सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   UP Politics Modi-Yogi government is anti-Sanatan Ajay Rai takes dig in Kashi says beef is being traded

UP Politics: 'मोदी-योगी सनातन विरोधी हैं...', काशी में अजय राय ने किया तंज; बोले- बीफ का हो रहा है व्यापार

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: अमन विश्वकर्मा Updated Thu, 22 Jan 2026 02:28 PM IST
विज्ञापन
सार

Varanasi News: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में गौ माता की पूजा की। इसके बाद मीडिया से बात करते हुए अजय राय ने भाजपा पर हमला बोला। कहा कि वर्तमान सरकार सनातन विरोधी है।

UP Politics Modi-Yogi government is anti-Sanatan Ajay Rai takes dig in Kashi says beef is being traded
गौ माता की पूजा करते अजय राय और अन्य कांग्रेसी। - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Varanasi News: गौ माता की रक्षा के लिए निरंतर आवाज उठाने वाले शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी के समर्थन में कांग्रेस पार्टी द्वारा पौराणिक कुंड ईश्वरगंगी तालाब स्थित गौशाला में विधिवत गौ पूजा कर गौ रक्षा का संकल्प लिया गया। 

Trending Videos


प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने गौ पूजा कर कहा कि हमारी पार्टी गौ माता, संत समाज, लोकमाता अहिल्याबाई द्वारा संरक्षित धरोहर और सनातन मूल्यों की रक्षा के लिए पूरी मजबूती से खड़ी है। अजय राय ने कहा कि शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का अपमान और सनातन आस्था पर चोट इस बात तो साबित करता है की मोदी और योगी सरकार सनातन विरोधी है।
विज्ञापन
विज्ञापन


अविमुक्तेश्वरानंद जैसे महान सनातन धर्मगुरु, जिन्होंने जीवनभर समाज को ज्ञान, संस्कार और धर्म का मार्ग दिखाया, आज उनसे यह साबित करने को कहा जा रहा है कि वे शंकराचार्य हैं। यह पूरे सनातन समाज के लिए अत्यंत शर्मनाक है। जिन संतों के विचारों से लाखों लोगों को दिशा मिली, उन्हें अपने सम्मान और अस्तित्व की रक्षा के लिए अनशन पर बैठना पड़ रहा है।

भाजपा पर तंज

कांग्रेस नेता ने कहा कि यह सत्ता की संवेदनशीलता और सनातन के प्रति उसकी वास्तविक सोच पर गंभीर प्रश्न खड़ा करता है। स्थानीय पुलिस बटुकों का शिखा नोचकर, बुजुर्ग संतों को लाठियों पीट रही है, यह अति निंदनीय है। जो सरकार खुद को गौ रक्षा और सनातन की रक्षक बताती है, उसी सरकार में उत्तर प्रदेश गौ मांस का सबसे बड़ा निर्यातक बन गया है। यह सरकार की कथनी और करनी के बीच का सबसे बड़ा विरोधाभास है।

अजय राय ने मणिकर्णिका घाट को लेकर भी सियासी तीर छोड़े। कहा कि सौंदर्यीकरण के नाम पर इस पवित्र घाट की मूल आत्मा को ही नुकसान पहुंचाया गया। मणिकर्णिका केवल एक घाट नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में सनातन धर्म की आस्था का केंद्र और मोक्ष का द्वार माना जाने वाला तीर्थ स्थल है। 

मुख्मंत्री से की मांग

हम मुख्यमंत्री से सीधा सवाल करते है कि यदि मूर्ति से जुड़ा वीडियो एआई जनरेटेड है, तो उसके ठोस और सबूत सार्वजनिक किए जाएं। मूर्ति दिखा दी जाए कि वह कहा रखी गई है। एक तरफ सरकार के मंत्री और अधिकारी स्वयं मूर्ति टूटने की बात स्वीकार कर रहे हैं, दूसरी तरफ उसी मामले को एआई वीडियो बताया जा रहा है। यह विरोधाभास सरकार की नीयत और मंशा पर गंभीर सवाल खड़े करता है।

हम कांग्रेसजन एक स्वर में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के समर्थन में आवाज बुलंद कर और गौ रक्षा व सनातन परंपराओं की रक्षा के लिए संघर्ष जारी रखने का संकल्प लेते हैं। संतों का अपमान, गौ माता की उपेक्षा, मणिकर्णिका घाट जैसे पवित्र तीर्थ स्थल की आत्मा से छेड़छाड़ और उत्तर प्रदेश का गौ मांस निर्यात में सबसे आगे होना, ये सब इस सरकार के सनातन विरोधी चेहरे को उजागर करते हैं।

गौ पूजन में महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, सतनाम सिंह, मनीष मोरोलिया, चंचल शर्मा, विजय देवल, हसन मेहदी कब्बन, नरसिंह दास वर्मा, मनोज वर्मा मनू, अब्दुल हमीद डोडे, धीरज सोनकर, किशन यादव, आनंद चौबे, अनिल पटेल, कृष्णा गौड़, रामजी गुप्ता, अश्वनी यादव, विकास पांडेय, शिव नारायण सिंह, प्रमोद यादव, पप्पू यादव, अनिल सिंह समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed