{"_id":"67f567443ecda2d09003bc7e","slug":"case-of-stealing-copper-wire-from-a-parked-railway-engine-2025-04-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Varanasi News: खड़े रेलवे के इंजन से तांबे के तार चोरी करने का मामला, पुलिस तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Varanasi News: खड़े रेलवे के इंजन से तांबे के तार चोरी करने का मामला, पुलिस तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी
Published by: नितीश कुमार पांडेय
Updated Tue, 08 Apr 2025 11:43 PM IST
सार
रेलवे इंजन से तांबे के तार चोरी करने के आरोप में रेलवे पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया और न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
विज्ञापन
विस्तार
व्यास नगर क्रासिंग के पास खड़े रेलवे के इंजन से तांबे के तार चोरी करने के मामले में तीन आरोपियों को रेलवे पुलिस फोर्स ने गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों को व्यास नगर आरपीएफ ने रेलवे मजिस्ट्रेट महेंद्र कुमार पांडेय की कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में लेकर जेल भेज दिया।
Trending Videos
एक आरोपी ने चोरी की नीयत से जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन पर एक सप्ताह पहले काशी स्टेशन के पास पत्थर भी मारा था। प्रकरण के अनुसार गत 21 मार्च की रात व्यास नगर रेलवे स्टेशन पर फाटक के नजदीक खड़े एक इंजन के अंदर लगे हुई केबल को काट कर चोर चुरा ले गए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस मामले अज्ञात बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर रेलवे पुलिस फोर्स उनकी तलाश की रही थी। इसी क्रम में सात अप्रैल को बाबाराम हाल्ट से सूजाबद रामनगर निवासी इरफान उर्फ कल्लू पकड़ा गया। हरफान की मदद से निजामुद्दीन और अब्दुल भी पकड़ा गया। पुलिस ने अनुसार चोरी के तांबे की कीमत लाखों में है। कल्लू पर चोरी की नीयत से जम्मूतवी ट्रेन पर पत्थर भी मारने का आरोप है।