सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Cosmetics market on Karva Chauth shopping is happening fiercely One and a half crore business in one day

करवा चौथ पर कॉस्मेटिक बाजार चमका: एक दिन में डेढ़ करोड़ का कारोबार, 6 करोड़ तक जा सकता है आंकड़ा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी Published by: किरन रौतेला Updated Wed, 12 Oct 2022 03:12 PM IST
सार

करवाचौथ में बस कुछ ही घंटे बचे हैं। ऐसे में महिलाएं दिल खोलकर की खरीददारी कर रही हैं। कॉस्मेटिक्स की दुकानों पर ग्राहकों की संख्या बढ़ गई है। 

विज्ञापन
Cosmetics market on Karva Chauth shopping is happening fiercely One and a half crore business in one day
karwa chauth 2021 : करवा चौथ के मद्देनजर बाजारों में तेजी से बढ़ रही है भीड़। - फोटो : प्रयागराज
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

करवाचौथ में एक दिन बाकी है, ऐसे में कास्मेटिक्स की दुकानों पर ग्राहकों की संख्या बढ़ गई है। मंगलवार को सभी प्रमुख बाजारों में छोटी दुकान से लेकर बड़े शोरूम खचाखच भरे रहे। नेल पॉलिश, लिपस्टिक, क्रीम की जमकर खरीदारी हुई। महानगर उद्योग व्यापार समिति के अध्यक्ष प्रेम मिश्रा ने बताया कि अकेले मंगलवार को करीब डेढ़ करोड़ की बिक्री हुई। कारोबारियों को आगे आने वाले त्योहारों तक छह करोड़ रुपये के कारोबार की उम्मीद है। करवाचौथ के साथ सहालग और दीपावली के ग्राहक भी आ रहे हैं। हथुआ मार्केट, लक्सा, गोदौलिया, गुरुबाग, भेलूपुर, लंका, अर्दली बाजार, चेतगंज में शाम तक भीड़ रहती है। 
Trending Videos

Cosmetics market on Karva Chauth shopping is happening fiercely One and a half crore business in one day
karwa chauth 2022: - फोटो : अमर उजाला
करवाचौथ पर धूम मचा रहे खास आइटम 
करवाचौथ और दीपोत्सव पर इस बार सभी कंपनियों ने वॉटर प्रूफ सिंदूर मार्केट में उतारा है। इसकी कीमत 250 से 800 रुपये है। यह सिंदूर पसीना आने पर बहकर चेहरे पर नहीं आता। कंपनियों ने मनमोहक लिपस्टिक भी बाजार में उतारा है। इसकी कीमत 500 से लेकर करीब दो हजार रुपये है। खाना और आइसक्रीम खाने के बाद भी इसकी चमक बरकरार रहती है। आंखों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए खास काजल भी बाजार में आया है। इसे लगाने के बाद यदि आंखों से पानी बहता है तो वह फैलेगा नहीं।

इस बार अच्छे कारोबार की उम्मीद
कारोबारी रईस ने बताया कि डिजाइनर चूड़ियों का भी स्टॉक इस बार आया है। यह महिलाओं को बहुत पसंद आ रही है। कारोबारी मनीष ने बताया कि करवाचौथ और दीपावली के चलते कास्मेटिक दुकानों में रौनक बढ़ी है। उम्मीद है दीपावली तक कारोबार बढ़ेगा। सहालग को लेक र भी महिलाएं व युवतियों ने खरीदारी शुरू कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed