सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Cabinet minister reached trauma center to know condition of history sheeter injured bullet in varanasi

UP: गोली से घायल हिस्ट्रीशीटर का हाल जानने अस्पताल पहुंचे मंत्री, बोले- ऐसी घटना CM बर्दाश्त नहीं करते

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: अमन विश्वकर्मा Updated Sat, 13 Sep 2025 05:51 AM IST
विज्ञापन
सार

घायल हिस्ट्रीशीटर ट्राॅमा सेंटर में भर्ती है। कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने उसका हाल जाना। गोली चलाने वाले सभी आरोपी एक ही गांव के हैं। पुलिस टीम उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।

Cabinet minister reached trauma center to know condition of history sheeter injured bullet in varanasi
ट्राॅमा सेंटर में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Varanasi News: चौबेपुर थाना क्षेत्र के बभनपुरा गांव में गुरुवार की देर रात गोली से घायल हिस्ट्रीशीटर गौरव सिंह उर्फ मोनू (39) को देखने शुक्रवार की शाम चार बजे यूपी के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर बीएचयू के ट्राॅमा सेंटर पहुंचे। उन्होंने डॉक्टरों से हिस्ट्रीशीटर के इलाज, स्वास्थ्य की जानकारी ली। साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को निर्देश दिए। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि ऐसी घटना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कतई बर्दाश्त नहीं करते हैं।

loader
Trending Videos


दूसरी तरफ, पुलिस ने घायल हिस्ट्रीशीटर के पिता की तहरीर के आधार पर पांच आरोपियों वीरेंद्र सिंह, अंकित सिंह, अभिषेक सिंह, निखिल सिंह और नीरज यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सभी आरोपी बभनपुरा के ही हैं। पुलिस ने दो टीमें गठित करके आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी है।

विज्ञापन
विज्ञापन

जाना हाल

हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ हत्या के प्रयास, मारपीट, ऑर्म्स एक्ट सहित 11 मुकदमे दर्ज हैं। उसे गुरुवार की देर रात गोली मारी गई थी। गंभीर हालत में उसे बीएचयू के ट्राॅमा सेंटर में भर्ती कराया गया था। शुक्रवार को ट्रॉमा सेंटर पहुंच कर कैबिनेट मंत्री ने उसके परिजनों से बात की। 

उन्होंने पुलिस अधिकारियों से हमलावरों को जल्द गिरफ्तार करने को कहा। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जन्माष्टमी के दिन भी गौरव पर हमला हुआ था। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई नहीं की इसलिए दोबारा वारदात हुई। पूरे मामले की जांच कराई जाएगी। अगर पुलिस की गलती मिली तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी।

हिस्ट्रीशीटर पर हमला हुआ है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। दो टीमें गठित की गई हैं। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। - विजय प्रताप सिंह, एसीपी सारनाथ

हिस्ट्रीशीटर के पिता ने बताया कि फोन कर तिराहे पर बुलाया, कर दी फायरिंग
गौरव के पिता सत्य प्रकाश सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गुरुवार की रात करीब 9:35 बजे फोन करके गौरव को घर से बाहर बुलाया गया। वह बभनपुरा तिराहे पर पहुंचा था तभी गांव के ही वीरेंद्र सिंह, अंकित सिंह, अभिषेक सिंह, निखिल सिंह और नीरज यादव ने एक राय होकर उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगने से वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। आनन-फानन में उसे मलदहिया स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।

गौरव के पिता ने पुलिस को बताया कि वह बभनपुरा में जिम चलाता है पिछली जन्माष्टमी पर भी आरोपियों ने उसे गोली मारने का प्रयास किया था। इसकी शिकायत आईजीआरएस के जरिये पुलिस से की गई थी। इसके बावजूद कार्रवाई नहीं हुई थी। इससे आरोपियों का मनोबल बढ़ गया।

एसीपी ने की थाने में बैठक, बोले- घायल और हमलावर एक दूसरे को जानते हैं
इस मामले में एसीपी सारनाथ विजय प्रताप सिंह ने चौबेपुर थाने में शुक्रवार की देर शाम बैठक की। उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार वर्मा के नेतृत्व में दो टीमें गठित कर दीं। टीम को चांदपुर, चिरईगांव, जाल्हूपुर चौकी प्रभारी को भी रखा गया है। 

आरोपी घर से भागे हैं। एसीपी सारनाथ ने बताया कि घायल गौरव सिंह का इलाज ट्राॅमा सेंटर में चल रहा है। हालत में सुधार है। गौरव के खिलाफ चौबेपुर थाने में 11 मुकदमे दर्ज हैं। घायल व हमलावर पक्ष एक दूसरे को जानते हैं। एक साथ उठना-बैठना होता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed