{"_id":"690a5c42ff1f54bfb80b5031","slug":"dev-deepawali-today-seven-priests-will-perform-maha-aarti-at-assi-ghat-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"देव दीपावली आज : अस्सी घाट पर सात अर्चक करेंगे महाआरती, महिला क्रिकेट टीम को होगी समर्पित; योगी आज काशी में","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
देव दीपावली आज : अस्सी घाट पर सात अर्चक करेंगे महाआरती, महिला क्रिकेट टीम को होगी समर्पित; योगी आज काशी में
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Wed, 05 Nov 2025 05:43 AM IST
सार
अस्सी घाट पर गंगा सेवा समिति की ओर से होने वाली महाआरती भव्य होगी और यह आरती वर्ल्ड कप जीतने वाले भारतीय महिला क्रिकेट टीम को समर्पित होगी।
विज्ञापन
देव दीपावली 2025
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
देव दीपावली पर गंगा के घाट दीपों की रोशनी से नहाएंगे। अस्सी घाट पर गंगा सेवा समिति की ओर से होने वाली महाआरती भव्य होगी और यह आरती वर्ल्ड कप जीतने वाले भारतीय महिला क्रिकेट टीम को समर्पित होगी।
Trending Videos
अस्सी घाट पर एक लाख दीपक जलाए जाएंगे और इसमें पांच हजार गोबर के दीपक जलेंगे। स्कूली बच्चे 21 तरह की रंगोली बनाएंगे। श्रद्धालुओं पर पांच क्विंटल फूलों की बारिश की जाएगी। तीर्थ पुरोहित बलराम मिश्र ने बताया कि आरती में सात अर्चक (मुख्य पुजारी) सामूहिक रूप से भाग लेंगे। आरती की शुरुआत वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
दो दिवसीय दौरे पर आज काशी में होंगे योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर बुधवार काशी आएंगे। मुख्यमंत्री शाम करीब छह बजे नमो घाट पहुंचेंगे और देव दीपावली के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसके बाद श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर जाकर दर्शन करेंगे। बाबा कालभैरव के दर्शन भी करेंगे। छह नवंबर की सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन और उनके कार्यक्रम से जुड़ी तैयारियों का जायजा लेंगे।