Varanasi News: BHU पर निगम का 122 करोड़ बकाया, 90 करोड़ का जल-सीवर कर होगा माफ; देखें लिस्ट
Varanasi News: नगर निगम ने बड़े बकाएदारों की सूची जारी की है। सदन की बैठक में इसकी चर्चा हुई थी। उपसभापति ने तर्क के बाद यह फैसला लिया है। बकाएदारों के ब्याज माफ किए जाएंगे।
विस्तार
नगर निगम के सबसे बड़े बकायेदार बीएचयू का जलकर और सीवर कर माफ करने की तैयारी नगर निगम ने की है। बीएचयू पर 122 करोड़ रुपये का बकाया है। इनमें गृहकर, सीवरकर, जलकर, बकाया, ब्याज शामिल है। 90 करोड़ रुपये बीएचयू का माफ हो सकता है।
सदन से अनुमति मिल चुकी है, लेकिन शासन को पत्र भेजकर राय मांगी गई है। नगर निगम अधिनियम के अनुसार किसी भी प्रकार के कर को समाप्त करने का अधिकार शासन में निहित है। बीएचयू का दो हिस्सा है। एक कॉमर्शियल और एक रिहायशी। इस आधार पर कर निर्धारण को लेकर संशय की स्थिति रही है।
शहर के बड़े बकायेदारों से भी वसूली की जाएगी। मौका देने के बाद भी बकाया जमा न करने पर सील और कुर्की की कार्रवाई होगी। बड़े बकायेदारों को नगर निगम की ओर से डिमांड नोटिस भेजा जा रहा है। नगर निगम में भवन स्वामियों की संख्या 2.20 लाख है।
मेयर अशोक कुमार तिवारी और नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने पिछले दिनों हुई बैठक में निर्देश दिया था बड़े बकायेदारों के भवनों को कुर्की वारंट जारी किया जाए। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। राजस्व निरीक्षकों को निर्धारित लक्ष्य को शत प्रतिशत पूरा करने की हिदायत दी।
उपसभापति के तर्क के बाद लिया गया निर्णय
सदन में उपसभापति नरसिंह दास ने बीएचयू के बकाए कर का मुद्दा उठाया था। तर्क दिया था कि बीएचयू का अपना खुद का वॉटर और सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट है, इसलिए उन पर जल और सीवर कर लगाना उचित नहीं है। उपसभापति के प्रस्ताव पर सदन ने सहमति जताई। ब्याज माफ कर संशोधित बिल का फैसला लिया।
निगम के बड़े बकायेदार
- बीएसएनल - पौने चार करोड़
- रोडवेज - एक करोड़
- दशाश्वमेध - आरके पर 40.51
- कोतवाली - रोशन पर 15.16
- वरुणापार - विनोद पर 14.49
