कोहरे ने रोकी रफ्तार: शारजाह से 7.2 घंटे की देरी से पहुंची फ्लाइट, महानगरी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें लेट
Varanasi News: कोहरे के चलते अब ट्रेनों की रफ्तार भी कम हो गई है। इसके साथ ही विमान भी देरी से पहुंच रहे हैं। शारजाह से वाराणसी आने वाला एयर इंडिया का विमान 7 घंटे 2 मिनट की देरी से पहुंचा। वहीं महानगरी एक्सप्रेस ट्रेन चार घंटे की देरी से आई। काशी विश्वनाथ भी तीन घंटे लेट आई।
विस्तार
कोहरे के कारण बृहस्पतिवार को भी विमानों का संचालन प्रभावित रहा। लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर 6 से अधिक विमान लेट हुए। शारजाह से वाराणसी आने वाला एयर इंडिया का विमान 7 घंटे 2 मिनट की देरी से वाराणसी पहुंचा। अकासा एयरलाइंस का विमान संख्या एकेजे 1421 बंगलूरू से वाराणसी अपने निर्धारित समय से 29 मिनट की देरी से सुबह 10.29 बजे बाबतपुर पहुंचा।
दिल्ली से वाराणसी आने वाली स्पाइस जेट का विमान संख्या एसजी 748 अपने निर्धारित समय से 1.23 घंटे की देरी से सुबह 11.48 बजे वाराणसी पहुंचा। बंगलूरू से वाराणसी आने वाली इंडिगो के विमान संख्या 6ई438 सुबह 11.45 बजे के निर्धारित समय की बजाय 1.46 घंटे की देरी से 13.31 बजे वाराणसी पहुंचा।
गाजियाबाद से वाराणसी आना वाला इंडिगो का विमान संख्या 6ई 2571 सुबह 11 बजे की जगह 21 मिनट की देरी से 11.21 बजे वाराणसी पहुंचा। दिल्ली से वाराणसी आने वाला एयर इंडिया का विमान एआई 1741 दोपहर 12 बजे की जगह 16 मिनट की देरी से 12.16 बजे वाराणसी पहुंचा। अधिकारियों के मुताबिक कुछ विमानों की बोर्डिंग ही लेट से हो रही है, इस कारण भी विमान देरी से पहुंच रहे हैं। इसका प्रमुख कारण कोहरा भी है।
महानगरी एक्सप्रेस चार घंटे की देरी से आई, काशी विश्वनाथ भी तीन घंटे लेट
कोहरे में ट्रेनों का संचालन सही तरीके से हो सके, इसके लिए रेल प्रशासन की ओर से ट्रेनों में फॉग डिवाइस सहित अन्य उपकरण लगाए गए हैं। इसके बाद भी ट्रेनों की रफ्तार धीमी हो गई है। स्थिति यह है कि दिल्ली, मुंबई से कई ट्रेनें देर से वाराणसी, बनारस स्टेशन पहुंच रही हैं। बृहस्पतिवार को नई दिल्ली से आने वाली 15128 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस सुबह 4.40 बजे की जगह 7.40 बजे यानी तीन घंटे की देरी से आई।
04090 आनंद विहार से पटना जाने वाली स्पेशल ट्रेन वाराणसी स्टेशन पर 3.10 बजे की जगह 1.40 मिनट की देरी से बृहस्पतिवार को भोर में 4.50 बजे पहुंची। उधर लोकमान्य तिलक टर्मिनस से आने वाली महानगरी एक्सप्रेस वाराणसी स्टेशन पर सुबह 3.35 बजे की जगह 4.20 मिनट की देरी से 7.55 बजे आई। 11061 एलटीटी जयनगर एक्सप्रेस लोकमान्य तिलक से चलकर वाराणसी स्टेशन पर 12.25 की जगह 1.50 बजे आई। 01051 एलटीटी बनारस स्पेशल रात 1.10 बजे की जगह तीन घंटे की देरी से बनारस स्टेशन पहुंची।