Varanasi News Today: मुनाफे का झांसा देकर 25 लाख हड़पे, रेस्टोरेंट के नाम पर चल रहा था देह व्यापार; पढ़ें खबरें
Varanasi News: वाराणसी में तीन लोगों के खिलाफ 25 लाख रुपये हड़ने का मामला दर्ज किया गया है। शिवपुर पुलिस ने कार्रवाई की बात कही है। वहीं, सिगरा पुलिस ने रेस्टोरेंट मं चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। आइए जानते हैं अन्य खबरें...

विस्तार
Varanasi News in Hindi: फाइनेंस कंपनी में मुनाफा का झांसा देकर 25 लाख रुपये हड़पने के आरोप में तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। शिवपुर के मीरापुर बसही के अशोकपुरम काॅलोनी निवासी सौरभ झा ने पुलिस को बताया कि शिवपुर के भरलाई निवासी विनय सिंह और बिहार के वैशाली मरदाना निवासी प्रभात कुमार ने कोरेकल फाइनेंस कंपनी में निवेश करवाया।

12 से अधिक लोगों ने करीब 25 लाख रुपये जमा किए। पैसे मांगने पर कंपनी की एचआर श्वेता गुप्ता, विनय सिंह और प्रभात कुमार ने धमकी दी। सारनाथ थाना प्रभारी विवेक कुमार ने बताया कि सौरभ झा की तहरीर पर फाइनेंस कंपनी के मालिक विनय सिंह, प्रभात कुमार और एचआर श्वेता गुप्ता के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है।
रेस्टोरेंट के नाम पर चल रहा था देह व्यापार, संचालक समेत तीन गिरफ्तार
सिगरा थाना क्षेत्र के मलदहिया एचएचआई होटल के पीछे पांच मंजिला भवन में संचालित लवकुश रेस्टोरेंट में एसओजी-2 ने मंगलवार की शाम छापा मारकर देह व्यापार का भंडाफोड़ किया। रेस्टोरेंट के ऊपर केबिननुमा कमरे से आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई।
एसओजी-2 ने फॉरेंसिक साक्ष्य संकलन कराया। सिगरा पुलिस ने आरोपी रेस्तरां संचालक चेतगंज निवासी अजय गुप्ता और कर्मचारी रितिक जायसवाल और ग्राहक डाफी निवासी शुभम प्रताप सिंह को गिरफ्तार किया। मौके पर पांच युवतियां पकड़ी गईं। एसीपी चेतगंज डॉ. ईशान सोनी ने बताया कि आसपास के लोगों से सूचना मिली कि मलदहिया एचएचआई होटल के पीछे पांच मंजिला भवन के तीसरे तल पर लवकुश रेस्टोरेंट के नाम पर पांचवें तल पर देह व्यापार किया जाता है। एसओजी-2 ने छापा मारा।
भवन के तीसरे मंजिल पर युवतियां बैठती थीं और ग्राहक के आने पर पांचवे तल पर बने केबिनुमा कमरे में भेजा जाता था। एसीपी ने बताया कि मकान मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। देह व्यापार में पकड़ी गईं युवतियां शहर और आसपास की रहने वाली हैं।
पीएसी के जवानों को दी सीपीआर की जानकारी
रामनगर 36 वीं वाहिनी पीएसी में कार्डियक अरेस्ट के दौरान सीपीआर देकर मरीज की जान बचाने का लाइव डेमो पेश किया गया। डॉ. शिवशक्ति प्रसाद द्विवेदी ने सीपीआर पर लाइव डेमो दिया। पीएसी में आयोजित कार्यशाला में जवानों को कार्डियक अरेस्ट की स्थिति में जीवन बचाने के तरीकों की जानकारी दी। 36वीं वाहिनी सेनानायक ने डॉ. अनिल कुमार पांडेय ने कहा कि जवानों के लिए सीपीआर जैसी तकनीक जानना बेहद महत्वपूर्ण है। संवाद
त्योहार में अफवाहों से बचें अग्नि सुरक्षा पर ध्यान दें
नवरात्र एवं दशहरा पर्व को लेकर स्थानीय थाने दुर्गा पूजा पंडाल मालिकों एवं संभ्रांत नागरिकों के साथ मंगलवार को थाने में बैठक हुई। थानाध्यक्ष विवेक त्रिपाठी ने कहा कि पर्व शांतिपूर्वक मनाएं। इस दौरान अफवाहों से बचें। दुर्गा पूजा पंडालों में भीड़ के साथ ध्वनि प्रबंधन का भी ध्यान रखें। यातायात के नियमों का पालन करें। पंडालों में अग्नि सुरक्षा प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने को कहा।
रेल कर्मचारियों को मिला हेलमेट और दस्ताना
कैंट रेलवे स्टेशन पर रेलवे परिचालन विभाग कर्मचारियों को मंगलवार को बनारस रेल कारखाना से हेलमेट और दस्ताने दिए गए। स्टेशन निदेशक अर्पित गुप्ता ने बताया कि दस्ताने पहनकर काम करने से सुरक्षा रहती है।
बिना टिकट यात्री पकड़े गए
कैंट रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक चले चेकिंग अभियान में 101 बिना टिकट यात्री पकड़े गए। इनसे 64675 रुपये जुर्माना वसूला गया। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी ने बताया कि आगे भी चेकिंग अभियान चलाया जाएगा।
चहारदीवारी खड़ी कर रास्ता बंद करने का आरोप
गाजीपुर के जमानिया की भाजपा की पूर्व विधायक सुनीता सिंह के बेटे प्रशांत सिंह पर बजरडीहा बड़ी पाटिया में जबरन चहारदीवारी बनाकर रास्ता बंद करने का आरोप है। दोनों पक्षों का भेलूपुर पुलिस ने शांति भंग में चालान किया है। थाने में पीड़ित ने तहरीर दी है।
इस बारे में भेलूपुर इंस्पेक्टर सुधीर कुमार त्रिपाठी ने बताया कि प्रशांत सिंह ने कुछ साल पहले जमीन खरीद कर कुछ लोगों को बेचा था। उन्होंने प्लॉट होल्डरों को 9 फीट का रास्ता दिया था। बगल का रास्ता 20 फीट अपने उपयोग के लिए रखे थे। खाली होने के कारण कविता देवी और अन्य लोग उसका उपयोग कर रहे थे। दोनों पक्षों का शांति भंग में चालान किया गया है।
ऑनलाइन जुए खेलने में छह आरोपी गिरफ्तार
कचहरी ऑटो स्टैंड के पास खाली जगह में ऑनलाइन जुआ खेलने के आरोप में छह लोगों को कैंट पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से 11 हजार रुपये और चार मोबाइल बरामद हुए। सभी भाग्य लक्ष्मी एप से जुआ खेल रहे थे। कैंट इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में राजा बाजार निवासी निक्की, पक्की बाजार निवासी तनवीर अहमद, अमीनुद्दीन खान, अर्दली बाजार निवासी गेना लाल, इरफान व खलील अहमद है। सभी के खिलाफ जुआ एक्ट में कार्रवाई की गई है।
सुरक्षा गार्ड को पीटा, चार पर केस दर्ज
पांडेयपुर के धोबी घाट पर सुरक्षा गार्ड के साथ मारपीट के मामले में चार लोगों के खिलाफ कैंट थाने में केस दर्ज किया गया। पांडेयपुर के विराट नगर काॅलोनी निवासी पवन कुमार ने पुलिस को बताया कि वह पांडेपुर स्थित एक अस्पताल में सुरक्षा गार्ड हैं। रात को वह धोबी घाट पर टहल रहे थे। कटेसर निवासी गौरांग जायसवाल, आलोक कुमार, सोना तालाब सारनाथ निवासी रवि कन्नौजिया, भेलूपुर निवासी विशाल कन्नौजिया ने पिटाई की। कैंट इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि केस दर्ज कर जांच की गई है।
किशोरी को अगवा करने का आरोपी गिरफ्तार
किशोरी को अगवा करने के आरोपी अरविंद को पुलिस ने मंगलवार को कोईराजपुर अंडरपास से गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी जंसा के कपरफोरवा का रहने वाला अरविंद है। 14 अगस्त को बड़ागांव क्षेत्र की रहने वाली किशोरी को आरोपी अरविंद ने अगवा किया था। पीड़िता के परिजनों ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।
चोरी की बाइक के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
चोरी की बाइक के साथ दो आरोपियों को पुलिस ने सोमवार की रात बाबतपुर नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी अतुल कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में चंदौली के बलुआ थाना क्षेत्र के देउड़ा निवासी कार्तिक मिश्रा उर्फ ओमकार मिश्रा और शिवपुर के कानूडीह निवासी अक्षय राजभर है।
रेल परिसर से नियमित कचरा उठाएगा निगम
कैंट रेलवे स्टेशन परिसर के बाहर गंदगी, भिखारियों को पकड़े जाने सहित कई समस्याओं को लेकर मंगलवार को नगर आयुक्त अक्षत वर्मा और स्टेशन निदेशक अर्पित गुप्ता के बीच बातचीत हुई। स्मार्ट सिटी कार्यालय में हुई बैठक में वाराणसी जंक्शन स्टेशन के तृतीय प्रवेश द्वार और द्वितीय प्रवेश द्वार पर बने मुख्य कूडे़दान से नियमित कचरा उठाने पर चर्चा की गई। आवारा कुत्तों के टीकाकरण और भिखारियों को पकड़ने के लिए निगम की गाड़ी उपलब्ध करवाने पर बातचीत हुई। इसके साथ ही रेलवे कॉलोनी में ओपन एयर जिम बनाए जाने पर भी चर्चा हुई।
कानपुर से लापता युवक की खोजबीन में पहुंचे परिजन
कानपुर के किदवई नगर के न्यू आजाद नगर निवासी शिवम गौतम (29) वर्ष 13 सितंबर से लापता है। उसकी लोकेशन वाराणसी में मिलने पर मंगलवार को परिजन पहुंचे और सिटी कमांड सेंटर से खोजबीन कराई। परिवार की शोभा ने कैंट पुलिस को बताया कि छानबीन के दौरान मालूम चला कि शिवम काशी में हैं।
नेता प्रतिपक्ष ने जेल में बंद शिक्षक से मुलाकात की
नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद लालबिहारी यादव ने मंगलवार को जिला कारागार में बंद शिक्षक दिनेश यादव से मुलाकात की। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि शिक्षक दिनेश यादव और परिचालक दिगेश यादव पर मारपीट का आरोप है। इस प्रकरण में पुलिस की भूमिका संदिग्ध है।
ई-निविदा में गड़बड़ी का लगाया आरोप
पिसौर शिवपुर के नरेंद्र प्रताप सिंह ने मंगलवार को संभव की जनसुनवाई में नगर आयुक्त अक्षत वर्मा से शिकायत की कि पशु चिकित्सा कल्याण अधिकारी ई-निविदा में गड़बड़ी कर रहे हैं। साथ ही आरोप लगाया कि नियम विरुद्ध काम कर रहे हैं। इस पर नगर आयुक्त ने जांच का भरोसा दिलाया। संभव की जनसुनवाई में कुल 10 शिकायतें आईं। जिनका समाधान करने के लिए नगर आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों के पास शिकायती पत्र भेजा। जनसुनवाई के दौरान जद्दूमंडी के मनीष मौर्या ने सड़क पर अतिक्रमण की शिकायत की। इस पर नगर आयुक्त ने प्रवर्तन दल को मौके पर भेजा। रविंद्रपुरी काॅलोनी के राजेश ने मीट की दुकान की शिकायत की।
खुशी गेस्ट हाउस समेत तीन निर्माण वीडीए ने सील किए
वीडीए ने मंगलवार को खुशी गेस्ट हाउस समेत तीन अवैध निर्माण सील किए। वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग के अनुसार भेलूपुर वार्ड के भदैनी में दीपक साहनी की ओर से बिना मानचित्र स्वीकृत कराए लगभग 1000 वर्गफीट में अवैध निर्माण कराया गया। प्रथम और द्वितीय तल पर खुशी गेस्ट हाउस का संचालन करने के कारण काम बंद था। इसे दोबारा सील कर पुलिस अभिरक्षा में सौंपा गया।
गौरीगंज के होटल डायमंड के पास आशीष जायसवाल की ओर से स्वीकृत मानचित्र के विपरीत लगभग 199.37 वर्गमीटर में कार्य कराया गया। नोटिस के बावजूद काम कराने पर इसे दोबारा सील किया गया। रविंद्रपुरी लेन नंबर 14 में राजेश, मनोज की ओर से बिना मानचित्र स्वीकृत कराए लगभग 2800 वर्गफीट के क्षेत्रफल में अवैध निर्माण कराया जा रहा था। इसे बंद कराकर दोबारा सील किया गया। जोनल अधिकारी संजीव कुमार और अवर अभियंता सोनू कुमार की देखरेख में कार्रवाई की गई।
तापमान 3 डिग्री गिरा आज बारिश के आसार
मानसून के बादल अब लौटने शुरू हो गए हैं। राजस्थान और पंजाब के इलाकों से शुरू सिलसिला हरियाणा तक पहुंच गया है। दो से तीन दिन में यूपी से भी मानसून निकलेगा। मंगलवार 12 बजे के बाद 10 मिनट की जोरदार बारिश से सोमवार के मुकाबले तीन डिग्री तक तापमान गिरा। 15 से 20 किमी की स्पीड से ठंडी हवा चली। अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान केंद्र ने बनारस में आज के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। बनारस में अब तक मानसून से 901 मिमी बारिश हो चुकी है।
वरुणा पार कल शाम को नहीं आएगा पानी
वरुणा पार क्षेत्र में गाजीपुर मार्ग पर एक रेस्टोरेंट यूपी 65 के सामने पेयजल लाइन लीकेज की मरम्मत होगी। 18 सितंबर की शाम को जलापूर्ति बाधित रहेगी। जलकल के सचिव रामऔतार ने आम जनता से अपील की कि 18 की सुबह होने वाली जलापूर्ति के दौरान पानी का भंडारण कर लें ताकि किसी प्रकार की दिक्कत न हो।
विभूति 19 से 22 नवंबर तक निरस्त
पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के दुर्गापुर स्टेशन के यार्ड रिमॉडलिंग और इलेक्ट्राॅनिक इंटरलाॅकिंग कार्य की वजह से हावड़ा से रामबाग आने वाली विभूति एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि हावड़ा से 19, 20, 21 और 22 नवंबर को चलने वाली 12333 विभूति एक्सप्रेस और वापसी में प्रयागराज रामबाग से 20, 21, 22 और 23 नवंबर को चलने वाली 12334 विभूति एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
2.75 करोड़ से बनेगा सामुदायिक भवन
ठठरा ग्राम पंचायत में 2.75 करोड़ से मॉडल सामुदायिक भवन का निर्माण वीडीए की ओर से सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र में कार्य कराया जा रहा है। ग्रामीण और आसपास के क्षेत्रों को सामाजिक, सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए एक आधुनिक और सुसज्जित सार्वजनिक देने के मकसद से इसका निर्माण हो रहा है। भवन की वास्तुकला में वोकल फॉर लोकल पहल के अनुरूप हस्तशिल्प की झलक भी दिखेगी। फसाड में प्रीकास्ट कंक्रीट पैनलों पर पारंपरिक कारीगरी से प्रेरित डिजाइन उकेरे जाएंगे। ध्वनि रोधी पैनल और आधुनिक सुविधाओं से भवन को सुसज्जित किया जाएगा।
विकास भवन में आज होगा साक्षात्कार
उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड की ओर से माटीकला टूलकिट वितरण कार्यक्रम के तहत 15 दिवसीय प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षुओं का बुधवार को साक्षात्कार होगा। विकास भवन सभागार में सुबह 11 बजे से साक्षात्कार शुरू होगा। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी यूपी सिंह ने बताया कि आवेदक अपने मूल दस्तावेज जैसे आधार, जाति प्रमाणपत्र, राशन कार्ड, मार्कशीट, बैंक पासबुक के साथ साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।
पं. छन्नूलाल वेंटिलेटर पर, हालत गंभीर
उपशास्त्रीय गायक पद्म विभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्रा (89) की सेहत चौथे दिन स्थिर है। बीएचयू अस्पताल के आईसीयू में 13 सितंबर से उनका इलाज चल रहा है। चिकित्साधीक्षक प्रो. कैलाश कुमार की मेडिकल बुलेटिन में बताया गया है कि पंडित छन्नूलाल मिश्र को 13 सितंबर को आईसीयू में गंभीर हालत में भर्ती कराया गया था।
वह टाइप-2 मधुमेह, उच्च रक्तचाप और अन्य जटिलताओं से ग्रसित हैं। वर्तमान में वह नॉन-इनवेसिव वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। उचित एंटीबायोटिक थेरेपी और अन्य सहायक उपचार प्राप्त कर रहे हैं। मेडिकल बुलेटिन में बताया गया है कि पंडित छन्नू लाल के शरीर में महत्वपूर्ण पैरामीटर हैं। विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम सेहत पर लगातार नजर बनाए है।
दीक्षोत्सव में गायन और चित्रकला प्रतियोगिता
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में महिला अध्ययन केंद्र की ओर से गोद लिए पांच गांवों में दीक्षोत्सव के तहत प्रतियोगिताएं हुईं। दीक्षोत्सव को लेकर चित्रकला, कहानी-कथन, भाषण और देशभक्ति गायन (समूहगीत) प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। काशी विद्यापीठ द्वारा गोद लिए गए पांच गांव जगतपुर, केसरीपुर रोहनिया, चित्रसेनपुर, टिकरी और बच्छांव से प्राथमिक, माध्यमिक, हाईस्कूल और इंटरमीडिएट स्तर की प्रतियाेगिताएं हुईं। इसमें प्रथम चक्र के चयनित विद्यार्थियों ने अगले राउंड में प्रवेश किया।
छात्रों ने उद्यमियों से सीखे मैनेजमेंट के गुर
बीएचयू के आरएसएमटी में एमबीए और एमसीए के दीक्षारंभ अभिनंदनम्-2025 में नवप्रवेशी विद्यार्थियों का स्वागत किया गया। दूसरे दिन उद्योग जगत से जुड़े विशिष्ट अतिथियों ने विद्यार्थियों को बिजनेस और मैनेजमेंट के गुर सिखाए। छात्रों ने काॅर्पोरेट जगत की कार्यप्रणाली को समझा। बैंक से आए तापी भूषण सिंह और रेडियो के लोगों ने कनेक्ट विद काॅर्पोरेट विषय पर संवाद किया। ट्रेनर सुमित प्रकाश ने विद्यार्थियों को काॅर्पोरेट जगत की बदलती जरूरतों को निखारने के उपायों को बताया।
हिंदी का समर्थन वैचारिक, तथ्यात्मक आधार पर करें
उदय प्रताप कॉलेज में हिंदी विभाग और एनएसएस इकाई की ओर से राजर्षि सेमिनार हाॅल में हिंदी के विकास की कहानी और रोजगार विषय पर संगोष्ठी हुई। महाविद्यालय के पूर्व छात्र और बीएचयू में हिंदी विभाग के प्रो. सत्यपाल शर्मा ने कहा कि हमें हिंदी का समर्थन सिर्फ भावनात्मक आधार पर नहीं करना होगा। हमें वैचारिक और तथ्यात्मक आधार पर करना चाहिए।
उन्होंने यह भी कहा कि हिंदी भाषा के असली योगदान को राजभाषा या साहित्यिक भाषा के रूप में न समझकर संपर्क भाषा के रूप में समझा जा सकता है। प्रो. सत्यपाल शर्मा ने हिंदी में रोजगार की संभावनाओं पर चर्चा की। कहा कि हमें पहले योग्य बनना चाहिए। उसके बाद संभावनाओं के कई द्वार हिंदी में खुलते जाते हैं। डॉ. सदानंद सिंह ने कहा कि हमें हिंदी को लेकर हीन भावना से मुक्त होना चाहिए।
दाखिला पाने वाले अभ्यर्थी 19 और 20 सितंबर तक पहुंचे बीएचयू
बीएचयू में पीजी मॉपअप राउंड सहित यूजी, बीपीएड और एमपीएड कोर्स की फीस जमा करने वाले अभ्यर्थियों को 19 और 20 सितंबर को विभागों में उपस्थिति दर्ज कराने को कहा गया है। पीजी में दाखिले के लिए मॉपअप राउंड का डेटा लाइव कर दिया गया है। योग्य अभ्यर्थियों का रिजल्ट मंगलवार शाम 5.20 बजे पर घोषित कर दिया गया है। आवेदकों को 18 सितंबर तक फीस जमा करने का समय दिया गया है।
स्टूडेंट पोर्टल पर फीस जमा करने का लिंक जारी कर दिया गया है। बीएचयू की ओर से सूचना में कहा गया है कि जिन अभ्यर्थियों की फीस जमा हो जाए, वे 19 सितंबर तक संबंधित कॉलेज, संस्थान और विभाग में उपस्थित होकर भौतिक रूप से सत्यापन करा लें। यूजी में बीपीए और बीएफए कोर्स में प्रवेश के लिए योग्य आवेदकों की मेरिट मंगलवार को जारी कर दी गई है। 18 सितंबर तक फीस जमा करने की अंतिम तिथि है।
16 दिन तक शिविर में करा सकेंगे इलाज
सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों पर बुधवार से दो अक्तूबर तक स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान चलाया जाएगा। इन 16 दिनों तक विशेष शिविरों के माध्यम से लोग नेत्र, उच्च रक्तचाप, मधुमेह, दंत, कैंसर, एनीमिया, टीबी जांच आदि की जांच करा सकते हैं। सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि 282 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों, 55 ग्रामीण व शहरी पीएचसी, 14 सीएचसी और एक राजकीय अस्पताल सहित चार अस्पतालों में स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा।
गंगापुर में प्राकृतिक चिकित्सा उपचार सेवा शुरू
काशी विद्यापीठ के महाराजा डॉ. विभूति नारायण सिंह परिसर गंगापुर में प्राकृतिक चिकित्सा उपचार सेवा शुरू हो गई है। चिकित्सा विज्ञान संकाय के तहत चलने वाले योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा विभाग में चलने वाली ओपीडी में मंगलवार को 41 लोगों ने उपचार करवाया। प्राकृतिक चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. सुनीता ने बताया कि विभाग में बीमारी के अनुसार मरीजों को प्राकृतिक चिकित्सा उपचार दिया जाएगा।
विकास भवन में आज होगा साक्षात्कार
उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड की ओर से माटीकला टूलकिट वितरण कार्यक्रम के तहत 15 दिवसीय प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षुओं का बुधवार को साक्षात्कार होगा। विकास भवन सभागार में सुबह 11 बजे से साक्षात्कार शुरू होगा। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी यूपी सिंह ने बताया कि आवेदक अपने मूल दस्तावेज जैसे आधार, जाति प्रमाणपत्र, राशन कार्ड, मार्कशीट, बैंक पासबुक के साथ साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।
स्वस्थ दृष्टि-उज्ज्वल भविष्य का शुभारंभ
जिले में बच्चों के लिए वृहद स्कूल नेत्र परीक्षण अभियान स्वस्थ दृष्टि-उज्ज्वल भविष्य की शुरुआत हुई। इस पहल का शुभारंभ राजकीय क्वींस इंटर कॉलेज लहुराबीर में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सीडीओ हिमांशु नागपाल ने कहा कि यह पहल हमारे संकल्प को दर्शाती है कि वाराणसी का प्रत्येक बच्चा उत्तम दृष्टि और उत्तम स्वास्थ्य प्राप्त कर सके।
लंपी के 15 और केस मिले
लंपी बीमारी से ग्रसित 15 और पशु मंगलवार को मिले। अब तक जिले में 275 पशु इसकी चपेट में आ चुके हैं। चिकित्सकों का कहना है कि 239 पशुओं में काफी सुधार हुआ है। 36 पशुओं का इलाज चल रहा है। पशु चिकित्साधिकारी डॉ. पवन सिंह ने बताया कि चिरईगांव में पांच, चौबेपुर में सात और सेवापुरी में तीन पशु लंपी की चपेट में हैं। 2800 पशुओं का टीकाकरण किया गया है।
पुरुष को बना दिया बालिका टीम का मैनेजर
बालिका टीम का कोच और मैनेजर पुरुष को बनाए जाने से बालिकाएं प्रतियोगिता में जाने से कतराने लगी हैं। स्कूली प्रादेशिक विद्यालयीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता आजमगढ़ में 18 से 22 सितंबर तक खेली जाएगी। अभिभावकों ने बताया कि वाराणसी मंडल की बालिका अंडर-17 का मैनेजर पुरुष को बनाया गया है। जबकि नियम है कि बालिका टीम की मैनेजर महिला होगी। वाराणसी स्पोर्ट्स क्लब के सचिव पवन मिश्रा ने बताया कि बालिकाओं को कई तरह की समस्याएं आती हैं। पुरुष मैनेजर होने पर अपनी समस्याएं नहीं बता पाएंगी।
कृषि विज्ञान केंद्र में सलाहकार समिति की बैठक
कृषि विज्ञान केंद्र कल्लीपुर में वैज्ञानिक सलाहकार समिति की 27वीं बैठक मंगलवार को हुई। मुख्य अतिथि भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. नीरज सिंह रहे। डॉ. एसके कन्नौजिया ने कहा कि कृषि के विविध आयामों में तरक्की की जरूरत है। डॉ. एनके सिंह, डॉ. प्रतीक्षा सिंह, डॉ. मनीष पांडेय, डॉ. प्रकाश सिंह ने बीज तकनीकी और पूजा सिंह ने पशुपालन विज्ञान के बारे में बताया।
काम करने के बाद भी नहीं मिल रहा वेतन
पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के निजीकरण के प्रस्ताव को लेकर मंगलवार को आंदोलन के 293 वें दिन कर्मचारियों ने बिजली कार्यालयों पर प्रदर्शन कर अपनी आवाज बुलंद की। इस दौरान कर्मचारियों ने काम करने के बाद नियमित वेतन नहीं मिलने का आरोप लगाते हुए सरकार से मामले में हस्तक्षेप कर कर्मचारियों के हित में फैसला लेने की मांग की। इस मौके पर राजेंद्र सिंह, मायाशंकर तिवारी, एसके सिंह, अभिषेक कुमार, अंकुर पांडेय, हेमंत श्रीवास्तव मौजूद रहे।
आज 400 श्रमिकों को मिलेगा योजनाओं का लाभ
उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत 400 श्रमिकों को बीओसी बोर्ड की ओर से संचालित योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। अपर श्रमायुक्त सरजू राम ने बताया कि प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर बुधवार को दोपहर तीन बजे से पूर्व माध्यमिक विद्यालय चिरईगांव में आयोजित समारोह में श्रमिकों में लाभांश का वितरण करेंगे।
ग्लोबल डेस्टीनेशन के रूप में विकसित होंगे 18 पर्यटन स्थल
कमिश्नरी सभागार में सचिव पर्यटन मंत्रालय वी. विद्यावती की अध्यक्षता में हुई बैठक में पर्यटन मंत्रालय की ओर से वाराणसी में चिह्नित 18 पर्यटन स्थलों को ग्लोबल डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने पर चर्चा हुई। बैठक में मंडलायुक्त ने 18 पर्यटन स्थलों पर अब तक किए गए कार्यों का प्रेजेंटेशन दिया।
मंडलायुक्त ने बताया कि 18 पर्यटन स्थलों को जोड़ने वाले मार्गों पर साफ-सफाई की उच्चतम व्यवस्था शिफ्टवाइज सफाईकर्मियों की ड्यूटी लगा कर कराई जा रही है। प्रमुख पर्यटन मार्गों पर केबल और बिजली के तारों के फैले जाल-जंजाल को हटा दिया गया है, उन्हें सुव्यवस्थित कर दिया गया है। पर्यटकों की सुविधा के लिए हेरिटेज साइनेज के डिजाइन तैयार कर लिए गए हैं।
काशी में नए नौ वाॅकिंग टूर्स और आठ नई टूरिस्ट आइटनरी तैयार कर ली गई है। 231 नाविकों और 318 टैक्सी चालकों को ट्रेनिंग दी जा चुकी है। बैठक में डीएम सत्येंद्र कुमार, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, सीडीओ हिमांशु नागपाल, एडीएम प्रशासन विपिन कुमार, एडीएम एफआर वंदिता श्रीवास्तव, संयुक्त निदेशक पर्यटन दिनेश सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।
बीएचयू में 9 साल के बच्चे का बोन मैरो ट्रांसप्लांट, अब तक 35 बच्चों का हुआ
आईएमएस बीएचयू के बोनमैरो ट्रांसप्लांट सेंटर (बीएमटी) में सीवियर एप्लास्टिक एनीमिया से पीड़ित नौ साल के एक बच्चे का बोनमैरो ट्रांसप्लांट किया गया। मंगलवार को आईएमएस बीएचयू के निदेशक प्रो. एसएन संखवार, डिवीजन ऑफ पीडियाट्रिक हीमेटोलॉजी ऑन्कोलॉजी की प्रो. विनीता गुप्ता, प्रो. संदीप कुमार ने बताया कि बच्चे को उसकी बहन का बोनमैरो ट्रांसप्लांट किया गया है।
ट्रॉमा सेंटर परिसर स्थित बीएमटी में अब तक 35 बच्चों का ट्रांसप्लांट हो चुका है। प्रो. विनीता गुप्ता ने बताया कि जिस बच्चे का ट्रांसप्लांट किया गया है, उसे बार-बार रक्त और प्लेटलेट्स चढ़ाने की आवश्यकता पड़ रही थी। सीवियर एप्लास्टिक एनीमिया एक दुर्लभ और गंभीर स्थिति है।
इसमें शरीर की अस्थिमज्जा (बोन मैरो) रक्त कोशिकाओं का निर्माण करना बंद कर देती है। इस स्थिति का एकमात्र प्रभावी उपचार बोनमैरो ट्रांसप्लांट है। इस सर्जरी में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. प्रियंका अग्रवाल, रेडियोलॉजी से डॉ. ईशान कुमार आदि का सहयोग रहा। प्रो. विनीता ने बताया कि बहुत जल्द ही थैलेसीमिया ग्रसित बच्चों का भी ट्रांसप्लांट बीएचयू में शुरू होगा।
पोर्टल पर खरीद-बिक्री के लिए हुई कार्यशाला
ई-मार्केट प्लेस (जेम ) पर एमएसएमई विक्रेताओं के पंजीकरण के लिए मंगलवार को मंडल स्तरीय कार्यशाला कराई गई। उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन और उद्यमिता विकास केंद्र लहरतारा में आयोजित कार्यशाला की अध्यक्षता अपर आयुक्त उद्योग उमेश कुमार सिंह ने की। उन्होंने उद्यमियों से जेम पोर्टल पर ऑनबोर्डिंग करने की बात कही। इसका फायदा भी बताया।
कहा कि इससे सरकारी खरीद में प्रतिस्पर्धा और पारदर्शिता को बढ़ावा मिलेगा। जेम टीम ने पंजीकरण की प्रकिया, कई क्रय मॉडल, प्रोडक्ट अपलोडिंग, बिडिंग प्रक्रिया आदि की जानकारी दी। वाराणसी, जौनपुर ,चंदौली और गाजीपुर के 65 एमएसएमई विक्रेताओं ने इसमें हिस्सेदारी कर जानकारियां ली। 30 से ज्यादा दुकानदारों ने जेम पोर्टल पर पंजीकरण किया। जेम पोर्टल के ट्रेनर निखिल राय ने प्रोजेक्टर की मदद से आवेदन करने की जानकारी दी।
टीईटी की अनिवार्यता का किया विरोध
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व ने मंगलवार को कचहरी स्थित शास्त्री घाट पर शिक्षकों ने नियुक्त शिक्षकों के टीईटी पास करने की अनिवार्यता के फैसले का विरोध किया। शिक्षकों का कहना है कि इस फैसले से अध्यापकों में असुरक्षा की भावना पैदा हो गई है। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और शिक्षामंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। मांग की कि नियुक्त शिक्षकों की सेवा और पदोन्नति के लिए टीईटी की अनिवार्यता के फैसले को वापस लिया जाए। प्रतिनिधिमंडल में जिला संयोजक कैलाशनाथ यादव, प्रमोद मिश्रा, संतोष सिंह, वीरेंद्र प्रताप सिंह, जितेंद्र पांडेय, उमाकांत शर्मा, सनत सिंह आदि माैजूद रहे।
वर-वधू को उपहार में मिलेंगे ब्रांडेड सामान
सरकार अब मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में वर-वधू को उपहार में ब्रांडेड सामान देगी। अब इस योजना के तहत विवाह समारोह में वर-वधू को दिए जाने वाले उपहार उच्च गुणवत्ता वाले होंगे। विवाह योग्य वर-वधू ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। समाज कल्याण अधिकारी गिरीश चंद्र दूबे ने बताया कि अब उपहारों की आपूर्ति के लिए केवल प्रमाणित ब्रांडेड फर्मों को ही अनुबंध दिया जाएगा।
गुणवत्ता जांच के लिए विभागीय अधिकारी और स्वतंत्र पर्यवेक्षक तैनात किए जाएंगे। समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक जोड़े पर करीब एक लाख खर्च किए जाएंगे। इसमें 60 हजार कन्या के बैंक खाते में हस्तांतरित किए जाएंगे। 25 हजार विवाह सामग्री पर खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा 15 हजार रुपये आयोजन में खर्च किए जाएंगे।
23 को लहरतारा पहुंचेगी कबीर दर्शन यात्रा
सतगुरु कबीर वार्षिक सत्संग समारोह और दर्शन यात्रा के उपलक्ष्य में प्राकट्य धाम लहरतारा में साखी ग्रंथ अखंड पाठ, भंडारा व सत्संग कार्यक्रम होगा। सत्य प्रचार सेवा समिति के मीडिया प्रभारी उमेश सतसाहेब ने बताया कि संत इंद्रमणी साहेब के सेवक संत सुरेंद्र दास 23 सितंबर को हरियाणा के झज्जर से सत्संगी भाई-बहनों के साथ काशी पहुंचेंगे।
कबीरपंथी कबीर चौरा धाम, दशाश्वमेध घाट, पंचगंगा घाट, हरिश्चंद्र घाट पर दर्शन करेंगे। 24 को सतगुरु कबीर साखी ग्रंथ अखंड पाठ शुरू होगा। 25 को सुबह पांच बजे भोग लगेगा। भंडारे के साथ ही सत्संग कार्यक्रम होगा। शाम को सतगुरु कबीर समाधि स्थल मगहर के लिए रवाना होंगे।
दुसरि रति मम कथा प्रसंगा...
भगवान श्रीराम बड़े कृपालु हैं। वे शबरी की अनन्य भक्ति देखकर उसे नवधा भक्ति का ज्ञान देते हैं। आज गोस्वामी तुलसीदास की पावन चौपाई प्रथम भगति संतन्ह कर संगा, दुसरि रति मम कथा प्रसंगा... पर गहन प्रकाश डालने की जरूरत है। ये बातें झांसी से आए कथा वाचक बालव्यास पं. शशिशेखर महाराज ने कहीं। वह दुर्गाकुंड स्थित अंध विद्यालय में मंगलवार को श्रीराम कथा में नवधा भक्ति का प्रसंग सुना रहे थे।
बालव्यास ने कहा कि संतों की संगति जीवन का पहला और सबसे बड़ा सौभाग्य है। प्रारंभ में व्यासपीठ का पूजन कृष्ण कुमार जालान व अखिलेश खेमका ने किया। श्याम सुंदर प्रसाद, नागर प्रसाद, यदुराज कानोड़िया, विजय मिश्र, नीरज दुबे माैजूद थे।
धर्मेंद्र त्रिपाठी फिर बने राजभाषा समिति के सदस्य
समाजसेवी धर्मेंद्र त्रिपाठी को वस्त्र मंत्रालय में राजभाषा समिति का दोबारा सदस्य बनाया गया है। कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने उन्हें पुन: ये जिम्मेदारी दी। यह सदस्यता उन्हें हिंदी क्षेत्र में योगदान और अन्य सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए मिली है। धर्मेंद्र त्रिपाठी को तीन साल पूर्व भी तत्कालीन कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल ने सदस्य नामित किया था। धर्मेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि समाज में हिंदी और राजभाषा को अधिक से अधिक जनमानस तक पहुंचाने का प्रयास निरंतर करूंगा।
गोसाईपुर में विश्वकर्मा मंदिर का हुआ सुंदरीकरण
गांव गोसाईपुर मोहांव स्थित प्राचीन विश्वकर्मा मंदिर का सुंदरीकरण कार्य और पर्यटन विभाग की ओर से बने तीन कमरों की मरम्मत के कार्य का लोकार्पण मंगलवार को किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा और अजगरा विधायक टी राम ने संयुक्त रूप से लोकार्पण किया। इस परियोजना पर कुल 89.39 लाख की लागत आई है। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख विनोद उपाध्याय भी मौजूद रहे।
स्ट्रीट फूड वेंडर्स का प्रशिक्षण आज से
काशी को विश्व स्तरीय पर्यटन केंद्र बनाए जाने के लिए स्ट्रीट फूड वेेंडर्स को खाद्य सुरक्षा संबंधी फाॅस्टेक प्रशिक्षण दिया जाएगा। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग के सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय कौशलेंद्र शर्मा ने बताया कि 18 स्थानों पर 17 से 26 सितंबर तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। शुभारंभ सारनाथ में मुख्य अतिथि राज्यमंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु करेंगे। 18 सितंबर को बाबा कालभैरव मंदिर के पास प्रशिक्षण कार्यक्रम होगा।
कर्दम ऋषि ने 10 हजार वर्षों तक की तपस्या
ब्रह्माजी के पुत्र ऋषि कर्दम ने सृष्टिवृद्धि के लिए सरस्वती नदी के तट पर दस हजार वर्षों तक कठोर तपस्या की। उनकी तपस्या से प्रसन्न होकर भगवान विष्णु प्रकट होते हैं और उन्हें वरदान देते हैं कि उनका मनु की पुत्री देवहूति से विवाह होगा। भगवान विष्णु ऋषि को यह भी वचन देते हैं कि वह स्वयं उनके पुत्र के रूप में जन्म लेंगे। ये बातें आचार्य वेंकटेश मिश्र ने मंगलवार को बीएचयू के मालवीय भवन में भागवत कथा के दौरान कहीं। उन्होंने बताया कि पुत्र कपिल के जन्म के बाद कर्दम ऋषि अपनी शर्त के अनुसार संन्यास लेकर तपस्या के लिए वन चले जाते हैं।
समाज के सकारात्मक भावों को दर्शाया
अश्विन नाट्य महोत्सव के तीसरे दिन मंगलवार को नागरी नाटक मंडली में बिखरे किस्से नाटक की सशक्त प्रस्तुति हुई। कलाकारों ने नाटक के जरिये समाज में एक सकारात्मक विमर्श के भावों को दर्शाया। इस नाटक में छह छोटी-बड़ी कहानियों के संग्रह शामिल थे। रोहिताश जायसवाल के नाट्य रूपांतर और निर्देशन में नाटक के प्रमुख पात्रों व नेपथ्य में राघव राम, अनुराग दूबे, सत्यम चौरसिया, रोहिता, तौकीर आदि शामिल रहे।
नैनो यूरिया से करें खेती, पर्यावरण को फायदा
सेवापुरी विकासखंड के देईपुर स्थित बी पैक्स पर मंगलवार को खंड स्तरीय किसान सभा हुई। किसानों को कम लागत पर अधिक उपज के लिए नई तकनीकी, सही उर्वरक और बीज की जानकारी दी गई।इफ्को के क्षेत्रीय प्रबंधक डॉ. विवेक दीक्षित ने कहा कि किसान नैनो यूरिया और नैनो डीएपी पर आधारित खेती करें तो फसल के साथ ही पर्यावरण के अनुकूल रहेगा।
इससे ग्रीन हाउस गैस का उत्सर्जन कम होगा और हवा व पानी की गुणवत्ता में सुधार होगा। समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, सचिव त्रिभुवन दुबे, राहुल कुमार सिंह, उपेंद्र यादव, धवल कुमार सिंह, शशांक सिंह, बृजेश मिश्रा, सूर्यबली पटेल, विकास मौर्य आदि रहे।
रामनगर किले में 500 साल पुराने हस्तलिखित गुरु ग्रंथ साहिब की हुई पूजा, संगत ने की अरदास
गुरु नानक देव के ज्योत पर्व पर मंगलवार को रामनगर किले में हस्तलिखित गुरु ग्रंथ की पूजा की गई। आज के दिन ही गुरुनानक देव ने चोला छोड़ा था। इस अवसर पर काशीराज परिवार के अनंत नारायण सिंह के आमंत्रण पर हर साल की तरह ही रामनगर की सिख साध संगत ने किले में पहुंचकर अरदास की।
खास यह है कि रामनगर किले में 500 साल से भी ज्यादा पुराना और दुर्लभ हस्त लिखित गुरु ग्रंथ है। इस पर्व पर इसी दुर्लभ ग्रंथ की पूजा की जाती है। किले के दरबार हाॅल के बगल में स्थित भवन में अनंत नारायण सिंह की उपस्थिति में रामनगर के सिख समाज की ओर से आयोजन किया गया। ज्ञानी बलबीर सिंह के शबद कीर्तन से कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
भक्तिपूर्ण माहौल में लगभग डेढ़ घंटे चले कार्यक्रम में सिख समाज की ओर से अनंत नारायण सिंह को सरोपा भेंट किया गया। किले की ओर से प्रसाद के रूप में हलवा वितरित किया गया। इस मौके पर मनजीत सिंह, गुरविंदर सिंह, रविंद्र सिंह लड्डू, जसबीर सिंह, अमोलक सिंह,रछपाल सिंह, हैप्पी सिंह आदि उपस्थित रहे।
पेंटिंग-स्केचिंग प्रतियोगिता का आज आएगा परिणाम
काशी सांसद स्केचिंग, पेंटिंग और फोटोग्राफी प्रतियोगिता का शुभारंभ मंगलवार दोपहर संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम के इंडोर हॉल में हुआ। इसमें कक्षा 1 से 5 कक्षा 6 से आठ कक्षा 9 से 12 एवं सामान्य आयु वर्ग में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। परिणाम बुधवार को घोषित होगा। निर्णायक प्रो. हीरालाल प्रजापति, अनिल विश्वकर्मा, मनीष खत्री रहे। प्रतियोगिता में जिला विद्यालय निरीक्षक भोलेंद्र प्रताप सिंह मौजूद रहे।