काशी पहुंचे डिप्टी CM बृजेश पाठक : विश्वनाथ धाम में किया पूजन, BJP कार्यकर्ताओं ने की अगवानी
Varanasi News : बाबतपुर एयरपोर्ट पर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक का भव्य स्वागत किया गया। वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ वे सीधे बाबा विश्वनाथ के धाम में पहुंचे। यहां विधि-विधान से पूजन-अर्चन किया गया। बृजेश पाठक दो दिवसीय दाैरे पर हैं।

विस्तार
वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बुधवार को इंडिगो दिल्ली के विमान से अपराह्न 3:30 बजे उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक अपने दो दिवसीय दौरे पर एयरपोर्ट पर पहुंचे। यहां से वे सीधे बाबा विश्वनाथ के मंदिर में पहुंचे और विधि-विधान से पूजन-अर्चन किया।

इसके पहले टर्मिनल भवन में पहुंचते ही उपमुख्यमंत्री का चंद्रप्रकाश उर्फ गुड्डू महाराज की अगुवाई में गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया गया। एयरपोर्ट से उपमुख्यमंत्री सीधे काशी विश्वनाथ दर्शन-पूजन के लिए रवाना हो गये।
गुरुवार को एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने के बाद वापस एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे, यहां से अपने गंतव्य को रवाना होंगे। इस दौरान एयरपोर्ट पर मुख्य रूप से पिंडरा विधायक डॉ. अवधेश सिंह, अमित चौबे, दुर्गेश सिंह, शैलेश पांडेय सहित पार्टी के अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बुधवार को कैंट स्थित होटल क्लार्क्स में पूर्वांचल के प्रमुख शिक्षाविद, कारोबारी, अस्पताल मालिक और डाॅक्टरों को सम्मानित किया। डिप्टी सीएम ने कहा कि आप सभी आने वाली पीढि़यों के लिए प्रेरणास्रोत हैं।
उन्होंने पूर्वांचल की शान सम्मान 2024 से सम्मानित प्रमुख लोगों को महाकुंभ में प्रयागराज आने का न्योता भी दिया। उपमुख्यमंत्री ने अमर उजाला के पूर्वांचल रत्न सम्मान समारोह में बताैर मुख्य अतिथि हिस्सा लिया। साथ ही डिप्टी सीएम और डैडीज इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक डॉ. विनय प्रकाश तिवारी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इन्हें मिला सम्मान
- डैडीज इंटरनेशनल स्कूल चंदौली के निदेशक डॉ. विनय प्रकाश तिवारी
- ट्राइडेंट व्हीकल्स प्रा. लि. रॉबर्ट्सगंज के एमडी रणविजय सिंह
- ओलंपस गेस्ट्रो लिवर सेंटर आजमगढ़ के डॉ. राजेंद्र कांकरवाल
- सेंट्रल एकेडमी पब्लिक स्कूल आजमगढ़ के संस्थापक डॉ. राजीव श्रीवास्तव
- काशी गोमती ग्रुप आजमगढ़ के चेयरमैन रवि प्रकाश तिवारी
- एसपी हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. एके गुप्ता
- आरके मिशन स्कूल बलिया के प्रबंध निदेशक हर्ष श्रीवास्तव
- सनबीम स्कूल बलिया के निदेशक डॉ. कुंवर अरुण सिंह
- राधाकृष्ण एकेडमी बलिया के निदेशक आदित्य नारायण मिश्रा
- वुडबर्ड पब्लिक स्कूल भदोही के निदेशक पुनीत मेहरा
- इलेक्ट्रोराइड भदोही के निदेशक अमित पांडेय
- सनबीम स्कूल भदोही के निदेशक अभिषेक बरनवाल
- संतोष मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड सर्जिकल सेंटर पड़ाव के निदेशक डॉ. जीडी गुप्ता
- जेएस पब्लिक स्कूल चंदौली के प्रबंधक रजनीश सिंह
- ई-अन्नदाता वेलफेयर एंड डेवलपमेंट इंडिया लि. गाजीपुर की निदेशक पूजा राय
- सेंट्रल पब्लिक स्कूल जमानियां की प्रबंधक रेशु जालान
- शारदा नारायण हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. संजय सिंह
- डॉ. सरला सराफ पब्लिक स्कूल मिर्जापुर के संस्थापक दिनेश चंद्र सराफ
- अपराजिता ऑटोमोबाइल सोनभद्र के एमडी इंजीनियर प्रतीक सिंह
- कृषक एंड आर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन सरोज सिंह
- प्रमोदजी महिला पीजी कॉलेज सोनभद्र की प्राचार्य डॉ. मनोरमा मिश्रा
- विश्वनाथ इंटरप्राइजेज रॉबर्ट्सगंज के चेयरमैन प्रकाश गिरी
- आजमगढ़ के एसके सत्येन, गोल्ड प्रा. लि. के प्रोपराइटर आशीष अग्रवाल
- मोनालिसा फैशन वर्ल्ड बलिया की प्रोपराइटर उर्वशी।