सर्व विद्या की राजधानी काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) गुरुवार शाम हुए बवाल के बाद शुक्रवार सुबह से तनावपूर्ण शांति रही। परिसर में जगह-जगह पुलिस और बीएचयू सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। मारपीट में घायल बिड़ला छात्रावास में रहने वाले फिजिकल एजुकेशन के छात्र रोहित सिंह की तहरीर पर 8 नामजद और कई अज्ञात छात्रों के खिलाफ लंका थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
बीपीएड छात्रों का आरोप है कि सुबह व शाम ग्राउंड पर अभ्यास को जाते हैं तो मैदान में बिरला ए के छात्र गांजा और शराब का सेवन करते रहते हैं, विरोध करने पर मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। इसी का रोहित ने विरोध किया तो बिरल ए के छात्रों ने जमकर मारा पीटा, इसके साथ ही विभाग और प्रोफेसर को भी अपशब्द कहे।
इंस्पेक्टर लंका वेदप्रकाश राय ने बताया कि रोहित की शिकायत पर बिड़ला ए छात्रावास के दुर्गेश चौधरी, गिरीश, राजशेखर, रवि यादव, रवि गुप्ता, अमन राय, उत्तम कुमार, हिमांशु पांडेय सहित अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
-->
दरअसल, बीएचयू में गुरुवार देर शाम छात्रों के दो गुटों में जमकर मारपीट हो गई थी। इस दौरान दोनों तरफ से ईंट-पत्थर भी चले। घटना में चार-पांच छात्र घायल हो गए। मौके पर प्रॉक्टोरियल बोर्ड के साथ ही कई थानों की फोर्स भी पहुंची।
फिलहाल अभी दोनों तरफ से तनाव का माहौल बना हुआ है। घटना की सही वजह अभी पता नहीं चल पाई है। बिड़ला हॉस्टल के सामने खेल मैदान में बिड़ला हॉस्टल में रहने वाले छात्र और फिजिकल एजुकेशन के एक छात्र के बीच कहासुनी को इससे जोड़कर देखा जा रहा है।
बिड़ला हॉस्टल के पास ही दो दिन पहले भी छात्रों के दो गुटों के बीच मारपीट हुई थी। तब मारपीट की वजह एक छात्र द्वारा दिव्यांग छात्र की पिटाई को बताया गया था। अभी इस विवाद से जुड़ी जांच में प्रॉक्टोरियल बोर्ड जुटा ही था कि बृहस्पतिवार को फिर छात्रों के दो गुटों में मारपीट से माहौल गरमा गया।
बीएचयू में बिड़ला हॉस्टल के पास गुरवार शाम उस समय अफरातफरी मच गई, जब ईंट-पत्थर चलने लगे। करीब आधे घंटे तक दोनों तरफ से मुंह बांधे छात्र एक दूसरे पर पत्थर चलाते रहे। जब तक प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्य हॉस्टल पहुंचते तब तक चार-पांच छात्र घायल हो गए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रॉक्टोरियल बोर्ड की मौजूदगी में लाठी पटककर छात्रों को खदेड़ा। इसके बाद छात्र हॉस्टल में चले गए।