{"_id":"690b0511f3830d540d0f5e24","slug":"trains-will-not-pass-through-platforms-6-to-8-of-banaras-station-for-three-days-in-varanasi-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"PM Modi Varanasi Visit: बनारस स्टेशन के छह से आठ नंबर प्लेटफॉर्म से तीन दिन नहीं गुजरेंगी ट्रेनें, ये है वजह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
PM Modi Varanasi Visit: बनारस स्टेशन के छह से आठ नंबर प्लेटफॉर्म से तीन दिन नहीं गुजरेंगी ट्रेनें, ये है वजह
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Wed, 05 Nov 2025 01:34 PM IST
सार
Varanasi News: वाराणसी में पीएम मोदी के आगमन को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर बनारस स्टेशन के छह से आठ नंबर प्लेटफॉर्म से तीन दिन ट्रेनें नहीं गुजरेंगी।
विज्ञापन
बरेका में इंजन को साफ करता कर्मी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बनारस रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म 6-7 और आठ से अब आठ नवंबर तक ट्रेनें नहीं गुजरेंगी। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा और अन्य कारणों का हवाला देते हुए ऐसा किया गया है। सामान्य दिनों में प्लेटफॉर्म नंबर आठ से ही नई दिल्ली जाने वाली शिवगंगा एक्सप्रेस, बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस जाती है, जिसे तत्काल प्रभाव से मंगलवार से ही प्लेटफॉर्म नंबर एक से रवाना किया गया।
Trending Videos
6-7 नंबर प्लेटफॉर्म से बुधवार से किसी भी ट्रेन का संचालन नहीं किया जाएगा। इन दोनों प्लेटफॉर्म से चलने वाली ट्रेनें अलग-अलग प्लेटफॉर्मों से चलाई जाएंगी। यह व्यवस्था 8 नवंबर तक लागू रहेगी। वहीं, बनारस रेलवे स्टेशन की जिस पटरी से वंदेभारत गुजरेगी उसे मंगलवार को चमकाया गया। पटरी की जाली और पाइप बदली गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसे भी पढ़ें; मिर्जापुर में दर्दनाक हादसा: कालका मेल की चपेट में आकर छह श्रद्धालुओं की मौत; सीएम व मंत्री ने जताया शोक
प्लेटफॉर्म नंबर 7-8 के अंदर और बाहर सर्कुलेटिंग एरिया तक सफाई हुई। प्लेटफॉर्म नंबर 8 पर कार्यक्रम के लिए मंच बनाया भी गया है। उधर, स्टेशन के बाहर जिस जगह पर मॉडल रेल इंजन लगाया गया है उसी के पास चार सेफ हाउस बनाए गए हैं। इसमें पीएम के प्रोटोकॉल के अनुसार सभी तरह की व्यवस्थाएं की गई हैं।