सब्सक्राइब करें

बीएचयू में बवाल: बिड़ला ए हॉस्टल के 8 छात्रों पर मुकदमा दर्ज, गांजा और शराब सेवन के विरोध करने पर मारपीट का आरोप

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी Published by: उत्पल कांत Updated Fri, 01 Apr 2022 07:10 PM IST
विज्ञापन
BHU student fight and ruckus varanasi police Case filed against 8 students of Birla a hostel Stone pelting see in pictures
बीएचयू में छात्रों के दो गुटों में मारपीट, पथराव में पांच छात्र घायल - फोटो : अमर उजाला

सर्व विद्या की राजधानी काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) गुरुवार शाम हुए बवाल के बाद शुक्रवार सुबह से तनावपूर्ण शांति रही। परिसर में जगह-जगह पुलिस और बीएचयू सुरक्षाकर्मी तैनात हैं।  मारपीट में घायल बिड़ला छात्रावास में रहने वाले फिजिकल एजुकेशन के छात्र रोहित सिंह की तहरीर पर 8 नामजद और कई अज्ञात छात्रों के खिलाफ लंका थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

loader


 बीपीएड छात्रों का आरोप है कि सुबह व शाम ग्राउंड पर अभ्यास को जाते हैं तो मैदान में बिरला ए के छात्र गांजा और शराब का सेवन करते रहते हैं, विरोध करने पर मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। इसी का रोहित ने विरोध किया तो बिरल ए के छात्रों ने जमकर मारा पीटा, इसके साथ ही विभाग और प्रोफेसर को भी अपशब्द कहे। 

इंस्पेक्टर लंका वेदप्रकाश राय ने बताया कि रोहित की शिकायत पर बिड़ला ए छात्रावास के दुर्गेश चौधरी, गिरीश, राजशेखर, रवि यादव, रवि गुप्ता, अमन राय, उत्तम कुमार, हिमांशु पांडेय सहित अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

-->
BHU student fight and ruckus varanasi police Case filed against 8 students of Birla a hostel Stone pelting see in pictures
बीएचयू में छात्रों के दो गुटों में मारपीट - फोटो : अमर उजाला

दरअसल, बीएचयू में गुरुवार देर शाम छात्रों के दो गुटों में जमकर मारपीट हो गई थी। इस दौरान दोनों तरफ से ईंट-पत्थर भी चले। घटना में चार-पांच छात्र घायल हो गए। मौके पर प्रॉक्टोरियल बोर्ड के साथ ही कई थानों की फोर्स भी पहुंची। 

विज्ञापन
विज्ञापन
BHU student fight and ruckus varanasi police Case filed against 8 students of Birla a hostel Stone pelting see in pictures
बीएचयू में छात्रों के दो गुटों में मारपीट - फोटो : अमर उजाला

फिलहाल अभी दोनों तरफ से तनाव का माहौल बना हुआ है। घटना की सही वजह अभी पता नहीं चल पाई है। बिड़ला हॉस्टल के सामने खेल मैदान में बिड़ला हॉस्टल में रहने वाले छात्र और फिजिकल एजुकेशन के एक छात्र के बीच कहासुनी को इससे जोड़कर देखा जा रहा है।

BHU student fight and ruckus varanasi police Case filed against 8 students of Birla a hostel Stone pelting see in pictures
बीएचयू में छात्रों के दो गुटों में मारपीट - फोटो : अमर उजाला

बिड़ला हॉस्टल के पास ही दो दिन पहले भी छात्रों के दो गुटों के बीच मारपीट हुई थी। तब मारपीट की वजह एक छात्र द्वारा दिव्यांग छात्र की पिटाई को बताया गया था। अभी इस विवाद से जुड़ी जांच में प्रॉक्टोरियल बोर्ड जुटा ही था कि बृहस्पतिवार को फिर छात्रों के दो गुटों में मारपीट से माहौल गरमा गया। 

विज्ञापन
BHU student fight and ruckus varanasi police Case filed against 8 students of Birla a hostel Stone pelting see in pictures
बीएचयू में छात्रों के दो गुटों में मारपीट - फोटो : अमर उजाला

बीएचयू में बिड़ला हॉस्टल के पास गुरवार शाम उस समय अफरातफरी मच गई, जब ईंट-पत्थर चलने लगे। करीब आधे घंटे तक दोनों तरफ से मुंह बांधे छात्र एक दूसरे पर पत्थर चलाते रहे।  जब तक प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्य हॉस्टल पहुंचते तब तक चार-पांच छात्र घायल हो गए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रॉक्टोरियल बोर्ड की मौजूदगी में लाठी पटककर छात्रों को खदेड़ा। इसके बाद छात्र हॉस्टल में चले गए। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed