{"_id":"6822cf17c61aabf44401d706","slug":"cm-yogi-adityanath-said-increase-vigilance-after-operation-sindoor-in-varanasi-2025-05-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"काशी में बोले सीएम योगी: ऑपरेशन सिंदूर के बाद बढ़ाएं सतर्कता, अर्बन नक्सल व उनसे जुड़े संगठनों की करें निगरानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
काशी में बोले सीएम योगी: ऑपरेशन सिंदूर के बाद बढ़ाएं सतर्कता, अर्बन नक्सल व उनसे जुड़े संगठनों की करें निगरानी
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Tue, 13 May 2025 10:18 AM IST
विज्ञापन
सार
Varanasi News: वाराणसी में सीएम योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा के दौरान कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद सतर्कता बढ़ाएं। साथ ही उन्होंने जिले में चल रही विकास परियोजनाओं के साथ ही कानून व्यवस्था की समीक्षा भी की।

समीक्षा बैठक करते सीएम योगी आदित्यनाथ
- फोटो : अमर उजाला

विस्तार
दो दिवसीय काशी दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद जिले में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था पर विशेष ध्यान दें। अर्बन नक्सल और उनसे जुड़े संगठनों पर सतर्कता के साथ निगरानी रखें और कड़ी कार्रवाई करें।
विज्ञापन
Trending Videos
मुख्यमंत्री ने सोमवार को सर्किट हाउस में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। जिले में चल रही विकास परियोजनाओं के साथ ही कानून व्यवस्था की समीक्षा भी की। मुख्यमंत्री ने कहा कि वाराणसी जोन के सीमावर्ती जिलों में पशु तस्करी, खनन आदि गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई करें। गो-तस्करों और उनके संपर्क सूत्रों पर कार्रवाई और तेज होनी चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसे भी पढ़ें; तस्वीरें: काशी दौरे पर सीएम योगी, विश्वनाथ धाम में लगाई हाजिरी, बाबा कालभैरव का पूजन कर बच्चों को दिया चॉकलेट
विकास परियोजनाओं को समय से पूरा कराएं। गुणवत्ता में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि पीड़ित व्यक्तियों को तत्काल न्याय मिले, यह सुनिश्चित हो। अधिकारी रोज जनसुनवाई करें और लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता पर स्माधान करें।
इसे भी पढ़ें; Varanasi News: पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, लुटेरे के पैर में लगी गोली; एक गिरफ्तार, दूसरा फरार
जन्म-मृत्यु आदि प्रमाण पत्रों के लिए किसी को अनावश्यक रूप से भटकना न पड़े। निर्धारित अवधि में इसका निस्तारण सुनिश्चित कराएं। लूट, चेन स्नेचिंग आदि की घटनाओं पर पुलिस सख्ती से रोक लगाए। विकास परियोजनाओं की नियमित समीक्षा करें। नामित नोडल अधिकारियों से कार्य की प्रगति एवं गुणवत्ता की मॉनिटरिंग सुनिश्चित कराएं।