PM Modi Birthday: काशी में द्वादश ज्योतिर्लिंग, 48 शक्तिपीठ पर अनुष्ठान, कटेगा 75 किलो के लड्डू का केक
Varanasi News: बाबा विश्वनाथ का समस्त जल के साथ ही औषधियों से जलाभिषेक के साथ ही कमल दल से सहस्त्रार्चन किया जाएगा। इस तरह का अनुष्ठान काशी में पहली बार किया जा रहा है।

विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर पहली बार द्वादश ज्योतिर्लिंग और 48 शक्तिपीठों पर एक साथ सहस्त्रार्चन और अभिषेक होगा। काशी विश्वनाथ मंदिर में पहली बार प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर गंगा, गोमती, नर्मदा, त्रिवेणी के साथ ही 21 कूपों के जल से अभिषेक और कमल के फूलों से सहस्त्रार्चन कराया जाएगा।

काशी विद्वत परिषद के मार्गदर्शन में अखिल भारतीय संत समिति की ओर से प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर अनुष्ठान होंगे। इसमें एक साथ देश के द्वादश ज्योतिर्लिंग और 48 शक्तिपीठ पर मंगलवार को अनुष्ठान होंगे।
काशी विद्वत परिषद के महामंत्री प्रो. रामनारायण द्विवेदी ने बताया कि प्रधानमंत्री की दीर्घायु, अगले 10 साल तक देश का नेतृत्व करने, राष्ट्र को परम वैभव, राष्ट्रीय चेतना के जागरण और विश्वगुरु बनने के संकल्प के साथ अनुष्ठान किया जाएगा। अभिषेक के लिए काशी के सभी 21 कूपों और कुंडों का जल मंगवाया गया है। भागीरथी, संगम, हरिद्वार, नर्मदा और त्र्यंबक से गोमती का जल लेकर संत काशी पहुंच रहे हैं।
विशेष गंगा आरती और देवालयों में पूजन
बुधवार की शाम 5:45 बजे नमो घाट पर विशेष गंगा आरती होगी। दशाश्वमेध घाट पर भी विशेष गंगा आरती होगी। इसके अलावा महानगर के 13 प्रमुख देवालयों महावीर मंदिर अर्दली बाजार, सारंगनाथ मंदिर, शास्त्री घाट हनुमान मंदिर, शैलपुत्री मंदिर पुराना पुल, स्वामीनारायण मंदिर, धर्म संघ, कृतिवासेश्वर मंदिर, मल्लिकार्जुन मंदिर, लोलाकेश्वर महादेव मंदिर, बटुक भैरव मंदिर, रामजानकी मंदिर, चंडिका मंदिर (कैंटोनमेंट) आदि में पूजन और आरती का कार्यक्रम होगा।
पीएम के जन्मदिन पर आज कटेगा 75 किलो के लड्डू का केक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर बुधवार को पीएम के जनसंपर्क कार्यालय में शाम पांच बजे 75 किलो लड्डू का केक काटा जाएगा। इसी दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल विरासत और विकास का संगम की उपलब्धियों पर आधारित पुस्तिका का विमोचन भी किया जाएगा।
महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन कर रही है। इसके तहत बुधवार को ईएसआईसी हॉस्पिटल पांडेयपुर में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन होगा। मुख्य अतिथि राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल होंगे। शिवप्रसाद गुप्त अस्पताल, कबीरचौरा में आयोजित शिविर के मुख्य अतिथि डॉ. नीलकंठ तिवारी होंगे। आईएमए लहुराबीर में आयोजित शिविर के मुख्य अतिथि कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव होंगे।
मानसिक चिकित्सालय व दीनदयाल हॉस्पिटल में राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल फल वितरित करेंगे। काशी अनाथालय में प्रेम कपूर और वृद्धा आश्रम दुर्गाकुंड में राम गोपाल मोहले और पूर्व एमएलसी अशोक धवन फल वितरित करेंगे। कबीरचौरा अस्पताल में मेयर अशोक कुमार तिवारी और रवि त्रिवेदी के नेतृत्व में वितरण होगा। भदऊ चुंगी स्थित कुष्ठ आश्रम में विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी फल वितरित करेंगे।