायाध्यक्ष बनाया गया है। इसके साथ ही प्रो. वर्मा विभागाध्यक्ष और गांधी अध्ययनपीठ के निदेशक भी रहेंगे। ब्यूरो

प्रो. सुधीर को वित्ताधिकारी की जिम्मेदारी
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाणिज्य एवं प्रबंध शास्त्र संकाय के अध्यक्ष प्रो. सुधीर कुमार शुक्ल को वित्ताधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कुलसचिव डॉ. सुनीता पांडेय ने बताया कि वित्ताधिकारी हरिशंकर मिश्र के अवकाश पर होने की वजह से कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी के आदेश पर ये फैसला लिया गया है। उनका कार्यकाल 19 दिसंबर से 4 जनवरी तक प्रो. शुक्ल उनके जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे। 

छात्रों ने दीक्षांत समारोह कराने की मांग की
हरिश्चंद्र पीजी काॅलेज में बृहस्पतिवार को छात्रों ने कॉलेज में प्रदर्शन कर दीक्षांत समारोह आयोजित करने की मांग की। छात्रनेता शिवम पटेल ने बताया कि 17 अप्रैल 2025 को महाविद्यालय परिसर में धरने के दौरान भी पांच सूत्रीय मांग पत्र दिया गया था। इसमें भी दीक्षांत समारोह की मांग की गई थी। तब प्राचार्य ने आगामी एक माह के भीतर दीक्षांत समारोह कराने का आश्वासन दिया था। छह महीने बाद भी अब तक समारोह नहीं हो सका है। कहा कि 26 नवंबर को दीक्षांत समारोह की तिथि रखी गई थी लेकिन वह भी नहीं हुआ। 

अभिभावकों से की अपील : छोटी उम्र से बच्चों को संगीत सिखाने पर दें जोर
आईआईटी मद्रास के निदेशक प्रो. वी कामकोटि ने बृहस्पतिवार को कहा, संगीत और विज्ञान खासकर गणित के साथ गहरा संबंध है। हम आईआईटी में इस पर काफी काम कर रहे हैं। छात्रों को संगीत से जोड़ दक्षिण भारतीय रहे हैं।  इसके लिए कैंपस में बांस से बने माइक रहित ऑडिटोरियम स्थापित तो सेंटर फॉर एक्सीलेंस इन म्यूजिक की स्थापना की जा रही है। इसलिए मैं सभी अभिभावकों से आग्रह करता हूं कि वे अपने बच्चों को छोटी उम्र में ही पारंपरिक संगीत सिखाने पर जोर दें।

आईआईटी मद्रास के निदेशक भारतीय ललित कला सोसायटी के दक्षिण भारतीय संगीत सम्मेलन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, संगीत और विज्ञान का आपस में गहरा संबंध हैं, खासकर गणित में सबसे अधिक है। इसलिए, बच्चों को बचपन से संगीत से जोड़ने पर काम करने की जरूरत है। पारंपरिक संगीत वाले छात्रों को इंजीनियरिंग में पढ़ाई का मौका है। ऐसे होनहार छात्रों को आईआईटी मद्रास अपने बीटेक पाठ्यक्रम में मौका दे रहा है। 

बीएचयू के वैज्ञानिकों ने 75 स्कूली छात्रों को बताए जैविक घड़ी के काम
बीएचयू के सेंटर फॉर जेनेटिक डिसऑर्डर्स (सीजीडी) में बृहस्पतिवार को एक दिवसीय विज्ञान कार्यशाला हुई। इसमें सरकारी स्कूलों के 75 से ज्यादा छात्रों ने भाग लिया। सीजीडी की वैज्ञानिक डॉ. चंदना बसु ने जैविक घड़ी के काम करने का तरीके बताए।  डीएनए की आकर्षक दुनिया से परिचित कराया। वनस्पति विज्ञान विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. पुरबी सैकिया ने हर्बेरियम तकनीक सिखाई। छात्रों ने इन प्रयोगों को स्वयं किया। 

छात्रों ने जंतु विज्ञान विभाग के जूलॉजिकल म्यूजियम और विज्ञान संस्थान के बॉटनी विभाग के डिजिटल हर्बेरियम का भी दौरा किया। डॉ. पूरबि ने बताया कि हर्बेरियम शीटें जंगली पौधों का वैज्ञानिक रिकॉर्ड होता है, ताकि समय के साथ जैव विविधता में बदलाव को ट्रैक किया जा सके। इस वर्कशॉप का आयोजन अमेरिकन सोसाइटी फॉर सेल बायोलॉजी के कैंपस आउटरीच ग्रांट से वित्तपोषित था। डॉ. अख्तर अली  रहे। 

बीएचयू में कुलसचिव और परीक्षा नियंता के इंटरव्यू में कोई भी योग्य नहीं
बीएचयू में कुलसचिव और परीक्षा नियंता पद के लिए हुए इंटरव्यू में 16 में से कोई भी सदस्य योग्य नहीं पाया गया। पहली बार कुलसचिव और परीक्षा नियंता पद के लिए एनएफएस यानी कि नॉट फॉर सुटेबल कर दिया गया। कुलसचिव पद के लिए आठों सदस्यों को योग्य नहीं पाया गया और परीक्षा नियंता पद के लिए भी आठ सदस्यों ने इंटरव्यू दिया, जिसमें एनएफएस कर दिया गया। अब फिर से इन पदों के लिए विज्ञापन और आवेदन आएंगे।

इंटरव्यू में कुलपति प्रो. अजित कुमार चतुर्वेदी, दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. योगेश सिंह, भाजपा काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल और समाजशास्त्र के प्रो. ओपी भारतीय थे। इन्होंने किसी भी सदस्य को इन दोनों पदों के लिए उपयुक्त नहीं माना। कुलसचिव पद के लिए बीएचयू से पांच और परीक्षा नियंता के लिए बीएचयू से दो ने इंटरव्यू दिया। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed