Varanasi News Today: बरेका में कल शाम 6 बजे गिरेगा बम, होगा हवाई हमला, एक की मौत; पढ़ें खबरें
Varanasi News: बनारस रेल इंजन कारखाना में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर मॉकड्रिल का आयोजन होगा। इसमें युवाओं को सुरक्षा संबंधी जानकारी दी जाएगी। वहीं, सेवापुरी थाना क्षेत्र में पारिवारिक कलह से तंग आकर अधेड़ ने ट्रेन से कटकर जान दे दी। आइए जानते हैं अन्य खबरें...
विस्तार
Varanasi News in Hindi: यूपी दिवस और नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर 23 जनवरी को बरेका में बम गिरेगा। इससे आसपास आग लगेगी। छोटी आग को वालंटियर बुझाएंगे जबकि बड़ी आग को फायर फाइर्ट्स बुझाएंगे। शाम छह बजे हवाई हमले की मॉकड्रिल होगी। चेतावनी वाला सायरन बजने के साथ नागरिक सुरक्षा, फायर बिग्रेड, पुलिस के जवान बचाव और राहत कार्य करेंगे।
नागरिक सुरक्षा के उपनियंत्रक जेडी सिंह ने कहा कि मॉकड्रिल के दौरान जैसे ही सायरन बजेगा, नागरिकों को तत्काल सुरक्षित स्थानों या शेल्टर में शरण लेनी होगी। खुले स्थान पर होने की स्थिति में लोगों को जमीन पर लेटकर खुद को सुरक्षित करना होगा।
खतरा टलने के बाद ऑल क्लियर संकेत के रूप में सायरन फिर से बजाया जाएगा। मॉक ड्रिल की ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाएगी। स्कूलों, कालेजों और सार्वजनिक स्थलों पर पहले से ही व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा, ताकि किसी प्रकार की अफरातफरी न हो। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह केवल एक अभ्यास है, वास्तविक आपदा की स्थिति नहीं। जो लोग घायल होंगे उन्हें अस्पताल पहुंचाया जाएगा।
शख्स ने ट्रेन के सामने कूदकर दी जान
सेवापुरी में पारिवारिक कलह से तंग आकर अधेड़ ने ट्रेन के सामने कूदकर मंगलवार देर रात आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। जंसा के खरगूपुर गांव निवासी नसरुद्दीन (45) की पत्नी नूरजहां गंभीर बीमारी से पीड़ित थीं, जिसके चलते परिवार पर आर्थिक और मानसिक दबाव बढ़ गया था। वह शराब का आदि था। थाना प्रभारी अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि परिजनों से पूछताछ की जा रही है।
शादी का भरोसा देकर दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार
मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने आरोपी सदानंद को बेनीपुर नहर के पास से गिरफ्तार किया। मामले में पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। रोहनिया थाना क्षेत्र के फरीदपुर निवासी सदानंद का मिर्जामुराद क्षेत्र में रिश्तेदारी के चलते आना-जाना था।
इसी दौरान उसने युवती को शादी का भरोसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। जब जानकारी युवती के परिजनों को हुई तो दोनों परिवारों के बीच शादी को लेकर बातचीत भी हुई, लेकिन बाद में आरोपी के पिता त्रिभुवन प्रसाद सहित अन्य परिजनों ने इन्कार कर दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुख्य आरोपी सदानंद सहित सात लोगों के विरुद्ध दुष्कर्म समेत अन्य संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज किया।
थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि बुधवार को आरोपी सदानंद को बेनीपुर नहर के पास से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। अन्य नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।
दूध देकर लौट रहे युवक को पीटा
दूध देकर अजगरा बाजार लौट रहे चोलापुर थाना क्षेत्र के चौबेपुर खुर्द निवासी सुधीर चौबे की हथियर गांव निवासी बिरजू यादव ने पिटाई कर दी। पीड़ित ने चोलापुर थाने में तहरीर दी। थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। बिरजू यादव का आपराधिक इतिहास भी है।
एंबुलेंस के धक्के से बाइक सवार घायल
एंबुलेंस के धक्के से बाइक से दूध लेकर शहर बेचने जा रहा राजेश यादव घायल हो गया। खुटहना निवासी राजेश ने बताया कि संदहा चौराहे के पास सरकारी एंबुलेंस ने बाइक में धक्का मार दिया। थाना प्रभारी ने इंद्रेश कुमार ने बताया कि तहरीर नहीं मिली है।
छात्रा को बहलाकर ले जाने वाला युवक गिरफ्तार
चौबेपुर क्षेत्र के एक गांव से बीए की छात्रा को बहलाकर साथ ले जाने वाले युवक को चौबेपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान धीरेंद्र यादव के रूप में हुई। वह शादीशुदा है और एक बच्चे का पिता भी है। आरोपी गांव का ही बताया गया और 16 जनवरी की रात छात्रा को साथ लेकर चला गया था। परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो आरोपी के खिलाफ पिता ने प्राथमिकी दर्ज कराई।
थाना प्रभारी इंद्रेश कुमार ने बताया कि मंगलवार की रात चौबेपुर कस्बे से आरोपी युवक को छात्रा के साथ हिरासत में लिया गया। छात्रा का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया है। धीरेंद्र यादव को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया।
रंजिश में छात्र को मनबढ़ों ने पीटा
उदय प्रताप कॉलेज के गेट के बाहर 11वीं में पढ़ने वाले छात्र पर मनबढ़ों ने रंजिश को लेकर हमला किया। पीड़ित ने शिवपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। सैयदराजा चंदौली निवासी शिवांश उपाध्याय ने बताया कि वह शिवपुर के चांदमारी क्षेत्र में किराये पर कमरा लेकर पढ़ाई करता है। बुधवार वह कॉलेज में प्रैक्टिकल परीक्षा देकर घर लौट रहा था। घात लगाए बैठे आरोपी आदित्य रघुवंशी, अभिजीत ओझा, उदित रघुवंशी और अंशुमान रघुवंशी ने उसे रोक लिया और पीटने लगे। थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार सोनकर ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
पार्क से सबमर्सिबल चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार
कंचनपुर नगर निगम पार्क से सबमर्सिबल चोरी करने के आरोपी रविंद्र यादव को मंडुवाडीह पुलिस ने बुधवार को बरेका अंडरपास से गिरफ्तार किया। मंडुवाडीह इंस्पेक्टर अजय राज वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी जौनपुर जफराबाद के सादात बदलापुर मसौडा का निवासी है। आरोपी के कब्जे से सबमर्सिबल बरामद हुआ है।
दुष्कर्म के मामले में बाल अपचारी पकड़ा गया
शादी का झांसा देकर अपहरण और दुष्कर्म के मामले में बाल अपचारी को रोहनिया पुलिस ने बुधवार को कनेरी नहर पुलिया मोहनसरांय के पास से पकड़ा। रोहनिया इंस्पेक्टर राजू सिंह ने बताया कि पीड़िता के पिता ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी। बताया था कि पुत्री को शादी का झांसा देकर आरोपी बहला फुसलाकर ले गया। एसीपी रोहनिया संजीव शर्मा की विवेचना के दौरान बाल अपचारी को पकड़ा गया।
स्टेशन पर 14 मोबाइल के साथ पकड़ा गया आरोपी
कैंट रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने चोरी की 14 मोबाइल के साथ आरोपी आदमपुर निवासी मनोज जायसवाल को गिरफ्तार किया। जीआरपी इंस्पेक्टर राजोल नागर ने बताया कि प्लेटफॉर्म नंबर 9 से उसे पकड़ा गया। ट्रेनों में यात्रियों और स्टेशन परिसर से उसने फोन चुराए थे।
जमीन के विवाद में दो पक्ष आमने-सामने, थाने बुलाया
मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के नाथुपुर में बुधवार को जमीन के विवाद को लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गए। पुलिस ने दोनों पक्षों को दस्तावेज के साथ थाने पर बुलाया। एक पक्ष के बनवारी लाल का आरोप है कि नाथुपुर में उसकी पैतृक संपत्ति है जिसका वाद न्यायालय में विचाराधीन है। उक्त संपत्ति पर कुछ लोग कब्जा चाहते हैं। बुधवार को कब्जे की कोशिश की। जबकि दूसरे पक्ष का कहना है कि कानूनी रूप से जमीन उनकी है। न्यायालय से आदेश मिला है। थाना प्रभारी अजयराज वर्मा ने बताया कि विवाद की स्थिति देख दोनों पक्ष को थाने पर बुलाया गया है। जांच के बाद ही कोई काम होगा।
दरोगा, सिपाही सहित चार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
मऊ कोतवाली क्षेत्र के अमिला बुद्धि का पूरा निवासी ऊषा देवी की शिकायत पर मारपीट के मामले में पुलिस ने मंगलवार की शाम उपनिरीक्षक, सिपाही सहित चार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है। आरोप है कि राजस्व टीम की ओर से सीमांकन कर किए गए पत्थर नसब को उखाड़ने से मना करने पर सभी ने मारपीट की। प्राथमिकी के अनुसार, उषा सिंह का आरोप है कि उपजिलाधिकारी घोसी के आदेश पर चार जनवरी को राजस्वकर्मी सीमांकन करके पत्थर नसब कर रहे थे।
पड़ोसी उपनिरीक्षक रमाकांत सिंह पटेल, उनके बेटे सिपाही राहुल सिंह के कहने पर रमाकांत की पत्नी आशा सिंह और बेटा प्रद्युमन सिंह पटेल पुलिस की उपस्थिति में पत्थर उखाड़कर फेंकने लगे और पत्थर ऊषा देवी की जमीन में लगाने लगे। विरोध करने पर लात-घूसों से पीटकर घायल कर दिया। देवर ओमकार बीच बचाव करने आए तो उन्हें भी पीटा। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रमेंद्र सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
पॉक्सो का आरोपी गिरफ्तार
मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म और पॉक्सो के मामले में आरोपी सदानंद को पुलिस ने बेनीपुर नहर मार्ग के पास से बुधवार को गिरफ्तार किया। इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी रोहनिया के फरीदपुर का निवासी है। पीड़िता ने प्राथमिकी दर्ज कराई कि विवाह का आश्वासन देकर कई महीनों तक शारीरिक संबंध बनाए गए। बाद में पंचायत में विवाह की तिथि निर्धारित की गई, लेकिन आरोपी के पिता व मामा 5 लाख और बुलेट की मांग करने लगे। नहीं दे पाने पर शादी से इन्कार कर दिया। मामले की जांच की जा रही है।
धमकी देने के मामले में वांछित गिरफ्तार
लक्सा पुलिस ने धमकी और विश्वासघात के मामले में वांछित आफताब आलम को अंबा नई बस्ती बजरडीहा से बुधवार को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता की माता के निधन पर शोक
असम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य ने भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अशोक पांडेय के अस्सी आवास पर उनकी माता श्यामा देवी के निधन पर शोक प्रकट किया। उन्होंने स्व. श्यामा देवी के चित्र पर पुष्प अर्पित किया। शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता की माता का निधन 16 जनवरी को हो गया था। शोक प्रकट करने वालों में डॉ. नीलकंठ तिवारी, नवरतन राठी, संतोष , अभिषेक मिश्रा, हरदत्त रहे।
दरोगा को दी जान से मारने की धमकी, प्राथमिकी दर्ज
चौबेपुर के चिरईगांव चौकी प्रभारी विकास मौर्य ने एक व्यक्ति के खिलाफ चौबेपुर थाने में फोन, व्हाट्सएप पर गालीगलौज करने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई। चौकी प्रभारी ने बताया कि आरोपी रेवती रमन पांडेय निवासी चिरईगांव ने संदहा के एक विद्यालय के खिलाफ झूठी शिकायतें कर पुलिस को गुमराह कर रहा था।
जांच में सामने आया कि आरोपी पूर्व में उसी विद्यालय में गार्ड था, लेकिन आचरण खराब होने के कारण उसे नौकरी से निकाल दिया गया था। रंजिश में वह लगातार फर्जी प्रार्थना पत्र देकर शिकायतें करता रहा। जांच रिपोर्ट लगने के बाद आरोपी ने चौकी प्रभारी को फोन, व्हाट्सएप से जान से मारने की धमकी दी। थाना प्रभारी इंद्रेश कुमार ने बताया कि चौकी प्रभारी की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।
दिल्ली से वाराणसी दो दिन स्पेशल ट्रेन
रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए सप्ताह के अंत में स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। दिल्ली से यह ट्रेन 23 और 25 जनवरी को वाराणसी आएगी जबकि वाराणसी से 24 और 26 जनवरी को इसका संचालन दिल्ली के लिए होगा। स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल उत्तर रेलवे की ओर से जारी कर दिया गया है। ट्रेन संख्या 04024/04023 दिल्ली से शाम 7.25 बजे चलेगी और गाजियाबाद, मुरादाबाद, लखनऊ, रायबरेली होते हुए सुबह 9:40 बजे वाराणसी रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन शाम 6:35 बजे चलेगी और सुबह 8:50 बजे दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। ब्यूरो
अब टाउन प्लानिंग बताएगा जीआईएस
अब टाउन प्लानिंग जीआईएस प्लेटफाॅर्म बताएगा। सूरत में जीआईएस प्लेटफॉर्म से प्लॉट सर्च, लैंडयूज, बिल्डिंग फुटप्रिंट, बिल्डिंग परमिशन, प्रॉपर्टी टैक्स सहित टाउन प्लानिंग से संबंधित पूरी जानकारी एक ही स्थान पर मिल रही है। इसे वीडीए की ओर से अपनाया जा रहा है। मैप अप्रूवल, ग्रीन बेल्ट, पार्क की पूरी जानकारी अपलोड की जाएगी। इससे नागरिकों को वीडीए के एक ही पोर्टल से सरलता और पारदर्शिता के साथ जानकारी मिलेगी।
कार्यालय जाने वालों के लिए हेल्प डेस्क बनाया गया है, लेकिन घर बैठे ऑनलाइन जानकारी के लिए अब तक कोई बेहतर प्लेटफॉर्म नहीं है। इसे देखते हुए ऐसा निर्णय लिया गया है। वीडीए के उपाध्यक्ष पुर्ण बोरा ने बताया कि जीआईएस प्लेटफॉर्म से जनता को घर बैठे टाउन प्लानिंग की जानकारी मिल जाएगी। जानकारी सही और सटीक होगी। इससे आम जनता को काफी सहूलियत होगी।
मौत मामले में आरोपी की जमानत खारिज
जिला जज संजीव शुक्ला की अदालत ने बुधवार को युवक की मौत के मामले में आरोपी सारनाथ के नशा मुक्ति केंद्र के प्रबंधक युवराज सिंह व कुमार सौरभ की नियमित जमानत अर्जी सुनवाई के बाद खारिज कर दी। चंदौली की स्कूल की प्रधानाचार्य प्रतिभा गोस्वामी ने पुत्र आदित्य गोस्वामी को 27 दिसंबर 2025 को केंद्र में भर्ती कराया था। आरोप है कि एक जनवरी 2026 को आदित्य की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मामले में नशा मुक्ति केंद्र के प्रबंधक सहित अन्य को आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
जोन के नौ जिलों में शुरू होगी व्हाट्सएप बॉट सेवा
अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने की व्हाट्सएप बॉट सेवा अब वाराणसी जोन के नौ जिलों में शुरू होगी। दो दिन बाद एडीजी जोन पीयूष मोर्डिया इसकी शुरूआत करेंगे। अवैध गतिविधियों जैसे, पशु तस्करी, शराब, हथियार तस्करी, पुलिस भ्रष्टाचार, अवैध स्पा की सूचना अब आप सीधे व्हाट्सएप बॉट के जरिए वाराणसी जोन की पुलिस को दे सकेंगे। यह सेवा डीआईजी रेंज वैभव कृष्ण ने शुरू कराई थी। अब व्यवस्था जोन में लागू की जा रही है। व्हाट्सएप बॉट सतर्क मित्र के जरिये गोपनीयता बरती जाएगी। सूचना देने वाले नागरिक के मोबाइल नंबर या अन्य कोई जानकारी पुलिस के पास नहीं जाएगी। कोई भी नागरिक एक शब्द लिखकर भी मेसेज कर सकेगा। क्यूआर कोड स्कैन की सुविधा भी रहेगी।
मूर्तियां तोड़ने के विरोध में राज्यपाल को ज्ञापन
वाराणसी के ऐतिहासिक मणिकर्णिका घाट और देवी-देवताओं की मूर्तियों के अलावा अहिल्याबाई होल्कर की मूर्ति को बुलडोजर द्वारा तोड़े जाने के विरोध में समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ लखनऊ के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार पाल की अगुवाई में राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी, लखनऊ को सौंपा गया। मनोज कुमार पाल ने कहा कि अहिल्याबाई होल्कर से जुड़े करोड़ों लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। इस मामले की निष्पक्ष जांच की जाए। घाट के साथ ही लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर जी की प्रतिमा का पुनः निर्माण कराया जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
अवैध पार्किंग में खड़े 15 वाहनों का चालान
पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल की ओर से जारी हेल्पलाइन नंबर 9670705555 पर सूचना के आधार पर बुधवार को नीमा माई से रेवड़ी तालाब के बीच सड़क पर अवैध पार्किंग में खड़े 15 वाहनों का चालान किया गया। एसीपी मुख्यालय व ट्रैफिक पुलिस ने वाहन स्वामियों को चेताया कि सार्वजनिक मार्ग को बाधित करने पर कार्रवाई आगे भी होगी।
अपना दल (एस) ने दिया मदद का भरोसा
रोहनिया के करसड़ा के बुनकर आवासीय कॉलोनी में सोमवार को शॉर्ट सर्किट से लगी आग से घर का पूरा सामान जलकर राख हो गया। बुधवार को रोहनिया विधायक डॉ. सुनील पटेल के निर्देश पर अपना दल (एस) के जिला सचिव ओम प्रकाश सिंह और दक्षिणी जोन अध्यक्ष चंद्रशेखर पटेल पीड़ित के घर पहुंचे और हर संभव मदद का भरोसा दिया। आग अहमद अली के घर लगी थी।
वसंत पंचमी, गणतंत्र दिवस पर बारिश की चेतावनी 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं
इस वसंत पंचमी और 26 जनवरी को बूंदाबांदी हो सकती है। 30-40 किमी प्रति घंटे की गति से हवा बह सकती है। तापमान भी 5 से 6 डिग्री तक लुढ़क सकता है। मौसम वैज्ञानिकों और विभाग की ओर से पूर्वी यूपी में अलर्ट जारी कर बारिश का अंदेशा जताया जा रहा है। 23, 24, 25 और 26 जनवरी तक तापमान गिरेगा। इस दौरान तेज हवा और बारिश की संभावना है। हालांकि, पिछले साल 26 जनवरी और वसंत पंचमी पर धूप खिली थी।
वहीं, 26 जनवरी को तापमान 24.4 और 12.3 डिग्री और वसंत पंचमी पर 29.1 डिग्री और 13 डिग्री सेल्सियस था। हालांकि, पिछले साल वसंत पंचमी दो फरवरी को पड़ी थी। बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बनारस में 23 को बादल छाने के साथ धूप भी निकल सकती है। लेकिन 24 जनवरी को बूंदाबांदी संग घने बादल छाने के आसार हैं। वहीं सोमवार तक तापमान भी लुढ़क सकता है।
बुधवार को वाराणसी का अधिकतम तापमान सामान्य से 2.8 डिग्री ज्यादा 25.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.3 डिग्री ज्यादा 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पछुआ हवा छह किमी प्रति घंटे की गति से बही। हवा में नमी भी 60 फीसदी से ज्यादा रही। जबकि सुबह और रात में धुंध छाया रह रहा है।
विकसित भारत के लिए युवाओं को आगे आना होगा
हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज में आयोजित भारत युवा कनेक्ट कार्यक्रम में विकसित भारत पर चर्चा की गई। इस दौरान माय भारत यूथ आइकॉन अमित कुमार ने कहा कि विकसित भारत के लिए युवाओं को आगे आना होगा। साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोगों को वंदेमातरम से जुड़ी जानकारी देनी होगी। प्राचार्य प्रो. रजनीश कुंवर ने सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन बीएड विभाग के सहायक आचार्य डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने किया। इस दौरान प्रो. अशोक कुमार सिंह, डॉ. शिवानंदयादव, डॉ. रौशन जायसवाल, डाॅ. करुणेश ओझा, डॉ.अनिल कुमार मौजूद रहे।
प्रो. निशा अवध विवि में विद्या परिषद की सदस्य बनीं
विद्यापीठ अंग्रेजी विभाग की प्रो. निशा सिंह को डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या में विद्या परिषद का सदस्य बनाया गया है। विद्यापीठ में वह अंग्रेजी विभाग की पहली महिला प्रोफेसर और पहली महिला विभागाध्यक्ष रही हैं। विवि विद्या परिषद की सदस्य हैं और कार्यपरिषद के सदस्य के रूप में भी सेवाएं दे चुकी हैं।
प्रो. संगीता बनीं मंचकला विभाग की अध्यक्ष
काशी विद्यापीठ मंचकला विभाग में प्रो. संगीता घोष एक बार फिर विभागाध्यक्ष बनीं। कुलसचिव डॉ. सुनीता पांडेय ने बताया कि उनका कार्यकाल पूरा होने और विभाग में अन्य प्रोफेसर/ एसोसिएट प्रोफेसर न होने से विवि के नियमानुसार प्रो. घोष को फिर जिम्मेदारी मिली। उनका कार्यकाल तीन वर्ष या अगले आदेश तक के लिए रहेगा।
कैंपस प्लेसमेंट में 23 का चयन
राजकीय आईटीआई करौंदी में बुधवार को कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया। इसमें अमेरिकन एक्सल इंडिया लिमिटेड पुणे महाराष्ट्र की ओर से 23 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। प्रधानाचार्य एमके सिंह ने बताया कि प्लेसमेंट ड्राइव में 45 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। साक्षात्कार के बाद 23 का चयन हुआ।
प्रो. सिद्धार्थ सिंह बने खुदा बख्श लाइब्रेरी के निदेशक
नव नालंदा महाविहार के कुलपति और बीएचयू के प्रो. सिद्धार्थ सिंह को पटना के खुदा बख्श ओरिएंटल पब्लिक लाइब्रेरी के निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दे दिया गया है। संस्कृति मंत्रालय की ओर से जारी कार्यालय आदेश के अनुसार यह दायित्व नियमित निदेशक की नियुक्ति तक प्रभावी रहेगा। उन्होंने लाइब्रेरी में संरक्षित दुर्लभ पांडुलिपियों और ग्रंथों के संरक्षण की बात कही।
38 कोर्स की परीक्षा के लिए सात दिन होंगे आवेदन
काशी विद्यापीठ से संबद्ध महाविद्यालयों में स्नातक, स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर के 38 कोर्स के लिए अगले महीने के दूसरे सप्ताह से परीक्षा कराने की तैयारी है। इसके लिए वाराणसी और चंदौली जिले के कॉलेजों में पढ़ने वाले विद्यार्थी 22 जनवरी से 28 जनवरी यानी 7 दिन तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। विवि की ओर से मुख्य परिसर के प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों का परीक्षा फाॅर्म भरवाने के साथ कुछ कोर्स की परीक्षा भी शुरू हो चुकी है।
परीक्षा नियंत्रक दीप्ति मिश्रा ने बताया कि स्नातक, स्नातकोत्तर और व्यवसायिक पाठयक्रम के प्रथम सेमेस्टर में पढ़ने वाले विद्यार्थी 22 से 28 जनवरी तक ऑनलाइन परीक्षा फाॅर्म भर सकेंगे। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि 31 जनवरी से 2 फरवरी तक महाविद्यालय की ओर से अनुमोदित परीक्षा फाॅर्म की हार्डकॉपी को विवि में जमा किया जा सकेगा।
इग्नू ऑन-कैंपस रिक्रूटमेंट ड्राइव 27 को
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) अपने मुख्यालय में 27 जनवरी को ऑन कैंपस रिक्रूटमेंट ड्राइव चलाएगा। इसमें वर्तमान और पूर्व छात्रों को कैंपस प्लेसमेंट का मौका मिलेगा। प्लेसमेंट में 12वीं से लेकर स्नातक और एमबीए (मार्केटिंग) तक के छात्र शामिल हो सकते हैं। कुलपति प्रो. उमा कांजिलाल ने कहा कि प्लेसमेंट ड्राइव इग्नू के मजबूत उद्योग इंटरफेस और कैंपस प्लेसमेंट पहलों के माध्यम से सीखने वालों के लिए सार्थक कॅरिअर मार्ग को सुविधाजनक बनाने में इसकी भूमिका को रेखांकित करेगा।
पराबैंगनी किरणों से बचाएगा बायोमैटेरियल
आईआईटी बीएचयू और आईएमएस ने घावों को जल्द भरने और पराबैंगनी किरणों से त्वचा की सुरक्षा के लिए एक प्राकृतिक प्रोटीन-मेथी बायोमैटेरियल पदार्थ तैयार किया है। जल्द ही इसका इंसानों पर परीक्षण भी किया जाएगा। चूहों और खरगोश पर इसका सफल प्रयोग किया जा चुका है। यह रिसर्च दो प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय जर्नल एसीएस अप्लाइड बायो मैटेरियल्स और कोलाइड्स एंड सरफेस बायो इंटर फेसेज में प्रकाशित किया जा चुका है।
साथ ही इस तकनीक को 20 जनवरी को यूपी हेल्थ टेक कॉन्क्लेव 1.0 में प्रस्तुत किया जा चुका है। इस अंतरविषयी शोध परियोजना का नेतृत्व आईआईटी के डॉ. अवनीश सिंह परमार और आईएमएस के प्रो. वैभव जैन ने किया है। टीम ने पेटेंट भी कराया है। पीएमआरएफ फेलो शिखा त्रिपाठी, पीईसी चंडीगढ़ की डॉ. शिल्पी चौधरी ने भी लैब में रिसर्च किया है। वैज्ञानिकों ने बताया कि मांसपेशीय घावों के इलाज के लिए यह पदार्थ ऊतक बनाने की गति को तेज करता है।
हानिकारक पराबैंगनी (यूवी) किरणों से त्वचा की रक्षा करता है और इसमें प्रभावी एंटीमाइक्रोबियल गुण भी हैं। आईआईटी बीएचयू के निदेशक प्रो. अमित पात्रा ने कहा कि प्रकृति-प्रेरित बायोमैटेरियल इलाज के क्षेत्र में नई संभावनाएं खोलेगा। इसे मानव पर क्लिनिकल परीक्षण के लिए सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन में प्रस्तुत करने की प्रक्रिया चल रही है।
मनरेगा का नाम बदलने का किया विरोध
राजातालाब थाना क्षेत्र के महागांव में मनरेगा मजदूर यूनियन के लोगों ने मनरेगा का नाम बदलने का विरोध किया। मजदूरों का कहना था मनरेगा का नाम पूर्ववत रखा जाए। इस दौरान यहां पर वीरेंद्र यादव राजकुमार गुप्ता सरोज पटेल कविता पूजा सहित कई लोग रहे।
छात्रों ने उठाए प्रवेश प्रक्रिया पर सवाल
काशी विद्यापीठ के विधि विभाग के छात्रों ने सत्र 2025-26 एलएलएम प्रवेश की प्रक्रिया पर सवाल खड़ा करते हुए इसकी शिकायत कुलपति से की है। छात्रों ने कुलपति को दिए शिकायती पत्र में बताया है कि ऐसे छात्रों के भी दाखिले हो गए हैं। इनको प्रवेश परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद प्रवेश के लिए अर्हता नंबर से भी कम नंबर मिले थे। कुलपति प्रो. एके त्यागी ने छात्रों के शिकायती पत्र पर ही कुलसचिव को मामले की जांच कर आख्या देने को कहा है।
बरेका में संयुक्त सचिव पद के लिए मतदान आज
बरेका कर्मचारी परिषद चुनाव (2025-28) के संयुक्त सचिव पद पर चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को मतदान होगा। 19 जनवरी को इस पद के लिए 5 लोगों ने नामांकन किया है। बरेका के जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि 22 जनवरी को अपराह्न 3 से 4 बजे तक प्रशासनिक भवन के कीर्ति कक्ष में होने वाले मतदान में 9 जनवरी को चुने गए 8 पदाधिकारी मतदान करेंगे। इनके मतदान के आधार पर संयुक्त सचिव का चुनाव होना है।
अधिवक्ताओं का कार्य बहिष्कार जारी
तहसील राजातालाब में भ्रष्टाचार के विरोध में अधिवक्ताओं का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को तहसील बार एसोसिएशन राजातालाब की बैठक हुई। भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर एक प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया। पदाधिकारियों ने एकमत से निर्णय लिया कि जब तक भ्रष्टाचार के खात्मे को लेकर तहसील स्तर पर बेंच और बार के बीच बैठक नहीं होती, तब तक न्यायालयों का विरोध जारी रहेगा। तहसील बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेश सिंह ने कहा कि राजातालाब में भ्रष्टाचार की शिकायतें आम हो चुकी हैं। छोटा हो या बड़ा, कोई भी कार्य बिना धनराशि दिए नहीं होता।
समाधान के लिए एकजुट हों वित्तविहीन शिक्षक
वित्तविहीन शिक्षक महासभा की प्रांतीय समिति के आह्वान पर वाराणसी मंडल के सभी आठ जिलों के संगठन के पदाधिकारियों ने बैठक कर वित्तविहीन शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा की। वाराणसी मंडल के मंडल प्रभारी बंटी उपाध्याय ने कहा कि मंडल के सभी वित्तविहीन शिक्षकों को शासन के समक्ष समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष करने को तैयार रहना होगा। कहा कि इस बैठक में समस्त जनपदों के जिला अध्यक्ष और महासचिव ने भी विचार रखे।
बैठक में निर्णय लिया गया कि विधान परिषद के लिए होने वाले आगामी निर्वाचन में मानदेय नहीं तो वोट नहीं के नारे पर आह्वान देंगे। यदि सरकार हमारी मांगों को पूरा करेगी तो प्रदेश के समस्त शिक्षक वर्तमान शासन सत्ता के द्वारा निर्धारित किए गए उम्मीदवारों का समर्थन करेंगे। बैठक में रामजी सिंह, आलोक रंजन मिश्रा, बीके चौहान, ललित मोहन पांडेय, राजेश कुमार वर्मा, मनोज कुमार पटेल, सुभाष आदि माैजूद
सुभाष चंद्र की बात मानी गई होती तो नहीं होता विभाजन
विशाल भारत संस्थान की ओर से मंगलवार को लमही स्थित सुभाष भवन में पांच दिवसी अंतरराष्ट्रीय सुभाष महोत्सव एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान देश के पहले सुभाष मंदिर की स्थापना भी की गई। उद्घाटन पर्यावरणविद व नगालैंड अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय के चांसलर प्रो. प्रियरंजन त्रिवेदी ने किया। उन्होंने कहा कि सुभाष चंद्र बोस की बात मानी गई होती तो देश का विभाजन नहीं होता।
नेताजी सुभाष केवल एक व्यक्ति नहीं, बल्कि एक विचारधारा और जनआंदोलन थे। काशी विद्यापीठ के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. अशोक कुमार सिंह ने कहा कि नेताजी के इतिहास के साथ जितनी छेड़छाड़ हुई है, उतनी शायद ही किसी अन्य राष्ट्रीय नायक के साथ हुई हो। बीएचयू की पूर्व संकाय अध्यक्ष प्रो. बिंदा परांजपे ने स्वतंत्रता संग्राम में महिलाओं की भूमिका और भारत को वैश्विक दृष्टिकोण से समझने पर जोर दिया।
प्रो. प्रवेश भारद्वाज ने उनके आध्यात्मिक जीवन और राष्ट्रीय चिंतन पर विस्तार से प्रकाश डाला। वहीं, विशाल भारत संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राजीव ने नगालैंड अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय में नेताजी सुभाष चेयर स्थापित करने की मांग की। बीएचयू इतिहास की छात्रा सृष्टि त्यागी को स्कॉलरशिप अवाॅर्ड दिया गया। संचालन डॉ. निरंजन श्रीवास्तव ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. मृदुला जायसवाल ने दिया।
मंडलीय अस्पताल में थायराॅयड जांच ठप
मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा में बुधवार को थायराॅयड जांच की मशीन खराब होने की वजह से जांच नहीं हो सकी। ओपीडी में आने वाले मरीजों को डॉक्टर ने जांच तो लिखी लेकिन मशीन खराब होने की वजह से जांच नहीं हो पाई। चिंता की बात यह है कि मंडलीय अस्पताल में ही महिला अस्पताल से महिलाओं को जांच के लिए भेजा जाता है। ऐसे में मशीन खराब होने की वजह से दोनों अस्पतालों में आने वाले मरीजों का परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इस बारे में प्रमुख अधीक्षक डॉ. बृजेश कुमार ने बताया कि मशीन बनाए जाने के लिए संबंधित इंजीनियर को सूचना दी जा चुकी है। जल्द ही मशीन बन जाएगी और जांच की सुविधा मरीजों को मिलने लगेगी।
74000 किसानों का नहीं हुआ फार्मर रजिस्ट्रेशन
सीडीओ प्रखर कुमार सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को विकास भवन में जिला स्तरीय तकनीकी समिति (डीएलटीसी) की बैठक हुई। बैठक में सामने आया कि जिले के 74 हजार किसानों का फार्मर रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है। सीडीओ ने समय से फार्मर रजिस्ट्री कराने के निर्देश दिए। सीडीओ ने बताया कि आने वाले समय में फार्मर रजिस्ट्री एवं फैमिली आईडी से सभी योजनाएं लिंक हो जाएंगे। इसलिए सभी किसानों को फार्मर रजिस्ट्री के साथ ही फैमिली आईडी भी बनवाना अनिवार्य होगा। बैठक में पशुपालन विभाग की ओर से पशुओं के लिए एंबुलेंस सुविधा के बारे में बताया गया। बताया गया कि एंबुलेंस का टोल फ्री नंबर 1962 है।
सोशल मीडिया युवाओं को बना रहा मानसिक रोगी
बीएचयू के पत्रकारिता और जन संप्रेषण विभाग में बुधवार को सोशल मीडिया का युवाओं पर प्रभाव की थीम पर हुई अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी हुई। इसमें नेपाल स्थित त्रिभुवन विवि के मनोविज्ञान विज्ञान विभाग की प्रो. सृजना श्रेष्ठ ने कहा कि सोशल मीडिया ने युवाओं को बौद्धिक और सामाजिक रूप से प्रभावित किया है।
नेपाल में यूथ एशिया के अध्यक्ष डॉ. संतोष शाह ने कहा कि सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफाॅर्म है, जिसका बेहतर उपयोग करना फायदेमंद है। नेपाल की इस्राइली एंबेसी में तकनीकी अधिकारी केशव श्रेष्ठ ने सोशल मीडिया को सामाजिक चेतना का टूल बताया। नवीन शाह ने कहा कि मीडिया लिट्रेसी, सूचना साक्षरता और एआई लिट्रेसी से युवाओं को जोड़ना होगा। पत्रकारिता विभाग के डॉ. बाला लखेंद्र माैजूद रहे।
मनरेगा से काम छीना, भर्ती रोकी, यही सरकार का रोजगार मॉडल : संजय सिंह
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में ऐसे हालात बना दिए गए हैं कि मेहनतकश मजदूर को काम नहीं मिल रहा। बुनकरों को बाजार नहीं मिल रहा और युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही। मनरेगा जैसी योजना को जानबूझकर कमजोर किया जा रहा है। रोजगार दो-सामाजिक न्याय दो पदयात्रा के छठवें दिन बुधवार को लहरतारा से पदयात्रा की शुरुआत के दौरान संजय सिंह ने कहा कि सरकारी विभागों में हजारों पद खाली पड़े हैं।
आउटसोर्सिंग के नाम पर स्थायी नौकरियां छीनी जा रही हैं और युवाओं को असुरक्षा के हवाले किया जा रहा है। सरकार से मांग है कि या तो नौजवानों को रोजगार दें ये उन्हें 10000 बेरोजगारी भत्ते के रूप में दें। अध्यक्ष सभाजीत सिंह, दिनेश पटेल, सर्वेश मिश्रा, पवन तिवारी, वंशराज दूबे, मुकेश सिंह, कैलाश पटेल आदि रहे।
चित्रकला प्रतियोगिता में 220 बच्चों ने दिखाया हुनर
दीवा फाउंडेशन की ओर से बुधवार को वरुणा पुल कचहरी परिसर में सातवें वर्ष पेंट योर इमेजिनेशन चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के 220 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता कनिष्ठ और वरिष्ठ दो वर्गों में हुई। कनिष्ठ वर्ग में मेरिन लाइफ व ऑपरेशन सिंदूर जबकि वरिष्ठ वर्ग में आदिवासी जीवन व हिंदी सिनेमा विषय पर चित्र बनाए गए।
मुख्य अतिथि व निर्णायक उत्तर प्रदेश ललित कला अकादमी के अध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार विश्वकर्मा ने प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरित किए। वरिष्ठ वर्ग में शुभ्रा त्रिपाठी को प्रथम, पंचशिला मौर्य को द्वितीय और रिया शर्मा को तृतीय पुरस्कार मिला। कनिष्ठ वर्ग में आशी सिंह प्रथम, अलीमा सिद्दीकी द्वितीय और सूर्यांश सिंह तृतीय स्थान पर रहे। मौके पर दीवा फाउंडेशन की संरक्षिका सीए जमुना शुक्ला, अध्यक्ष विजय त्रिपाठी, सचिव अंजु त्रिपाठी उपस्थित रहे।
दूसरी वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर निकली शोभायात्रा
वाराणसी व्यापार मंडल की ओर से बुधवार को अयोध्या के राम मंदिर के उद्घाटन की दूसरी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में ढोल-बाजे व गाड़ियों पर प्रभु श्रीराम की झांकी सजाई गई थी। शोभायात्रा में दिव्यांग पीठ के स्वामी कृपानंद महाराज विशेष रूप से आकर्षण का केंद्र रहे। जहां हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया गया। शोभायात्रा की अध्यक्षता व्यापारी नेता अजीत सिंह बग्गा, महामंत्री रविंद्र जायसवाल और मनीष गुप्ता ने की। इस दौरान रविंद्र गुप्ता, राजीव वर्मा, संजय गुप्ता, मनीष गुप्ता, अनिल अरविंद जायसवाल, आरती शर्मा, गुड़िया केसरी शामिल थे।
जिसके जीवन में भक्ति नहीं, वह अभागा है
भक्ति मानव जीवन का सर्वाेच्च तत्व है। यह पापों का नाश करती है और मनुष्य को जीवन में सभी प्रकार की सिद्धियां प्राप्त करने की क्षमता प्रदान करती है। मनुष्य अत्यंत अभागा है, जिसके जीवन में भक्ति का स्थान नहीं होता। श्रीमद्भागवत कथा के श्रवण से मन को शांति, चित्त को स्थिरता और आत्मा को आध्यात्मिक बल मिलता है। यह विचार कथा आचार्य तुंगनाथ त्रिपाठी ने बुधवार को करौंदी स्थित महामना नगर कॉलोनी में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ के दूसरे दिन व्यक्त किए।
बीएचयू का 111वां स्थापना दिवस कल 30 हजार लोग देखेंगे 31 चल झांकियां
वाराणसी। बीएचयू के 111वें स्थापना दिवस पर शुक्रवार को 30 हजार से ज्यादा लोग 31 चल झांकियां देखेंगे। इसमें 14 संकाय, आईआईटी बीएचयू समेत पांच संस्थान, राजीव गांधी दक्षिणी परिसर, एमएमवी और बीएचयू से संबद्ध चार विद्यालय होंगे।
सभी झांकियां समग्रता में निरंतरता - बीएचयू थीम पर होंगी। वर्ष 1916 में वसंत पंचमी के दिन विश्वविद्यालय की आधारशिला रखी गई थी। पूरे विश्वविद्यालय के 1700 प्रोफेसर और 40 हजार से ज्यादा छात्र और छात्राएं वसंत पर स्थापना दिवस मनाते हैं। विद्यार्थी के साथ ही शिक्षक और कर्मचारी भी झूमते और नाचते-गाते हुए अपने-अपने विद्यालय, महाविद्यालय, संकाय, केंद्र और संस्थान की झांकियां निकालेंगे।
एलडी गेस्ट हाउस क्रॉसिंग से दिखाएंगे हरी झंडी : समारोह की शुरुआत सुबह 7 बजे ट्रॉमा सेंटर स्थित स्थापना स्थल पर कुलपति प्रो. अजित कुमार चतुर्वेदी के पूजा-अर्चना से होगी। फिर करीब 9 बजे के बाद से भव्य शोभायात्रा अपने-अपने संकायों और विभागों से निकलेंगी। 10 बजे कुलपति एलडी गेस्ट हाउस क्रॉसिंग पर झंडा दिखाकर शोभायात्रा को रवाना करेंगे।
कुंडों-पंडालों की पूरी करें सफाई : मेयर
वसंत पंचमी व महाशिवरात्रि के महापर्वों को भव्य और सुव्यवस्थित बनाने के लिए नगर निगम प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है। स्मार्ट सिटी सभागार में बुधवार को हुई बैठक में मेयर अशोक कुमार तिवारी ने वसंत पंचमी पर आयोजित होने वाले सरस्वती पूजा उत्सव को लेकर विशेष दिशा-निर्देश जारी किए।
उन्होंने कहा कि पूजा पंडालों के आसपास सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद रखी जाए। नियमित रूप से चूने का छिड़काव सुनिश्चित हो। पूजा समितियों और संचालकों के साथ बेहतर समन्वय बनाकर काम करने को कहा गया है। बैठक में नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने सभी विभागीय अधिकारियों को जवाबदेही के साथ कार्य पूरा करने को कहा।
बनारस घराने के कलाकार देंगे यूपी दिवस में प्रस्तुति
संगीत नाटक अकादमी की ओर से शास्त्रीय संगीत के घरानों की परंपरा के वाहक कलाकारों को तीन दिवसीय यूपी दिवस के आयोजन में प्रस्तुति का मौका मिलेगा। ये कलाकार बनारस, लखनऊ और किराना घराने से जुड़े हैं। यूपी दिवस का आयोजन 24, 25 और 26 जनवरी को प्रेरणा स्थल पर होगा।
अकादमी के निदेशक डॉ. शोभित नाहर ने बताया कि प्रस्तुति देने वालों में बनारस घराने के तबला वादक पंडित पूरन महाराज और लखनऊ घराने के उस्ताद इलियास खान हैं। गायन के क्षेत्र में किराना घराने के डॉ. हरीश तिवारी और बनारस घराने के राहुल रोहित मिश्रा शामिल हैं। संगीत नाटक अकादमी के अध्यक्ष प्रो. जयंत खोत ने बताया कि कथक में बनारस घराने के सौरव-गौरव मिश्रा की प्रस्तुति होगी।
बंदियों का हुनर माघ मेले में लगा रहा डुबकी अर्थ को मजबूती दे रहा जिला जेल का ब्रांड
जिला जेल चौका घाट में निरुद्ध बंदी भले ही माघ मेला प्रयागराज में डुबकी नहीं लगा पाए है, लेकिन उनका हुनर डुबकी जरूर लगा रहा है। माघ मेले में जिला जेल ब्रांड अपना अलग ही छाप छोड़ रहा है। हत्या, फिरौती, रंगदारी, गैंगस्टर समेत अन्य आरोपों में निरुद्ध बंदियों की ओर से टोट बैग और साड़ी कवर माघ मेले में बिक रहा है। अधिकतर टेंट और स्टाॅल पर जिला जेल ब्रांड श्रद्धालुओं को इतना पसंद आया कि कई ऑर्डर भी मिल रहे हैं। पहली बार वाराणसी जिला जेल के बंदियों के हुनर से तैयार उत्पादों को माघ मेले में जगह दी गई है। इससे जेल प्रशासन के साथ ही बंदियों में भी उत्साह है।
टोट बैग और जूट के कपड़े से तैयार साड़ी कवर भी ऐसा बनाया गया है कि कवर में रखी साड़ी का आधा भाग प्रदर्शित हो रहा है। जिला जेल के अधीक्षक सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि टोट बैग की कीमत 250 रुपये और साड़ी कवर की 50 रुपये रखी गई है।
जिला जेल अधीक्षक सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि बंदियों के तैयार टोट बैग और साड़ी कवर को ई-काॅमर्स वेबसाइट से सूचीबद्ध किया जाएगा। जल्द ही ऑनलाइन भी हर कोई मंगा सकता है। वाराणसी के जीआई उत्पाद में शामिल बनारसी साड़ी से जुड़े उद्यमियों और व्यापारियों से भी संपर्क किया जाएगा, ताकि बंदियों के तैयार साड़ी कवर को वह खरीद सके।
काशी सांसद ज्ञान प्रतियोगिता में 205043 छात्रों और आमजन ने लिया हिस्सा
सभी ब्लॉकों और शहरी क्षेत्रों में बुधवार को काशी सांसद ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें जिलेभर से 1859 विद्यालयों के कुल 205043 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इसमें सबसे ज्यादा कक्षा 1 से 8 तक के 41894 प्रतिभागी रहे। कक्षा 9 से 12 में 53259 प्रतिभागी व आमजन वर्ग में कुल 9890 प्रतिभागी शामिल रहे। आयोजन काशी संसदीय क्षेत्र के 3 विकासखंडों एवं नगरीय क्षेत्र के 5 जोन में 4 श्रेणियों में किया गया।
इसमें कक्षा 1 से 8, कक्षा 9 से 12, महाविद्यालय व विश्वविद्यालय एवं आमजन के लिए प्रतिभाग करने का मौका है। बुधवार को विकासखंड काशी विद्यापीठ में 385 विद्यालयों में 26968, आराजीलाइन में 478 विद्यालयों में 48953, सेवापुरी में 201 विद्यालयों में 3887 प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इसमें विजेताओं को 24 जनवरी को विकासखंड, जोन एवं विश्वविद्यालय स्तर पर प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा।
