{"_id":"59762bfe4f1c1ba4738b46dd","slug":"bhu-former-student-share-objectionable-video-of-pm-modi-in-social-media","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"बीएचयू के पूर्व छात्र ने पीएम मोदी का आपत्तिजनक वीडियो किया वायरल ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बीएचयू के पूर्व छात्र ने पीएम मोदी का आपत्तिजनक वीडियो किया वायरल
ब्यूरो,अमर उजाला,वाराणसी
Updated Tue, 25 Jul 2017 01:32 PM IST
विज्ञापन
बीएचयू के ही छात्रों ने दिल्ली साइबर क्राइम सेल में की शिकायत
- फोटो : facebook
विज्ञापन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आपत्तिजनक वीडियो के वायरल होने का मामला सामने आया है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे बीएचयू के पूर्व छात्र व अधिवक्ता ने इस वीडियो को वायरल किया है। उसने फेसबुक पर अपने प्रोफाइल से इस आपत्तिजनक वीडियो को शेयर किया है।
जब ये वीडियो वायरल हुआ तो बीएचयू के तीन लॉ स्टूडेंट ने इसकी शिकायत एसएसपी वाराणसी से करने के साथ ही दिल्ली के साइबर क्राइम सेल में भी मामला दर्ज कराया। दिल्ली साइबर सेल ने इनकी शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
उधर मामला तूल पकड़ने के बाद वीडियो वायरल करने वाले अधिवक्ता ने फेसबुक से अपना अकाउंट डिलीट कर दिया है। फेसबुक पर एक अकाउंट से प्रधानमंत्री का वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में आपत्तिजनक बातें कहीं गई हैं।
बीते रविवार को बीएचयू विधि संकाय से 2004 में एलएलबी कर चुके व वर्तमान में एक अधिवक्ता ने वीडियो को अपने फेसबुक अकाउंट से शेयर किया।
Trending Videos
जब ये वीडियो वायरल हुआ तो बीएचयू के तीन लॉ स्टूडेंट ने इसकी शिकायत एसएसपी वाराणसी से करने के साथ ही दिल्ली के साइबर क्राइम सेल में भी मामला दर्ज कराया। दिल्ली साइबर सेल ने इनकी शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उधर मामला तूल पकड़ने के बाद वीडियो वायरल करने वाले अधिवक्ता ने फेसबुक से अपना अकाउंट डिलीट कर दिया है। फेसबुक पर एक अकाउंट से प्रधानमंत्री का वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में आपत्तिजनक बातें कहीं गई हैं।
बीते रविवार को बीएचयू विधि संकाय से 2004 में एलएलबी कर चुके व वर्तमान में एक अधिवक्ता ने वीडियो को अपने फेसबुक अकाउंट से शेयर किया।
साइबर क्राइम सेल ने दर्ज कर ली है शिकायत
Social Media
- फोटो : File Photo
वीडियो शेयर होने के बाद फेसबुक पर उससे जुड़े कई और लोगों ने जब इसे देखा तो पहले तो फेसबुक पर ही आपत्ति जताई। इसके बाद बीएचयू से एलएलएम कर रहे आर्य सुमन और एलएलबी कर चुके तुषार गोस्वामी और दिल्ली हाईकोर्ट के अधिवक्ता सौरभ तिवारी ने इसकी शिकायत दिल्ली साइबर क्राइम सेल के ज्वाइंट कमिश्नर से कर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की।
साइबर सेल ने सोमवार को उनकी शिकायत दर्ज कर ली है। शिकायतकर्ता सौरभ तिवारी का कहना है कि राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री जैसे संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति के संबंध में गाली देने वाला वीडियो शेयर करना भी अपराध की श्रेणी में आता है। कानून की पढ़ाई किए व्यक्ति से इन पदों का सम्मान किए जाने की ज्यादा अपेक्षा की जाती है।
साइबर सेल ने सोमवार को उनकी शिकायत दर्ज कर ली है। शिकायतकर्ता सौरभ तिवारी का कहना है कि राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री जैसे संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति के संबंध में गाली देने वाला वीडियो शेयर करना भी अपराध की श्रेणी में आता है। कानून की पढ़ाई किए व्यक्ति से इन पदों का सम्मान किए जाने की ज्यादा अपेक्षा की जाती है।